ATM का full form Automated Teller Machine होता है यानीं की एक automated machine है। ATM kya hai, ATM ka full form kya hai, जोकि आपके banking data को आपके सामनें बिना किसी representative की मौजूदगी में प्रस्तुत करती है, बस उसके लिए आपको ATM machine में card insert करना होगा। ATM kya hai, ATM ka full form kya hai.
ATM एक ऐसी machine hai जोकि लगभग हर bank branch पर मौजूद होता hai आप ATM ka इस्तेमाल करके अपनें account से पैसे निकल निकाल सकते हैं, अपना bank balance check कर सकते हैं।
ATM kya hai, ATM ka full form kya hai
वैसे तो लोग ATM ka इस्तेमाल मुख्यतः पैसे withdraw करनें के लिए और अपना balance chcek करनें के लिए करते हैं लेकिन इनके आलावा और भी बहुत सी services ATM पर मौजूद होती हैं जैसे की reacharge, loan के apply करना, पैसे deposit करना इत्यादि बहुत सी services.
- OK Kya hai, OK ka full form kya hai
- OTP Kya hai, OTP ka full form kya hai
- Internet Kya hai, Internet ka full form kya hai
- CVV Kya hai, CVV ka full form kya hai
- HDFC Kya hai, HDFC ka full form kya hai
लेकिन हर एक bank ATM machine में ये सभी features available हों ये जरुरी नहीं क्यूंकि सभी banks की services अलग अलग होती है।
ATM machine ka इस्तेमाल आप तभी कर सकते हैं जब आपके पास debit card या credit card हो, बिना card के आप ATM ka इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।
यदि आपके पास debit card (ATM card) नहीं hai तो आप अपनें bank के base branch में जाकर debit card के लिए apply कर सकते हैं, apply करनें के बाद लगभग 1 – 2 week में आपको आपका debit card मिल जायेगा, जिसका इस्तेमाल आप अपने नजदीकी ATM machine में जाकर कर सकते हैं।
ये जरुरी नहीं की आपके पास जिस bank ka debit card hai उसी के ATM machine में use करें बल्कि आप किसी भी debit card को किसी भी bank के ATM machine में इस्तेमाल कर सकते हैं।
ATM card कई प्रकार के होते हैं और उसी आधार पर उनकी services भी अलग अलग होती हैं, जैसे की rupay card, visa card, master card इत्यादि।
ATM को use करनें के लिए 4 digit ka pin होता hai जोकि ATM ka इस्तेमाल करते वक्त आपको enter करना होता hai बिना उस pin के ATM से आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं और यदि आप उस pin को भूल जाते हैं तो ATM machine ka इस्तेमाल करके आप अपनें pin को reset भी कर सकते हैं।
ATM ke kya fayde hain
एटीएम के लाभ के बारे में शायद बात करने की कोई भी जरूरत नहीं है कि इसके कितने अधिक फायदे हैं लेकिन फिर भी चलिए हम कुछ मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हैं
समय की बचत, एटीएम के इस्तेमाल से बैंक कर्मचारी का काम काफी ज्यादा बंट जाता है जिससे बैंक कर्मचारी भी ठीक से काम कर पाते हैं और ग्राहकों को भी समस्या नहीं होती है क्योंकि बैंक अकाउंट होल्डर कई सारे कार्य एटीएम द्वारा ही कर सकता है जैसे कि बैंक बैलेंस चेक करना कैश विड्रा करना पैसे ट्रांसफर करना, एटीएम कार्ड के वजह से हम अपने मोबाइल पर भी नेट बैंकिंग, यूपीआई इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे हमें एटीएम मशीन या बैंक ब्रांच जाने की भी जरूरत नहीं पड़ती है, हम 24 घंटे में कभी भी एटीएम मशीन के जरिए पैसे निकाल सकते हैं जबकि बैंक में ऐसा संभव नहीं है
ATM ke kya nuksan hain
यदि आप डिजिटल चीजों से अच्छी तरह से अवगत हैं इंटरनेट और ऑनलाइन धोखाधड़ी को आप जानते हो समझते हैं तो आपके लिए एटीएम किसी भी तरह से नुकसानदायक नहीं है लेकिन यदि आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में कुछ जानकारी नहीं है तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकता है।
कई बार बैंक की सुरक्षा कमियों की वजह से एटीएम कार्ड क्लोनिंग की समस्या आ जाती है या एटीएम का इस्तेमाल करते समय आपका वीडियो सूट हो जाता है और आपका एटीएम पिन चोरी हो जाता है, और इसके लिए hacker द्वारा एटीएम मशीन रूम में छेड़खानी की जाती है हालांकि एटीएम मशीन रूम में किसी को कोई छेड़खानी करने की अनुमति नहीं होती है लेकिन यदि बैंक एटीएम मशीन रूम की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देता है तो ऐसा करना मुश्किल भी नहीं होता है।
इसके अलावा यदि आपके पास एटीएम कार्ड है और आप नेट बैंकिंग या यूपीआई या एटीएम कार्ड के जरिए डायरेक्ट पेमेंट करते हैं तो भी आपके लिए समस्या हो सकती है और ऐसा तब होगा जब आप किसी मालीशियस प्रोग्राम को अपने डिवाइस में इंस्टॉल कर लेते हैं या किसी फ्रॉड वेबसाइट पर चले जाते हैं और उस पर अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं ।
नोट : यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं तो आपको ऑनलाइन फ्रॉड के बारे में भी जानकारी रखनी होगी ताकि आप कभी भी किसी धोखेबाज के बहकावे में ना आए अन्यथा आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है और यदि आप ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के तरीकों से अवगत होंगे तो एटीएम आपके लिए किसी भी तरह से नुकसानदायक नहीं होगा।
ATM ka aavishkar kisne kiya
एटीएम का आविष्कार जॉन शेफर्ड बैरन ने 1967 में किया था
एटीएम का प्रमुख कार्य क्या है
एटीएम का प्रमुख कार्य पैसे निकालना, पैसे ट्रांसफर करना, बैलेंस चेक करना, एटीएम पिन बदलना, एटीएम पिन बनाना इत्यादि शामिल है
ATM kaise use Kiya jata hai
एटीएम यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में डालना होगा और इसके बाद एटीएम मशीन आपसे आपका अकाउंट प्रकार पूछेगा जिसमें आपको अपने अकाउंट का प्रकार क्या है जैसे चालू खाता बचत खाता उसके बाद पूछा जाएगा कि आप बैलेंस चेक करना चाहते हैं या निकालना चाहते हैं इत्यादि आप अपना इच्छित विकल्प चुन सकते हैं और कंफर्मेशन के लिए आपका एटीएम पिन भी पूछा जाएगा
भारत में पहला एटीएम कब लगा
भारत में सबसे पहला एटीएम 1987 में मुंबई में लगा था जो कि HSBC (Hongkong and Shanghai Banking Corporation) बैंक द्वारा लगाया गया था
ATM card aur ATM machine me antar hai
इस बारे में काफी ज्यादा लोगों को काफी डाउट रहता है और आपको भी याद रखना है कि एटीएम कुछ भी स्पष्ट नहीं करता है बल्कि स्पष्टीकरण के लिए आपको एटीएम कार्ड एटीएम मशीन बोलना होगा जिसमें एटीएम कार्ड का मतलब डेबिट कार्ड होता है और जिस मशीन में एटीएम कार्ड इस्तेमाल किया जाता है उसे एटीएम मशीन कहते हैं।
- PF Kya hai, PF ka full form kya hai
- USD Kya hai, USD ka full form kya hai
- Blog Kya hai, Blog ka full form kya hai
- Google pay Kya hai
- App Kya hai, App ka full form kya hai
इस आर्टिकल से आपने सीखा ATM kya hai और ATM full form in hindi हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।