यदि आप वेब ब्राउज़िंग करते हैं तो निश्चित रूप से आप किसी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते होंगे। क्योंकि कुछ विशेष service के लिए विशेष एप्लीकेशन होता है। Browser history kaise delete kare, लेकिन यदि आप उस विशिष्ट इस्तेमाल के अलावा कुछ भी सर्च करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको ब्राउज़र का इस्तेमाल करना होगा। क्योंकि ब्राउज़र पर आपको पूरी तरह से स्वतंत्रता मिलती है, कि आप अलग-अलग वेबसाइट पर जाकर कुछ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो ऐसे में लगभग सभी ब्राउज़र में हिस्ट्री का विकल्प मौजूद रहता है। जोकि आपकी इंटरनेट ब्राउजिंग का इतिहास बना कर रखते हैं। ताकि यदि आप किसी पिछले पेज पर फोन आ जाना चाहे तो अपने हिस्ट्री में जाकर उस पेज को एक्सेस कर सकते हैं। या फिर यदि किसी दूसरे व्यक्ति नहीं आपके फोन को इस्तेमाल किया है। और आपके ब्राउज़र का इस्तेमाल करके कुछ सर्च किया है, तो आप अपने ब्राउज़र के हिस्ट्री में जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। कि उस व्यक्ति ने आप के फोन पर क्या क्या सर्च किया था। Browser ki history kaise delete kare।
तो यदि आप चाहते हैं कि आपके द्वारा सर्च किए गए पेज के हिस्ट्री डिलीट हो जाए। तो बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते हैं। और लगभग सभी ब्राउज़र के लिए एक समान प्रक्रिया रहती है, और इसके लिए हम उदाहरण लेंगे गूगल क्रोम ब्राउजर का। क्योंकि गूगल क्रोम ब्राउजर ही एक ऐसा ब्राउज़र है,जोकि दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। निश्चित रूप से आप भी गूगल क्रोम ब्राउज़र का ही इस्तेमाल करते होंगे। तो बस इस प्रक्रिया का पालन करके अपने ब्राउज़र की हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं।
Browser history Kaise delete kare
- अपने ब्राउज़र में जाकर थ्री डॉट पर क्लिक करें
- हिस्ट्री पर क्लिक करें जिस हिस्ट्री को डिलीट करना चाहें उसके क्रॉस मार्क पर क्लिक करें
- सभी हिस्ट्री एक बार में डिलीट करने के लिए clear browsing data पर क्लिक करें
- Time range चुनकर browsing history को मार्क करें
- Clear data पर क्लिक करें
जब अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में 3dot पर क्लिक करके हिस्ट्री में जाएंगे। तो वहां पर आपको हो सकता है, बहुत सारी हिस्ट्री दिखाई दे। और यह इस बात पर निर्भर करता है, कि आप उस ब्राउज़र का कितना इस्तेमाल करते हैं।
- Instagram story Kaise delete kare
- Facebook messages Kaise delete kare
- Facebook group Kaise delete kare
- Computer se file Kaise delete kare
- Web browser kya hai
और कितनी बार हिस्ट्री डिलीट करते हैं। क्योंकि जब आप ब्राउज़र का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं, उसमें जब कुछ भी सर्च करते हैं, तो आपके प्रत्येक सर्च की हिस्ट्री बन जाती है। और आपके ब्राउज़र की हिस्ट्री में प्रत्येक हिस्ट्री पर एक क्रॉस का निशान मिलेगा। जिस पर क्लिक करने से वह एकमात्र हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी, यानी कि यदि सिर्फ एक हिस्ट्री डिलीट करनी हो तो उस प्रत्येक हिस्ट्री के क्रॉस मार्क पर क्लिक करें। जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं, लेकिन यदि आपके ब्राउज़र में बहुत ज्यादा हिस्ट्री है। तो आप एक-एक करके उन सभी हिस्ट्री को डिलीट नहीं कर सकते हैं। जिसके लिए आपको अपने सभी हिस्ट्री को एक बार में ही डिलीट करना होगा।
जिसके लिए clear browsing data पर क्लिक करके टाइम रेंज सिलेक्ट करना होगा। जिससे यह निश्चित होगा, कि आप पिछले कितने समय के हिस्ट्री को डिलीट करना चाहते हैं। जिसमें आपको last 1 hour, या 24 hours या फिर 1 सप्ताह या फिर महीने इत्यादि का विकल्प मिल जाएगा। और यदि आप सभी हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं, तो all time चुन सकते हैं। उसके बाद जब आप clear data पर क्लिक करेंगे। तो सिर्फ उस विशिष्ट टाइम रेंज की हिस्ट्री डिलीट हो गई, जोकि आपने टाइम रेंज में सिलेक्ट किया था।
और यदि आप एक कंप्यूटर उपयोगकर्ता है तो उसके लिए भी लगभग यही प्रक्रिया रहेगी ।
- Ctrl+h दबाएं या फिर राइट साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करके हिस्ट्री पर क्लिक करें
- Browsing history पर क्लिक करें और time range चुनें
- Enter दबाएं या फिर clear data पर क्लिक करें
और यदि आप गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल ना करके कोई दूसरा इस्तेमाल करते हैं। तो उसके लिए भी लगभग यही प्रक्रिया रहेगी बस आपको अपनी उस ब्राउज़र में यह देखना होगा। कि उस ब्राउज़र का हिस्ट्री विकल्प कहां मौजूद है। और उसके हिस्ट्री में जाकर यदि आप चाहें तो एक-एक करके हिस्ट्री देख कर सकते हैं। और यदि आप चाहें तो सभी हिस्ट्री को एक बार में ही डिलीट कर सकते हैं। और यदि आप किसी दूसरे का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं। उसमें कुछ इस्तेमाल किया है तो हमारा सुझाव है कि आप एक-एक करके सिर्फ उन्हीं हिस्ट्री को डिलीट करें। जोकि आपने सर्च किया था।
चलिए हम एक दूसरे ब्राउज़र का उदाहरण ले लेते हैं। जोकि दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ब्राउज़र है, जिसका नाम है मोज़िला फायरफॉक्स।
Mozilla Firefox browser ki history kaise delete kare
- अपना फायरफॉक्स ब्राउजर खोलें
- राइट – फुटर में थ्री डॉट पर क्लिक करके हिस्ट्री पर क्लिक करें
- जिस हिस्ट्री को डिलीट करना चाहें उसके क्रॉस मार्क पर क्लिक करें
- सभी हिस्ट्री को डिलीट करना चाहें तो history में right-upper साइड में डिलीट पर क्लिक करें
- Everything चुनें और delete पर क्लिक करें
आपके मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर की पूरी की पूरी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी। ठीक इसी तरह से अलग-अलग ब्राउज़र में आपको हिस्ट्री का विकल्प मिलेगा। आप उसकी सेटिंग में जाकर हिस्ट्री टाइम रेंज चुने और हिस्ट्री को डिलीट कर दें। और ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी ब्राउज़र में हिस्ट्री का विकल्प मौजूद हो। यदि आप किसी ऐसे ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिसमें हिस्ट्री का विकल्प मौजूद नहीं है, तो आपको हिस्ट्री के बारे में चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत है।
- Facebook account Kaise delete kare
- Instagram account Kaise delete kare
- Tweet Kaise delete kare
- Instagram photo Kaise delete kare
- Email Kaise bheje
इस लेख में आप सीखा Browser history Kaise delete kare। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Browser history kaise delete kare। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।