ACP का full form – Assistant Commissioner of Police होता है जिसे हिंदी में सहायक पुलिस आयुक्त कहते हैं, ACP का पद police department में एक प्रतिष्ठित पद होता है इस पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति के कंधो पर 3 सितारे लगे होते है। ACP ka full form kya hai.
ACP kya hai, ACP ka full form kya hai
यदि आपको पुलिस विभाग में ACP के रूप में कार्य करना चाहते है तो इसके लिए आप दो तरीके से ACP बन सकते है यदि आप पुलिस विभाग में कार्य कर रहे है तो 10 15 वर्षो में promotion होकर बन सकते है
यदि आप किसी police विभाग में नहीं है तो उसके direct भर्ती के लिए आप किसी भी university से स्नातक पास हो इसके साथ ही आपकी उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और आपको uspc की तैयारी करनी होगी upsc में अच्छा रैंक लाने पर ही आपको ACP की पोस्ट मिलेगी और तब आप Assistant Commissioner of Police के रूप में कार्य कर सकते है।
इस लेख में आपने सीखा ACP kya hai और ACP full form in Hindi हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की ACP kya hai, ACP ka full form kya hai। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।