यदि आपके पास debit card या credit card है और आपनें कभी online payment किया है तो definitely आपको CVV/cvc code की जरुरत पड़ी होगी, लेकिन यदि आप सिर्फ इसलिए payment नहीं कर पाए की आपके पास सीवीवी नंबर नहीं था तो ये गलत है क्यूंकि यदि आपके पास debit card या credit card है तो आपके पास सीवीवी नंबर भी है क्यूंकि सीवीवी code अभी cards पर मौजूद होता है। CVV kya hai।
हालाँकि ये बात अलग होता है की कुछ लोग इसे सीवीवी के नाम से जानते हैं और कुछ लोग इसे सीवीसी के नाम से और ऐसा सिर्फ इसलिए है क्यूंकि कुछ debit cards पर उसी को सीवीवी के रूप में print किया गया होता है और कुछ cards में cvc के रूप में लेकिन purpose एक ही होता है जोकि है extra security और extra verification।
CVV kya hai, What is CVV number in hindi
CVV का full form Card Verification Value होता है सीवीवी verification की एक extra layer होती है जिससे की भले ही किसी के पास आपके debit या credit card की detail हो लेकिन वो आपके card से किसी भी payment के लिए तब process नहीं कर सकता है जब तक की उसके पास सीवीवी नंबर ना हो।
सीवीवी या cvc एक नंबर होता है जोकि card के back side में printed होता है और सभी तरह के transactions में सीवीवी कोड की अहम भूमिका होती है।
यदि आप कोई payment करते हैं तो आपको अपने card की detail डालनी होगी जैसे की card number, expiry date, card holder name और final step में सीवीवी नंबर को डालना होता है जोकि ये सत्यापित करता है की आप उस card के owner हैं, हालाँकि सिर्फ svv ही नहीं यदि इसमें से कोई भी information incorrect होगी तो आप payment नहीं कर पाएंगे।
लेकिन यदि आपका card खो गया है या आपनें किसी को खुद अपना card दिया है तो definitely सीवीवी नंबर आपको किसी भी तरह से security प्रदान नहीं कर पायेगा, सीवीवी किसी अनजान धोखेबाज से आपको protect करने के लिए नहीं होता है क्यूंकि definitely कोई भी अनजान व्यक्ति randomly आपके card number, name और card के expiry date को guess नहीं कर सकता है जब तक की आप ये सभी details उसे खुद ना दें।
और यदि आप atm machine में अपना card use करते हैं तो उसमें machine स्वतः आपके card को read कर लेता है और उसमें आपका pin required होता है तो आप अमझ सकते हैं की सीवीवी physically विशेष matter नहीं करता है लेकिन सीवीवी हमारी extra security तब करता है जब हम online payment करते हैं।
सीवीवी हमारी सुरक्षा करता है
जब हम कहीं भी कभी online कोई भी task करते हैं लेकिन अपना card save नहीं करते हैं तो इससे तो कोई problem नहीं होती है लेकिन जब हम अपने किसी online account में अपनीं card detail save कर देते हैं तो problem हो सकती है और इसी problem से हमें सीवीवी नंबर बचाता है।
और वैसे भी कोई real company किसी भी कस्टयूमर का credit / debit card detail बिना उसकी permission के save नहीं करता है लेकिन बहुत सी जगहों पर हमें manually add करने की जरुरत पड़ जाती है और कुछ websites/apps further transactions के लिए card save करने के लिए पूंछती हैं।
तो हमारी जो card detail वो save करता है वो है हमारा card number, name, expiry date, और सीवीवी को save नहीं किया जाता है और ये ही हमारी सुरक्षा करता है।
सीवीवी इसलिए नहीं होता है की आपको किसी अनजान व्यक्ति से बचाया जाये बल्कि इसीलिए ताकि आपके अपने करीबी लोग जो आपके touch में रहते हैं वो धोखाधड़ी ना कर सकें।
जैसे की हम एक example ले लेते हैं amazon का जोकि दुनिया की सबसे बड़ी ecommerce company है तो यदि आप amazon से कोई shopping करते हैं आप payment अपने debit card से करते हैं तो वो card detail आपके amazon account में add हो जाएगी।
और यदि आप पुनः कोई product order करते हैं और आप उसके लिए payment करते हैं तो payment option में आपका added card भी show होगा और पुनः जब payment करेंगे तो फिर से सीवीवी नंबर माँगा जायेगा ताकि ये verify किया जा सके की आप ही यानीं की card admin ही payment कर रहा है।
क्यूंकि यदि सीवीवी system नहीं होता तो जब आपका phone किसी और के पास होता जैसे की आपके friends, relatives etc तो आपकी card detail तो पहले से ही save है और उसका इस्तेमाल करके वो payment कर सकते थे और आपका phone उनके पास है जिससे की OTP भी उन्हें मिल जाती और payment भी success हो जाता और आपको पता भी नहीं चलता।
लेकिन सीवीवी नंबर की वजह से ऐसा possible नहीं है क्यूंकि जितनीं websites पर अपने card को save कर रखा हो लेकिन हर नयी payment के समय सीवीवी माँगा जाता है जोकि सिर्फ आपके पास होती है card पर back side में।
हालाँकि, सीवीवी हमारे लिए online transactions में security का काम करता लेकिन इसका मतलब ये नहीं की सिर्फ सीवीवी नंबर मिल जानें से कोई व्यक्ति payment कर लेगा बल्कि सीवीवी से सिर्फ card verification किया जाता है और payment के final step में otp की जरूरत होती card company द्वारा आपके registered number पर भेजी जाती है।
ATM card me CVV kaha hota hai
सीवीवी नंबर आपको card के back side में मिलेगा, mostly back side में ही होता है लेकिन कुछ banks के cards पर सीवीवी कोड front में ही दिया गया होता है जैसे की american express card, इसका सीवीवी card के front में होता है और इसका कोड 4 digit का होता है जबकि mostly सभी cards के सीवीवी सिर्फ three digits के होते हैं।
Bank me CVV number kya hota hai
सीवीवी नंबर आपको किसी भी बैंक में नहीं मिलेगा क्योंकि सिर्फ एक ऐसा नंबर है जो कि सभी एटीएम कार्ड के पिछले हिस्से में मौजूद होता है इसलिए यदि आपको कहीं से भी भी की जरूरत पड़ती है तो बैंक ना जाकर अपने एटीएम के पिछले हिस्से में देखें जो की काली पट्टी के पास सफेद हिस्से में मौजूद रहता है
Credit Card क्रेडिट कार्ड मे CVV कितने डिजिट होते है
क्रेडिट कार्ड मैं भी सीवीवी नंबर 3 अंक के ही होते हैं जबकि कुछ देशों के बैंक में अभी भी 4 अंक के सीवीवी प्रोवाइड किए जाते हैं।
एक आर्टिकल में आपने सीखा CVV number kya hai और CVV full form in Hindi हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।