कंप्यूटर की स्पीड स्लो होने की बहुत सारी वजह हो सकती है और यदि आपका कंप्यूटर भी बहुत स्लो रिस्पॉन्ड करना है. Computer ki speed kaise badhaye, तो आपको इन तरीकों के बारे में जरूर विचार करना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि आप भी कुछ ऐसी गलतियां कर रहे हो, जिसकी वजह से आपका कंप्यूटर सुनो रेस्पॉन्ड कर रहा हो, और यदि आपके कंप्यूटर का रैम 2GB या इससे कम है तो आपको स्लो कंप्यूटर की स्पीड की बहुत समस्या हो सकती है, क्योंकि कंप्यूटर को इस स्मूथली चलने के लिए कम से कम 4GB रैम की जरूरत होती है, इसलिए यदि आपके कंप्यूटर का रहे हैं बहुत कम है तो अपने कंप्यूटर को या अपने कंप्यूटर के रैम को अपग्रेड करने पर भी विचार कर सकते हैं, जिससे आपको एक बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। Computer ki speed kaise badhaye।
Computer ki speed kaise badhaye in Hindi
1. अपने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट रखें
हमेशा अपने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें क्योंकि सभी अपडेट में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर को बेहतर बनाया जाता है, ढेरों बग्स को फिक्स किया जाता है और नए फीचर्स को शामिल किया जाता है, यदि आप आउटडेटेड वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हम सुझाव देंगे कि अपने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर अपडेट रखें
2. अननेसरी सॉफ्टवेयर अनइनस्टॉल कर दें
कंप्यूटर की स्पीड स्लो होने की सबसे बड़ी वजह आपके कंप्यूटर में इंस्टॉल्ड सॉफ्टवेयर भी हो सकते हैं, क्योंकि आपके कंप्यूटर पर जितने ज्यादा सॉफ्टवेयर होंगे, आपके कंप्यूटर पर उतना ही ज्यादा लोड पड़ेगा इसलिए हो सके तो आप कम से कम सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करें, और यदि आप को अधिक सॉफ्टवेयर की जरूरत है तो आप इंस्टॉल कर सकते हैं, लेकिन यदि आपके कंप्यूटर में ऐसे सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हैं जिनकी जरूरत आपको नहीं है तो उन्हें बिना देर किए अनइंस्टॉल कर दें, यदि आप अपने कंप्यूटर के अननेसेसरी सॉफ्टवेयर को अनइंस्टॉल करते हैं तो आपको अपने कंप्यूटर की स्पीड में बहुत अधिक इजाफा देखने को मिलेगा, क्योंकि नॉर्मल मीडिया फाइल वीडियो, ऑडियो इत्यादि से कंप्यूटर पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है, लेकिन वही एक सॉफ्टवेयर कंप्यूटर की स्पीड पर बहुत अधिक प्रभाव डालता है, और अधिक सॉफ्टवेयर की संख्या आपके कंप्यूटर की स्पीड को धीमा कर सकती है।
- Internet speed Kaise badhaye
- Phone brightness Kaise badhaye
- Conputer aur laptop me kya antar hai
- Conputer Kaise chalu kare
- Mobile me computer Kaise seekhe
3. टेंपरेरी फाइल को डिलीट करें
टेंपरेरी फाइल्स ऐसी फाइल होती है जो कि हमारे यूसेज के हिसाब से बनती जाती है, उदाहरण के तौर पर यदि हम गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो प्रत्येक यूसेज के साथ ढेरों टेंपरेरी फाइल बनती है जो कि हमारे कंप्यूटर के टेंपरेरी फोल्डर में क्रिएट की जाती है, और इन्हें आप डिलीट करके अपने कंप्यूटर स्पीड को बूस्ट कर सकते हैं
- Windows + R दबाएं और temp लिखकर एंटर करें और सभी फाइल्स डिलीट कर दें
- Windows + R दबाएं और %temp% लिखकर एंटर करें और सभी फाइल्स डिलीट कर दें
- Windows + R दबाएं और Prefetch लिखकर एंटर करें और सभी फाइल्स डिलीट कर दें
4. रीसायकल बिन क्लियर करें
अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने कंप्यूटर के मीडिया फाइल या सॉफ्टवेयर इंस्टॉलर पैक इत्यादि को अपने कंप्यूटर से डिलीट करते हैं, और यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है क्योंकि लगातार हम अपने कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार की movies, वीडियो इत्यादि डाउनलोड करते हैं, और डिलीट भी करते रहते हैं और डिलीट होने वाली फाइल रिसाइकल बिन में स्टोर होती रहती है, और यदि आप उसे रिसाइकल बिन से डिलीट नहीं करते हैं तो वह भी आपके कंप्यूटर को ओवरलोड कर सकता है, क्योंकि रीसाइकिल बिन का डाटा भी आपके कंप्यूटर के मेमोरी में ही स्टोर होता है यदि आपके रिसाइकल बिन में बहुत अधिक डाटा स्टोर हो गया है, तो उसे अभी डिलीट करें आपको आपके कंप्यूटर परफॉर्मेंस में बढ़ोतरी दिखाई देगी।
5. एक समय में कम से कम प्रोग्राम का इस्तेमाल करें
यदि आपका कंप्यूटर धीमा चलता है तो कंप्यूटर इस्तेमाल करने की आपकी बैड हैबिट आपके कंप्यूटर को और अधिक धीमा कर सकती है, क्योंकि हम एक समय में जितने ज्यादा कंप्यूटर प्रोग्राम को ओपन करते हैं और इस्तेमाल करते हैं हमारे कंप्यूटर पर उतना ही ज्यादा लोड पड़ता है, और यदि आपका कंप्यूटर फास्ट है तो आप इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन यदि आपका कंप्यूटर बहुत दिमाग चलता है तो हम सुझाव देंगे कि आप एक समय में कम से कम प्रोग्राम का ही इस्तेमाल करें, ऐसे में आपको बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी जबकि कई सारे प्रोग्राम इस्तेमाल करने पर आपके कंप्यूटर की स्पीड धीमी हो जाएगी
क्या वायरस से कंप्यूटर की स्पीड कम होने लगती है
हां वायरस की वजह से कंप्यूटर की स्पीड बहुत अधिक देनी हो सकती है और यहां तक कि आपका कंप्यूटर हो सकता है कि बहुत ही स्लो रिस्पॉन्ड करें, और मुख्य रूप से कंप्यूटर में वायरस आने की वजह विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर फाइल को डाउनलोड करना होता है, क्योंकि कई सॉफ्टवेयर ऐसे प्रोग्राम को इंक्लूड करके रखते हैं जिनको इंस्टॉल करने पर उसके साथ-साथ हमारी कंप्यूटर में वायरस भी इंस्टॉल हो जाता है, और हम वायरस को नार्मल सॉफ्टवेयर की तरह अनइनस्टॉल नहीं कर सकते हैं इसके लिए हमें एंटीवायरस की जरूरत पड़ सकती है, इसलिए ऐसे किसी भी सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम को डाउनलोड करने से पहले विचार करें जिस बारे में आपको ज्यादा आईडिया ना हो या आप किस वेबसाइट से उसे डाउनलोड कर रहे हैं, यह भी सुनिश्चित करें यदि आप किसी विश्वासी वेबसाइट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं तो डरने की कोई बात नहीं है, और वायरस आपके कंप्यूटर को कई तरीकों से डैमेज कर सकता है।
- Computer me file Kaise delete kare
- Computer me password Kaise set kare
- Computer extension kya hai
- Email Kaise bheje
- Ek phone me do WhatsApp Kaise chalaye
किसी भी वायरस के लिए आपके कंप्यूटर की स्पीड को धीमा करना एक बहुत ही नॉर्मल टास्क है, क्योंकि एक कंप्यूटर वायरस आपके कंप्यूटर को क्रैश भी कर सकता है यहां तक कि आपके कंप्यूटर को पूरी तरह से लॉक कर सकता है, जिसके बाद आप अपने कंप्यूटर पर कुछ भी नहीं कर सकते हैं शायद इस बारे में आपने पहले सुना भी होगा जरा ransomware कहते हैं।
इस लेख में आपने सीखा Computer ki speed kaise badhaye हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Computer ki speed kaise badhaye । और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।