Recent posts

Acsole क्या है

Acsole एक ऐसी वेबसाइट है जोकि 2 भाषाओं में मौजूद है जोकि है हिंदी और अंग्रेजी भाषा जिसमें से Acsole के सभी इंग्लिश आर्टिकल होम पेज पर मौजूद हैं और हिंदी आर्टिकल acsole.com/hi/ में मौजूद हैं इच्छित व्यक्ति अपनी लैंग्वेज के कंटेंट को पढ़ सकता है उन्हें डाउनलोड कर सकता है और प्रिंट कर सकता है और साथ ही साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर भी कर सकता है, Acsole पर आर्टिकल लिखने के लिए एक टीम कार्य करती है।

Acsole पर उपयोगकर्ता क्या कर सकते हैं

 कोई भी एक इंटरनेट उपयोगकर्ता आसानी से Acsole पर आकर यहां मौजूद आर्टिकल को पढ़ सकता है उसे सेव कर सकता है और यदि किसी उपयोगकर्ता को Acsole पर मौजूद किसी भी कंटेंट से समस्या है या उस कंटेंट से उस व्यक्ति की समस्या हल नहीं होती है तो वह व्यक्ति कमेंट के माध्यम से भी पहुंच सकता है, Acsole पर सिर्फ लेखक के रूप में रजिस्टर्ड उपयोगकर्ता ही आर्टिकल लिख सकते हैं और यदि आप अपने किसी आर्टिकल को Acsole पर प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Acsole टीम से संपर्क करना होगा।

Acsole का मुद्रीकरण कैसे होता है

 क्योंकि आप Acsole पर किसी भी आर्टिकल को मुफ्त में पढ़ सकते हैं जिसके लिए आपको किसी भी तरह का पेमेंट नहीं देना है लेकिन Acsole को चलाने के लिए एक टीम कार्य करती है और सर्वर की जरूरत होती है जिसका पेमेंट अधिक होता है, क्योंकि Acsole सेल्फ फंडेड है और किसी भी उपयोगकर्ता से पेमेंट नहीं लेता है तो ऐसे में हम अपने कंटेंट के मुद्रीकरण के लिए विज्ञापन का इस्तेमाल करते हैं। और Acsole पर दिखाए जाने वाले किसी भी विज्ञापन पर Acsole की टीम का कंट्रोल नहीं होता है और उस विज्ञापन पर लागू होने वाले किसी भी नियम को Acsole नहीं मैनेज करता है क्योंकि Acsole पर जिस एडवरटाइजमेंट कंपनी का इस्तेमाल होता है वो adsense है और adsense द्वारा ही Acsole पर विज्ञापन चलाए जाते हैं जोकि आपको Acsole पर मौजूद आर्टिकल के बीच में या फिर आर्टिकल के शुरुआत या अंत में भी देखने को मिल सकते हैं।

Acsole पर कमेंट के नियम

 Acsole का कोई भी उपयोगकर्ता Acsole पर किसी भी आर्टिकल पर कमेंट कर सकता है जिसके लिए आपको किसी भी अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आपके पास एक ईमेल अकाउंट होना चाहिए आप किसी भी आर्टिकल के अंत में मौजूद कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल करके कमेंट कर सकते हैं कमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको अपना कमेंट लिखना होगा और नाम वाले बॉक्स में अपना नाम डालना होगा उसके बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना होगा, और यदि आपके पास वेबसाइट है तो आप अपनी वेबसाइट का एड्रेस भी डाल सकते हैं उसके बाद आप सबमिट कर सकते हैं। और यदि आप चाहते हैं कि Acsole पर कमेंट करने के लिए आपको बार-बार अपना नाम अपना ईमेल और अपनी वेबसाइट का एड्रेस ना डालना पड़े तो आप Acsole के कमेंट बॉक्स के नीचे मौजूद “Save my details for further comment” चेक बॉक्स पर निशान लगाएं और उसके बाद सबमिट करें। जिससे कि आपके मौजूदा ब्राउज़र से Acsole पर आपका डिटेल से हो जाएगा और जब आप पुनः कमेंट करने के लिए किसी भी Acsole के आर्टिकल पर जाएंगे तो कमेंट बॉक्स के नीचे आपका डिटेल ऑटोमेटिक दिखाई देने लगेगा बस आपको अपना कमेंट लिखना होगा और सबमिट कर देना होगा। लेकिन हम यह गारंटी नहीं देते हैं कि आपका कमेंट Acsole पर प्रकाशित होगा क्योंकि यदि आप कोई स्पैम कमेंट करते हैं तो आपका कमेंट disapprove कर दिया जाएगा।

Acsole Related posts

आपको Acsole के सभी कंटेंट के नीचे रिलेटेड पोस्ट का विकल्प मिल जाएगा जिसमें आपको कुछ कंटेंट देखने को मिलेंगे जो कि आपके द्वारा खोले गए कंटेंट के आधार पर दिखाई जाएंगे हो सकता है कि वह कंटेंट आपके लिए उपयोगी हों, उनमें से किसी भी कंटेंट को पढ़ने के लिए उस टाइटल पर क्लिक करें।

Acsole Search box

यदि Acsole पर आपको आपके इच्छित आर्टिकल नहीं मिलते हैं तो आप Acsole पर मौजूद सर्च बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें आपको वो कीवर्ड लिखना होगा जिससे रिलेटेड आर्टिकल को आप Acsole पर ढूंढ रहे और फिर सर्च बॉक्स के सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, यदि आप कोई लंबा कीवर्ड सर्च करते हैं तो हो सकता है कि Acsole पर आपको कोई भी सर्च रिजल्ट ना मिले, इस स्थिति में छोटे कीवर्ड को सर्च करके ट्राई करें।