ईबुक (इलेक्ट्रॉनिक बुक) आपनें books तो बहुत पढ़ी होंगी लेकिन क्या आपनें कभी ईबुक पढ़ी है, जी हाँ ईबुक भी एक book होती है जो हमें content read करने की facility provide करती है, Ebook ka full form kya hai, और ईबुक के कई सारे फायदे हैं हाँ लेकिन साथ में कुछ नुकसान भी हैं तो कोई बात नहीं जो भी जैसा भी है उस बारे में आपको हमारे इस article में पूरी जानकारी मिल जाएगी । Ebook kya hai, Ebook ka full form kya hai.
हालाँकि book तो एक पूर्ण रूप है लेकिन ईबुक एक short form है जिसके बारे में जानना आपके लिए जरुरी है और यदि आप interent में रूचि रखते हैं तो शायद आपको ईबुक के पूर्ण रूप के बारे में आइडिया होगा क्यूंकि almost सभी primary version की चीजें इस time electronic रूप में मौजूद है Ebook भी ठीक उसी तरह से है।
Ebook kya hai, Ebook ka full form kya hai in hindi
ईबुक का फुल फॉर्म Electronic Book होता है किताबों का आधुनिक रूप है और ईबुक को access करने के लिए आपको electronic devices की जरुरत पड़ेगी, जैसे की phone, computer, ईबुक reader, और इस समय लगभग हर किसी के पास mobile होता है इसलिए हर किसी के लिए Ebook use कर पाना काफी आसान है।
हालाँकि ईबुक बहुत अधिक इस्तेमाल नहीं किया जाता है जिसकी कुछ वजहें हैं, और सबसे बड़ी वजह है earning क्यूंकि Ebooks के जरिये बहुत ज्यादा earning possble नहीं है और लोग ईबुक बनाने से ज्यादा youtube पर video डालना, blog create करना पसंद करते हैं क्यूंकि ये ऐसे sources हैं जिनसे बहुत high earning की जा सकती है लेकिन Ebooks के जरिये कुछ विशेष earning possible नहीं है।
- OK Kya hai, Ok ka full form kya hai
- OTP Kya hai, OTP ka full form kya hai
- Internet Kya hai, Internet ka full form kya hai
- PDF Kya hai, PDF ka full form kya hai
- Pubg Kya hai, Pubg ka full form kya hai
mostly Ebooks, companies create करती हैं अपने products, policies के लिए लेकिन बहुत ही कम sites क्यूंकि ईबुक create करना एक additional work हो जाता है जिसको read करने के लिए लोगों को अपने phone में ईबुक reader download करना पड़ता है जबकि companies अपने website पर ही उस बारे में page create कर सकते हैं और लोग उसपर click करके simply पढ़ भी सकते हैं।
So यदि हम इस समय ईबुक के इस्तेमाल के बारे में कहें तो ईबुक कुछ ज्यादा use नहीं किया जाता है क्यूंकि Ebook के बजाय लोग youtube पर video देखना या blogs पर articles पढ़ना पसंद करते हैं क्यूंकि ये process काफी simple होती है जिसके लिए बस user को google में उस content के बारे में search करना होता है और link पर click करके उस content पर जा सकता है।
चूंकि ये सभी अक्सर trend में भी रहते हैं जिस बारे में लोगों को पूरा idea होता है लेकिन ईबुक के बारे में बहुत ही कम लोगों को idea होता है की Ebook क्या है वैसे तो अधिकतर लोगों को इस बारे में बिलकुल भी idea नहीं होता है की ईबुक name की भी कोई चीज होती है तो Ebook use करना तो बहुत दूर है।
और यदि आप ईबुक create करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसका suggestion बिलकुल भी नहीं देंगे क्यूंकि शायद आपको इससे कुछ विशेष benefit नहीं होगा लेकिन हाँ यदि आप create करना चाहते हैं तो बिलकुल कर सकते हैं।
Ebook reader kya hai
वैसे तो Ebooks को computer, mobile, tablet इत्यादि devices द्वारा भी acces किया जा सकता है लेकिन ईबुक के लिए additional device भी मौजूद है जोकि है ईबुक reader जोकि specially, Ebooks के लिए बनाया गया है और शायद कोई भी इसे buy करना पसंद नहीं करता है क्यूंकि ये एक additional cost होता है जबकि हम अपने phone से ही Ebook read कर सकते हैं तो उसके लिए किसी भी तरह के अतिरिक्त device की जरुरत नहीं है।
हालाँकि इस time तो ईबुक reader का विशेष इस्तेमाल नहीं है लेकिन हाँ Ebook ईबुक अपनीं initial stage में एक काफी best device होता था क्यूंकि उस टाइम smart phones मौजूद नहीं थे तो ऐसे में यदि कोई electonically कुछ read करना चाहता था तो Ebook reader उसके लिए एक best device साबित होता था।
- USD Kya hai, USD ka full form kya hai
- QR code Kya hai, QR ka full form kya hai
- AC Kya hai, AC ka full form kya hai
- Blog Kya hai, Blog ka full form kya hai
- CD Kya hai, CD ka full form kya hai
Ebook ke kya fayde hain
हालाँकि हम कुछ समय पहले तक ये कह सकते थे की हाँ ईबुक के फायदे होते हैं लेकिन इस time Ebook का कुछ विशेष फायदा नहीं है, और इस बात का अंदाजा आप खुद ही इस बात से लगा सकते हैं की यदि कोई जानकारी हासिल करने को कहा जाये की आप ये जानकारी internet से हासिल करो जैसे की मान लीजिये “Ebook क्या है” तो आप ईबुक के बारे में कहाँ जानकारी हासिल करना चाहेंगे, definitely लगभग 50% लोगों का जवाब होगा YouTube से, और 50% लोगों का जवाब होगा google से।
अब 60% लोग direct youtube पर चले गए और जो 40% google पर, और google में भी youtube के video प्रदर्शित होंगे कुछ % लोग इसमें से भी youtube पर चले जायेंगे और बाकी बचे लोग google result में प्रदर्शित हो रहे blog pages पर चले जायेंगे, और ऐसा भी नहीं है की youtube और blogs पर content कम हैं बल्कि इनपर content की मात्रा बहुत अधिक है जोकि हर किसी की सभी तरह की जरूरतें पूरी कर देते हैं।
तो इसमें की को ईबुक के बारे में जरा भी ख्याल नहीं आएगा, और इनपर इतना content, जानकारी मिल जाएगी की ईबुक में possible नहीं है, हाँ लेकिन कुछ cases में Ebook के बहुत ही ज्यादा फायदे हैं और सबसे ज्यादा फायदा individual task के लिए है।
- यदि आप कहीं job करते हैं और ईबुक आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगी क्यूंकि आप simply Ebook create करके कहीं भी present कर सकते हैं, Ebook का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार की कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के purposes के लिए किया जाता है।
- यदि आप ईबुक का इस्तेमाल अपनीं study के लिए करना चाहते हैं या ऐसे किसी purpose के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं जिसके लिए आपको कई सारी books को handle करना पड़ता है तो आपके लिए Ebook बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा क्यूंकि इस condition में आपको multiple books नहीं carry करना पड़ेगा क्यूंकि आप अपने device में ढेरों Ebooks रख सकते हैं, और आपको extra load carry नहीं करना पड़ेगा।
- Shareability – यदि आपके पास कोई normal book है, जैसे की “science” की तो वो एक समय पर एक ही व्यक्ति के पास हो सकती क्यूंकि वो books physical होती हैं, और एक time पर एक ही जगह हो सकती हैं लेकिन ईबुक को लोगों को अन्य लोगों के साथ भी share किया जा सकता है, ढेरों compies बनायीं जा सकती है
- ईबुक को अधिक intractive बनाया जा सकता है क्यूंकि Ebooks totally computer based होते हैं तो इसमें विभिन्न प्रकार के elements का use किया जा सकता है जैसे की एक webpage create किया जा सकता है
- Security – Physical books में lock नहीं लगया जा सकता है लेकिन Ebooks को password द्वारा भी protect किया जा सकता है जिससे की आपके ईबुक को अन्य कोई access नहीं कर पायेगा।
- ईबुक का फायदा तब ज्यादा होता था जब internet हर किसी के पास मौजूद नहीं होता था या बहुत ही सीमित data होता था क्यूंकि उस condition में एक बार Ebook file को download कर लेना होता था और चाहे जब उस Ebook से जानकारी हासिल कर सकता था और बार बार internet पर visit करने की जरुरत नहीं होती थी।
Ebook kaise banaye
ईबुक बनाने के बहुत से तरीके होते हैं जैसे की webpage से, Wordpad, ms word इत्यादि से, या फिर Ebook creator softwares, apps इत्यादि, चूंकि सभी elctronic files का extension होता है ठीक उसी तरह से Ebook के ढेरों extension मौजूद हैं जोकि विभिन्न प्रकार की companies द्वारा develop किया गया है लेकिन Ebook के लिए सबसे ज्यादा use किया जाने वाला extension है .pdf, और ऊपर आपको जानकारी मिल चुकी है की Ebook क्या है, और अब चलिए Ebook के कुछ extensions के बारे में जानकारी हासिल कर लेते हैं फिर उसके बाद Ebook बनाने की जानकारी हासिल करेंगे।
- RFT
- IBA
- LIT
- AZW और AZW3
- DJVU
- MOBI
- EPUB
ईबुक बनाना बहुत ही simple है तो सबसे पहले आप ये तय करें की किस चीज का ईबुक बनाना चाहते हैं, जैसे की किसी webpage का, किसी text का, या फिर मान लीजिये आप कोई Ebook अपने हिसाब से design करना चाहते हैं, तो विभिन्न प्रकार के softwares का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की ms word, wordpad, powerpoint इत्यादि।
तो सबसे पहले normally कोई भी software open करके page तैयार करें जैसा की आप अपने Ebook में चाहते हैं और page ready होने के बाद ctrl + p press करें और वो page print होने के लिए prepare किया जायेगा।
Destination में “Save as PDF” select करें, Pages में all select करें, Layout में “Portrait” select करें और “Save” पर click करें, और उस file को save कर दें, आपकी file pdf file के रूप में ईबुक बनकर ready हो जाएगी जिसे आप open करके check कर सकते हैं share कर सकते हैं और ठीक इसी तरह किसी भी subject पर Ebook बना सकते हैं।
Ebook ke nuksan kya hain
हालाँकि ईबुक का कोई विशेष नुकसान नहीं है लेकिन हाँ यदि physical books को read किया जाता है तो आँखों पर कोई effect नहीं पड़ता है लेकिन यदि आप Ebook का use करेंगे तो शायद आपका अधिकतर time computer/mobile screen पर ही व्यतीत होगा और किसी भी display पर अधिक time व्यतीत करना उचित नहीं है, लेकिन यदि आप करना चाहते हैं तो अपनीं आँखों की protection के लिए sunglasses का इस्तेमाल जरूर करें।
Ebook se paise kaise kamaye
हालाँकि हम ये नहीं कह रहे हैं की आप ईबुक sell करके पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन इस समय Ebook से बहुत earning कर पाना possible नहीं है क्यूंकि इस time सभी तरह youtube और blogs पर free में available हैं तो भला ईबुक के लिए कोई क्यों खरीदेगा, हालाँकि कुछ लोग खरीद सकते हैं लेकिन बहुत अधिक नहीं,तो ऐसे में हमारा suggestion ये रहेगा की आप Ebook बनाने के बेहतर होगा की आप blog या youtube channel बनायें और उसपर कार्य करें आप बहुत अधिक erning कर पाएंगे, लेकिन चलिए in short हम in short ईबुक से earning के बारे में बता देते हैं।
सबसे पहले अपना ईबुक create करें और उसे Ebook seller sites पर publish करें, जैसे की amazon, blurb, kindle, इत्यादि, लेकिन बहुत अधिक earning की उम्मीद न करें क्यूंकि शायद बहुत ही कम लोग purchase करेंगे।
Ebook kaise khole
- यदि आप android os user हैं तो हो सकता है की आपके phone में google pdf viewer पहले से ही install हो लेकिन यदि आपके phone में नहीं install है तो आप google play store पर जाये और Google pdf viewer download करें
- Installation complete होने के बाद अपनीं उस file में जाएँ जहाँ आपनें अपना pdf Ebook store कर रखा है और उसपर click करें Ebook open हो जायेगा, लेकिन इससे सिर्फ pdf Ebooks ही open की जा सकती है और यदि आप अन्य किसी type का ईबुक open करना चाहते हैं तो उसके लिए compatible app download कर सकते हैं जोकि आपके Ebook को open कर देगा, but definitely आपको किसी अन्य ईबुक opener की जरुरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि mostly pdf file में ही Ebook create किया जाता है।
तो ये थी ईबुक की कुछ basic जानकारियां की ईबुक क्या है, जिसका आप जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं हमें उम्मीद है की आपको हमारे द्वारा provide की गयी ये छोटी सी जानकारी पसंद आयी होगी की यदि आपको ईबुक से relatead कोई doubt या question है तो आप comment में हमसे पुनः सकते हैं हमें आपकी help करके खुशी होगी।
- ATM Kya hai, ATM ka full form kya hai
- Email Kya hai, Email ka full form kya hai
- DVR Kya hai, DVR ka full form kya hai
- Text Kya hai, TXT ka full form kya hai
- CEO Kya hai, CEO ka full form kya hai
इस आर्टिकल से आपने सीखा Ebook kya hai और Ebook ka full form kya hai in hindi हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।