एंड्रॉयड मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें, Phone me aane wale ads ko kaise band kare

विभिन्न प्रकार की वेबसाइट पर विजिट करते हुए आपको ऐड की समस्या काफी ज्यादा हो सकती है, Android mobile me ad kaise band kare, क्योंकि ज्यादातर वेबसाइट तो एक निश्चित सीमा में ही ऐड का इस्तेमाल करते लेकिन बहुत सी वेबसाइट एडल्ट विज्ञापन या बहुत अधिक विज्ञापन दिखाते हैं जो कि अनुचित रहता है और आप चाहें तो उन ऐड को ब्लॉक कर सकते हैं लेकिन एंड्राइड में ऐड को ब्लॉक करने का कोई प्राइमरी तरीका नहीं है इसके लिए आपको कुछ तरीके ऐसे अपनाने होंगे जिनसे आप कुछ हद तक ऐड को ब्लॉक कर पाएंगे और एडल्ट विज्ञापनों से भी बिल्कुल बचे रहेंगे। Android me as kaise band kare।

नोट : एंड्राइड फोन में डिफ़ॉल्ट रूप से ऐसा कोई भी विकल्प नहीं दिया गया है जिससे कि आप डायरेक्ट पूरे सिस्टम में ऐड बंद कर सकें इसलिए आपको अपने इंटरनेट के इस्तेमाल करने की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव करना पड़ सकता है या एप्लीकेशन में बदलाव करना पड़ सकता है

Mobile me ad kaise band kare

यदि आप इंटरनेट पर कुछ भी देखना चाहते हैं या कोई वेबसाइट विजिट करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक ब्राउज़र की जरूरत पड़ती है और एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर पहले से इंस्टॉल रहता है और यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ब्राउज़र है और दूसरा है विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन यानी कि ऐप

तो आपको इन 2 जगहों पर यानी कि ब्राउज़र और एप्लीकेशन में ऐड बंद करना है लेकिन आप सिर्फ ब्राउज़र के ऐड को बंद कर सकते हैं किसी दूसरे एप्लीकेशन का ऐड नहीं बंद कर सकते हैं जैसे कि यूट्यूब, फेसबुक इत्यादि हां लेकिन उसके लिए आपके पास एक दूसरा ऑप्शन है जिससे कि आप बहुत ही आसानी से यूट्यूब, फेसबुक इत्यादि पर भी ऐड बंद कर पाएंगे

Android browser mobile me ad kaise band kare

हर कोई गूगल क्रोम ब्राउजर का ही इस्तेमाल करता है डेफिनेटली आप भी करते होंगे तो इस प्रक्रिया से अभी गूगल क्रोम ब्राउज़र में ऐड बंद करें

  • सबसे पहले अपना गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें और दाहिने तरफ तीन लाइन पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करें
  • पेज को नीचे खिसका कर साइट सेटिंग पर क्लिक करें
  • Pop-ups and redirects को ब्लॉक पर सेट कर दें और वापस आए Pop-ups and redirects के नीचे आपको ads पर क्लिक करें और यदि चालू है तो इसे भी ब्लॉक कर दें

गूगल क्रोम को जो भी ऐड लगेगा कि आपके लिए उचित नहीं है उन्हें वह ऑटोमेटिक ब्लॉक कर देगा लेकिन यह प्रक्रिया हंड्रेड परसेंट ऐड को ब्लॉक नहीं करेगी, यदि आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो डेफिनेटली आपको कुछ ना कुछ ऐड देखने पड़ सकते हैं लेकिन यदि आप चाहते हैं कि पूरी तरह से ऐड को ब्लॉक कर दे तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें

दूसरा ब्राउजर इस्तेमाल करें

आप अपने एंड्रॉयड फोन में गूगल क्रोम के बजाय एक दूसरा ब्राउज़र इनस्टॉल करें जो कि ऐड ब्लॉक करने की परमिशन देता हो, और इस बारे में हम सुझाव देंगे कि आप फायरफॉक्स ब्राउजर को अपने एंड्रॉयड फोन में इंस्टॉल कर ले क्योंकि इसमें हमें ऐड को ब्लॉक करने की फैसिलिटी मिलती है

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और मोज़िला फायरफॉक्स सर्च करें और इंस्टॉल कर लें, याद रहे कि आपको मोज़िला फायरफॉक्स फुल वर्जन का ही इंस्टॉल करना है यदि आप लाइट वर्जन का इनस्टॉल करते हैं तो उसमें भी आप ऐड को ब्लॉक नहीं कर पाएंगे
  • मोज़िला फायर फॉक्स अपने एंड्राइड मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद उसे खोलने और दाहिने साइड में आपको three डॉट मिलेगा उस पर क्लिक करें और add-ons पर क्लिक करें Android mobile me ad kaise block kare
  • इसके अंदर कई सारे एक्सटेंशंस दिखाई देंगे और आपको adguard adblocker एक्सटेंशन को अपने फायरफॉक्स ब्राउजर में इंस्टॉल कर लेना है बस पेज को नीचे स्क्रॉल करें और adguard adblock कर एक्सटेंशन के प्लस बटन पर क्लिक कर दें Android phone me ad kaise block kare
  • एक्सटेंशन इंस्टॉल हो जाए तो उस पर क्लिक करें और disabled बटन को इनेबल कर दें Android phone me ad kaise band kare
  • अब आप वापस चले जाएं अपने फायरफॉक्स ब्राउजर में और कुछ भी सर्च करें कुछ भी इस्तेमाल करें किसी भी वेबसाइट पर जाएं आपको कहीं भी ऐड देखने को नहीं मिलेंगे

यानी कि आपके एंड्रॉयड फोन के ब्राउजर फायरफॉक्स में ऐड ब्लॉक हो चुके हैं, याद रहे कि यदि आप फायर फॉक्स के अलावा कहीं अन्य किसी एप्लीकेशन पर कुछ सर्च करते हैं तो आपको ऐड देखने को मिलेंगे यदि आप चाहते हैं कि आपको कोई भी ऐड देखने को ना मिले तो आप इसे एप्लीकेशन को इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें आप बहुत ही आसानी से ऐड को ब्लॉक कर सकते हैं

Facebook vigyapan kaise band kare ya YouTube vigyapan kaise band kare

यदि आप किसी एक एप्लीकेशन में एड ब्लॉक करते हैं तो वह किसी अन्य एप्लीकेशन को प्रभावित नहीं कर सकता है जैसे कि यदि आप फायर फॉक्स में ऐड ब्लॉक कर देते हैं और वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ऐड नहीं दिखाई जाएंगी लेकिन यदि आप फायरफॉक्स के अलावा यूट्यूब एप्लीकेशन खोलते हैं या फेसबुक एप्लीकेशन खोलते हैं तो आपको ऐड से देखने को मिलेंगे लेकिन यदि आप इन पर भी ऐड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप उनके डायरेक्ट एप्स को इस्तेमाल करने के बजाय फायरफॉक्स ब्राउजर में इस्तेमाल कर सकते हैं

  • सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल के फायरफॉक्स ब्राउजर में जाएं और एडवर्ड एडब्लॉक एक्सटेंशन को इंस्टॉल करने के बाद आप फायर फॉक्स में facebook.com खोलें और लॉगिन कर ले या फिर youtube.com खोलो और लॉगिन कर ले आप जो भी इस्तेमाल करना चाहते हैं उसको खोलकर लोगिन करने और इस्तेमाल करें
  • आप देखेंगे कि फेसबुक पर भी आपको ऐड नहीं दिखाई दे रहे हैं या फिर यूट्यूब पर भी आपको ऐड नहीं दिखाई दे रहे हैं

Mobile screen ke vigyapan kaise band kare

फोन में कभी भी डायरेक्ट ऐड नहीं होता है बल्कि किसी एप्लीकेशन के जरिए आता है जैसे कि फेसबुक यूट्यूब या कोई ब्राउज़र इत्यादि, और यदि आपके मोबाइल की स्क्रीन पर कोई ऐड आ रहा है तो डेफिनेटली वह क्रोम ब्राउज़र के जरिए ही आ रहा होगा क्योंकि बहुत से लोग कई सारी वेबसाइट पर विजिट करते हैं और वहां पर उनसे नोटिफिकेशन के लिए पूछा जाता है लेकिन उन्हें उस बारे में कुछ ज्यादा आईडिया नहीं होता है तो वह नोटिफिकेशन के लिए अलाउ कर देते हैं और बहुत सारी वेबसाइट नोटिफिकेशन के जरिए ऐड भेजते हैं जिनमें से कुछ एडल्ट ऐड भी होते हैं।

तो इसके लिए आप सबसे पहले अपनी तरफ से सावधानी पढ़ते हैं कि जब भी किसी वेबसाइट पर विजिट करें तो यदि वह नोटिफिकेशन के लिए पहुंचता है तो हां पर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं एलाऊ या deny तो आपको deny करना है ताकि वह वेबसाइट आपको नोटिफिकेशन ना भेज पाए लेकिन यदि आपने गलती से कई सारी वेबसाइट को एलाऊ कर दिया है तो इस प्रक्रिया को फॉलो करके उसे बंद करें।

  • अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर खोलें और ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करें
  • पेज को नीचे खिसका कर साइट सेटिंग पर क्लिक करें और पेज को नीचे खिसका का नोटिफिकेशन पर क्लिक करें इसमें दिखाया जाएगा कि आपने कितनी वेबसाइट्स को अनुमति दी है और कितनी वेब साइट्स की नोटिफिकेशन को ब्लॉक किया है
  • Allowed पर क्लिक करें और इसमें दिखाई जाने वाली सभी वेबसाइट पर एक-एक करके क्लिक करें और नोटिफिकेशन डिसएबल कर दें

अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर ऐड नहीं आएंगे और यदि आप फिर से विभिन्न प्रकार की वेबसाइट पर विजिट करते हैं और उनके नोटिफिकेशन को एलाऊ कर देते हैं तो फिर से उसी तरह के हेड आना स्टार्ट हो जाएंगे इसलिए हम सुझाव देंगे कि उन्हें वेबसाइट्स के नोटिफिकेशन को एलाऊ करें जिनके नोटिफिकेशन आप पाना चाहते हैं बाकी के नोटिफिकेशन को आप ब्लॉक कर दें

क्या एंड्राइड मोबाइल में ऐड को ब्लॉक करना उचित है

हालांकि यह बातें तो अपनी पसंद या नापसंद पर निर्भर करती हैं क्योंकि यदि आप एड्रेस नहीं देखना चाहते हैं तो डेफिनेटली आप ब्लॉक करना चाहेंगे लेकिन हम इसकी सिफारिश नहीं करेंगे क्योंकि ऐड को ब्लॉक करने का मतलब है कि अधिक सर्विस सेवाएं बनने से पहले ही उन्हें बंद कर देना क्योंकि ज्यादातर इंटरनेट कंपनियां एडवरटाइजिंग के भरोसे ही चल रही हैं, उदाहरण के लिए आप फेसबुक को ले सकते हैं इसका पूरा का पूरा रेवेन्यू ऐड के जरिए ही जनरेट होता है और उस रेवेन्यू का इस्तेमाल फेसबुक को ऑपरेट करने के लिए होता है, और वैसे भी हम ऐड को बंद करने के लिए इसलिए रोकेंगे क्योंकि कई बार ऐड के जरिए हमें काफी ज्यादा अच्छे ऑफर मिल जाते हैं जोकि एड ब्लॉक करने के बाद शायद हमें ना मिले

अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर ऐड नहीं आएंगे और यदि आप फिर से विभिन्न प्रकार की वेबसाइट पर विजिट करते हैं और उनके नोटिफिकेशन को एलाऊ कर देते हैं तो फिर से उसी तरह के हेड आना स्टार्ट हो जाएंगे इसलिए हम सुझाव देंगे कि उन्हें वेबसाइट्स के नोटिफिकेशन को एलाऊ करें जिनके नोटिफिकेशन आप पाना चाहते हैं बाकी के नोटिफिकेशन को आप ब्लॉक कर दें

एंड्राइड मोबाइल में पॉप अप ऐड कैसे ब्लॉक करें

यदि आप वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो अपने ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर साइट सेटिंग में जाएं और pop up ब्लॉक कर दें लेकिन यह सभी वेबसाइट सुपर वर्क नहीं करेगा यदि आप पूरी तरह से pop up ads को ब्लॉक करना चाहते हैं तो फायर फॉर उस को इंस्टॉल करके उसमें adblock install कर लें।

इस आर्टिकल से आपने सीखा Android phone me ad kise band kare हमें उम्मीद है ये जानकारी Mobile Me add Kaise Band Kare आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Mobile ads kaise block kare। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।