यदि आप internet पर कमाई के तरीके ढूंढते हैं तो आपने डॉलर के बारे में जरूर सुना होगा, USD ka full form kya hai, क्योंकि जहां तक बात है offline कार्य करने वाले लोगों को तो उन्हें किसी अन्य country की मुद्रा के बारे में जानकारी हासिल करनें की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि उन्हें उनकी salary directly मिल जाती है लेकिन internet पर कार्य करनें वाले लोगों को बहुत बार डॉलर word face करना पड़ता है जिसके बारे में हम इस article में आपको जानकारी देंगे, USD kya hai, USD ka full form kya hai.
सबसे बड़ी problem beginners को होती है क्योंकि चाहे उस तरीके को youtube पर देख रहे हों या फिर किसी blog पर पढ़ रहे हों आपको बताया जाता है “इतने डॉलर कमा सकते हो” इत्यादि या फिर बहुत सी जगहों पर डॉलर के स्थान पर USD भी लिखा हुवा मिलेगा, specially तब जब आप youtuber या blogger या फिर share marketing fields में आगे बढ़ते हैं तो आपको बहुत बार Dollar word face करना पड़ेगा ।
Dollar kya hai, USD ka full form kya hai
डॉलर कोई संक्षिप रूप नहीं है बल्कि डॉलर कई देशों में currency के लिए use किया जानें वाला word है लेकिन हर जगह जिस country के Dollar की चर्चा होती है वो है (USA) अमेरिकन डॉलर, जिसे in short USD कहा जाता है।
यूएसडी का फुल फॉर्म United States Dollar होता है, USD american currency है ये एकमात्र ऐसी national currency है जोकि globally use की जाती है और USD यानि की अमेरिकन Dollar के इस बड़ी सफलता की कुछ वजह है जिस वजह से internet पर हर जगह USD की चर्चा होती रहती है और यदि आप एक youtuber या blogger हैं तो इस बारे में खुद विचार कर सकते हैं की इसकी क्या वजह है।
- ATM Kya hai, ATM ka full form kya hai
- FB Kya hai, FB ka full form kya hai
- CVV Kya hai, CVV ka full form kya hai
- Iphone Kya hai, iPhone ka full form kya hai
- iphone Kya hai, iPhone ka matlab kya hota hai
इसकी सबसे बड़ी वजह है अमेरिका की अर्थव्यवस्था का चूंकि अमेरिका सबसे शक्तिशाली देश है और अधिकतर invention America में ही हुए हैं जिस वजह से समय के साथ साथ अमेरिका अमीर होता चला गया और इसमें internet की सबसे बड़ी भागीदारी है।
जैसा की आपको पता है की internet America का ही आविष्कार है तो internet technologies सबसे पहले और सबसे ज्यादा america में ही grow हुई और इस समय पूरी दुनिया internet use करती है जिसमें से अधिकतर product/services america के ही हैं।
और जिसमें से सबसे बड़ी service है google, youtube और गूगल के adsense network जोकि एक ad network है पूरी दुनिया की websites, apps और बाकी अन्य सभी programms में use किया जाता है पूरी दुनिया youtube का use करती जिसपर ढेरों creators हैं और सबका monetization adsense के जरिए होता है।
अब चूंकि adsense भी google की ही service है और google एक अमेरिकी company है तो adsense अपना व्यापार american Dollar USD में ही करती है और american Dollar की प्रसिद्धि की सबसे बड़ी वजह youtube और blogs हैं और साथ ही अन्य और भी बहुत सी internet services हैं ।
क्योंकि youtube channels का primary earning source ad ही होता है और सिर्फ अमेरिका से ही नही। पूरी दुनिया से creators का youtube channel है और वो भी Dollars में earning करते हैं, और भी जो अन्य internet services जैसे की blogs, apps इत्यादि कोई भी earning source अपना सकते हैं लेकिन वो भी अपनी earning के लिए adsense का ही इस्तेमाल करते हैं।
और उनकी भी earning Dollars में ही होती हैं और इंजिन संख्या बहुत अधिक है और ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि google एक अमेरिकन company है, सिर्फ google ही नहीं यदि आप internet पर कोई भी कार्य करते हैं तो आपको Dollar word बहुत बार face करना पड़ेगा, यदि आप किसी को payment करते हैं तो वो तो INR में ही होगा लेकिन यदि आपको कोई payment भेजता है तो अधिकतर Dollar में ही होने के chances हैं हालांकि ये इस बात पर भी depend करता है की आप किस देश की country के साथ business कर रहे हैं।
डॉलर रेट ग्रोथ
किसी भी country की currency का rate तभी बढ़ता है जब वो country grow करती है जो country जितना अधिक अमीर होगी उस देश की currency का rate उतना ही बढ़ेगा, एक समय था जब Dollar और indian currency का rate लगभग बराबर था लेकिन अमेरिका निरंतर विकास करता रहा और आज Dollar और inr (Indian Rupees) में बहुत फर्क आ गया है, Dollar के मुकाबले inr बहुत down है।
- IQ Kya hai, IQ ka full form kya hai
- Gmail Kya hai, Gmail ka full form kya hai
- OTP Kya hai, OTP ka full form kya hai
- I love you Kya hai, I love you ka matlab kya hai
- Internet Kya hai, Internet ka full form kya hai
डॉलर रेट
हालांकि Dollar का rate 16 April को 74.48 INR है, लेकिन average rate लगभग 72 INR है, कभी भी किसी भी country की currency का rate बराबर नहीं होता है बल्कि हमेशा up-down होता रहता है और ये depend करता है us country के growth rate पर।
और जहां तक बात है Dollar के growth के बारे में तो आपको जानकर हैरानी होगी की 1925 में 1 (INR) Indian rupees में 10 Dollar होते थे और बढ़ते समय के साथ साथ Dollar की परिभाषा बदलती चली गई और 1947 तक ये rate उल्टा हो गया क्योंकि पहले indian rupees का rate अधिक था लेकिन ये rate बदलता गया और 1947 तक 1 Dollar का rate 3 INR के बराबर हो गया।
1925 – 1 Indian rupee = 10 American Dollar
1947 – 3 Indian Rupee = 1 American Dollar
2021 – 72 Indian Rupee = 1 American Dollar
आप ऊपर दिए गए example से समझ सकते हैं की Dollar कैसे ऊपर उठता गया और INR से बहुत आगे निकल गया।
डॉलर का इस्तेमाल ऑनलाइन बिजनेस में
देखिए वैसे तो online earning के बहुत से method हैं जिनमें से कुछ hard हैं कुछ easy हैं कुछ average हैं, और online earning के लिए इस्तेमाल किया जानें वाला सबसे ज्यादा famous और best तरीका है blog और youtube, और अधिकतर लोग online earning के लिए इन्हीं तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।
और जब आप search करेंगे की youtube से कितना पैसा कमा सकते हैं blog से कितना कमा सकते हैं तो आपको अधिकतर Dollar में earning बताई जायेगी की आप daily 10 Dollar, 20 Dollar इत्यादि, और Dollar के स्थान पर USD या फिर Dollar का symbol ($) भी लिखा जा सकता है जिससे की beginners को इस बारे में समझने में काफी समस्या होती है।
तो यदि आपको कहीं बताया जाता है की आप ये कार्य करके daily इतने Dollar कमा लोगे और मान लो वो अमाउंट 10 $ है तो वो amount Indian rupees में around 720 INR होगी (According to April 2021)
Dollar kaun kaun se desho me chalta hai
Definitely same name की currency कई देशों में use की जाती है लेकिन उसे सिर्फ Dollar नहीं कहा जाता है और अमेरिकन Dollar को भी सिर्फ Dollar नहीं कहा जाता है बल्कि अमेरिकन Dollar यानी की USD कहा जाता है, ठीक इसी तरह से उस country का Dollar भी उस country के name के साथ निर्दिष्ट किया जाता है ताकि ये clear हो सके की आखिर किस देश के Dollar के बारे में बात की जा रही।
डॉलर में पेमेंट
कोई भी व्यक्ति किसी भी country में पैसे भेज सकता है और किसी भी country से पैसे अपनें account में मंगवा सकता है इसके लिए किसी additional process की जरूरत नहीं होती है।
और सभी बैंकों के forex department होते हैं जोकि international transaction को handle करते हैं, जैसे की मान लीजिए यदि आप एक youtuber हैं और earning करते हैं तो youtube (Adsense) आपकी earning को अमेरिका से direct आपके bank account में trasfer करेगा जिसे आपके bank के forex department द्वारा handle किया जाएगा, और यदि किसी verification की जरूरत होगी तो bank आपसे contact करेगा अन्यथा आपके amount को Indian currency में आपके account में transfer कर देगा।
जी हां bank को आपका amount Dollar में ही मिलेगा और बैंक उसे country की currency में convert करके आपके account में डालेगी।
डॉलर का रेट बढ़ना/घटना
जी हां कुछ conditions में Dollar का rate बढ़ता ही रहेगा क्योंकि यदि अन्य countries खुद को develop नहीं कर पाती हैं तो उनके लिए Dollar का rate बढ़ता रहेगा लेकिन जो countries खुद को विकसित कर पाएंगी उनकी भी currency strong हो जायेगी जो की american Dollar के बराबर भी हो सकती है लेकिन ये इतना भी आसान नहीं है, क्योंकि कोई भी देश अचानक से अमीर नहीं बन सकता है बल्कि इसमें काफी समय लगता है।
और जो देश खुद को develop नहीं कर पाएंगे उनके लिए Dollar का rate हमेशा बढ़ता ही रहेगा क्योंकि अमेरिका अपनें currency को जलाकर नष्ट तो नहीं करेगी की Dollar और पिछड़े देशों की GDP बराबर हो जाए बल्कि पिछड़े देशों को खुद की GDP अच्छी करनें के लिए अधिक मेहनत करनी होगी।
हालांकि इससे उस देश की GDP में काफी सुधार आ सकता है और यदि वो देश निरंतर विकास करता रहा तो शायद उसके लिए Dollar का rate ना बढ़े क्योंकि दोनों ही विकाश की तरफ गतिशील होंगे।
और यदि Dollar का rate कम होगा या नहीं होगा तो इसका सीधा और simple सा answer है की जिन देशों की विकाश की गति अमेरिका से धीमी है उनके लिए american Dollar का rate बढ़ रहा है क्योंकि अमेरिका निरंतर विकास की तरफ अग्रसर है, और यदि वो देश भी तेजी से विकास करनें लगे और इतना की जितना america का growth rate है, यानी की यदि america की GDP में एक दिन में total 10 Dollar add हो रहे हैं तो यदि अन्य देश भी 10 american Dollar जितना money उसकी भी GDP में शामिल होते हैं तो Dollar का rate उस country के लिए नहीं बढ़ेगा।
क्योंकि दोनों ही समान रफ्तार से विकाश कर रहे हैं और Dollar का rate हमेशा वही बना रहेगा, लेकिन यदि वो दूसरा देश america के daily GDP के मुकाबले अधिक राशि अपनें GDP में शामिल करता है तो american Dollar का rate down होने लगेगा ।
हालांकि ऐसा नहीं है की वो देश पैसों की printing करके अपनें कोश में शामिल कर ले, क्योंकि यदि कोई देश ऐसा करता है तो वो और अधिक गरीब होता चला जाएगा, तो जहां तक बात है money printing की तो money printing देश की GDP के हिसाब से की जाती है और GDP को बेहतर बनाने के लिए उस देश को अपनें manufacturing, development को बढ़ावा देना होगा ताकि वो उसे export करके कमाई कर सके ।
- PDF Kya hai, PDF ka full form kya ha
- Email Kya hai, Email ka full form kya hai
- Ebook Kya hai, Ebook ka full form kya hai
- Text Kya hai, TXT ka full form kya hai
- PF Kya hai, PF ka full form kya hai
क्योंकि किसी भी देश की स्थिति उस देश के population या currency पर नहीं depend करती है बल्कि उस देश का development और manufacturing/export पर depend करता है और जहां तक बात है Dollar या अन्य किसी currency rate का कम ज्यादा होना तो यदि अधिक development होगा तो उस देश की currency का rate स्वतः बढ़ जायेगा फिर चाहे वो america हो या india हो या अन्य कोई देश।
$1 me kitne rupee bante hai
डॉलर का रेट कभी भी फिक्स नहीं होता है हमेशा यह ऊपर नीचे होता रहता है लेकिन मौजूदा समय का डॉलर रेट ₹76 है
Dollar kaha ki currency hai
डॉलर कई देशों की करेंसी है लेकिन सभी देशों के लिए अलग-अलग करेंसी कोड इस्तेमाल होता है जैसे अमेरिका के लिए यूनाइटेड स्टेट्स डॉलर या इसे शॉर्ट फॉर्म में USD भी कहा जाता है।
इस आर्टिकल से आपने सीखा Dollar kya hai, Dollar meaning in Hindi और USD full form in hindi हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की USD ka full form kya hai। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।