ये तो हर कोई जानता है, कि facebook दुनिया की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध site है। Facebook ka password kaise badle, और लगभग हर इस्तेमाल करता है, लेकिन साथ में उस चीज की hacking का खतरा ज्यादा होता है। जिसपर traffic ज्यादा होता है, अक्सर बहुत से लोगों का facebook account hack हो जाता है। और भी उन्हीं की गलती से, Facebook ka password kaise change kare.
कई बार हमारे relatives, friends को हमारा password भी पता चल जाता है। जिससे कि वो हमारे facebook account को बहुत ही आसानी से access कर sakte हैं। कई बार phishing जैसी techniques के चलते हमारा facebook account hack हो जाता है।
Reason कोई भी हो लेकिन यदि आपका facebook login credential किसी और के पास है। तो आपको अपने facebook account का password change करनें पर विचार करना चाहिए। ताकि आपका facebook account बिलकुल सुरक्षित रहे।
Facebook ka password reset kais kare
- फेसबुक खोलकर “Forgot password?” पर क्लिक करें
- अपना मोबाइल नंबर डालकर सर्च करें
- Get कोड पर क्लिक करके continue पर क्लिक करें
- ओटीपी डालकर continue बटन पर क्लिक करें
- अपने फेसबुक अकाउंट के लिए एक नया पासवर्ड डालकर Continue पर क्लिक करें
Facebook ka password kaise badle
- अपना facebook app open कीजिये, और three lines पर click करके नीचे scroll कीजिये, और setting पर click कीजिये
- अब security में security and login पर click kare
- Login में change password पर click करें
- Current password में अपना मौजूदा password डालें
- अगले box में अपने facebook account के लिए नया password डालें
- Retype new password में पुनः वही password डालें, और save changes button पर click करें, आपके facebook account का password change हो जायेगा।
वैसे तो mobile और desktop दोनों की process same ही है। यदि आपको किसी एक device में facebook account का password change करनें की जानकरी है। तो आप किसी भी device में बहुत आसनीं से अपने facebook account का password change कर सकते हैं।
Computer se Facebook ka password kaise change kare
- अपनें browser में facebook.com open करें
- Dropdown menu पर click करके Setting & privacy पर click करें
- अब setting पर click करें
- security and login पर click करें
- Login में change password के edit button पर click करें
- यहाँ आपको three box मिलेंगे
- सबसे पहले current password में अपना मौजूदा password डालें
- New password box में अपने facebook account के लिए नया password डालें
- Retype new password में अपना नया password पुनः डालें
Finally save changes button पर click करें। आपके facebook account का password change हो जायेगा।
लेकिन याद रहे कि facebook account का password change करनें के लिए आपको अपने facebook account मौजूदा password डालना पड़ेगा। यदि आपको अपने facebook account का मौजूदा password नहीं पता है, तो आपको अपने facebook account का password reset करना पड़ेगा। जिससे कि आप एक नया password बना पाएंगे।
यदि आप अपनें facebook account का password reset करना चाहते हैं, तो forgot password पर click करके reset कर सकते हैं।
Mera Facebook password kya hai
कई बार जब लोग अपने फेसबुक अकाउंट बनाते हैं तो कोई भी पासवर्ड डाल लेते हैं। लेकिन बाद में उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड याद नहीं रहता है। और लॉग आउट होने के बाद जब फिर से लॉगइन करना चाहते हैं तो उनको समस्या होती है, क्योंकि उन्हें अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड पता नहीं होता है। और आपको इस बात को ध्यान रखना है, कि यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए हैं। तो आप कहीं से भी अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड नहीं पता कर सकते हैं। और आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज करना ही होगा। जिससे आप अपने फेसबुक अकाउंट के लिए एक नया पासवर्ड बना पाएंगे ।
लेकिन एक कंडीशन है आप भी जान सकते हैं कि आपके फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड क्या है। और वह है सेव किया हुआ पासवर्ड, यदि आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करके फेसबुक इस्तेमाल करते हैं। तो लॉगिन करते समय जब अपना पासवर्ड डालते हैं, तो आपकी लॉगइन आईडी को गूगल क्रोम सेव करने का सुझाव देता है। यदि आपने पासवर्ड सेट किया था तो जब आप फेसबुक लॉगइन पेज पर जाएंगे, तो गूगल क्रोम स्वयं आपको आपके लॉगिन आईडी को पासवर्ड के साथ सजेशन में दिखाएगा। आप चाहे तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
और यदि आपने लॉगिन करते समय अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड गूगल क्रोम में सेव किया था। तो आप उसे मैनुअली भी देख सकते हैं, जिसके लिए बस इस प्रोसेस को फॉलो करें
- अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में जाएं और थ्री डॉट पर क्लिक करें
- सेटिंग पर क्लिक करके पासवर्ड पर क्लिक करें
- चेक पासवर्ड पर क्लिक करें
यदि आपने अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड गूगल पर मैसेज किया था। तो यहां पर आपकी फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके देख सकते हैं। कॉपी भी कर सकते हैं, और फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करने के लिए डाल सकते हैं।
Facebook me kaun sa password dale
आप अपनी इच्छा अनुसार अपनी फेसबुक में कोई भी पासवर्ड डाल सकते हैं। लेकिन पासवर्ड डालते समय आपको इस बात का ध्यान रखना है। क्यों बहुत आसान पासवर्ड ना डालें, क्योंकि यदि आप बहुत ही सिंपल सा पासवर्ड रखते हैं। तो यह आपसे अकाउंट के लिए जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए अपने फेसबुक अकाउंट के लिए कोई ऐसा पासवर्ड सेलेक्ट करें। जिसको कोई अनुमान ना लगा सके, और आपका फेसबुक अकाउंट सुरक्षित रहें
बिना ईमेल और फोन नंबर के फेसबुक पासवर्ड कैसे रिकवर करें?
यदि आपने अपने फेसबुक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ऐड कर रखा है, तो आपके पास अपने फेसबुक अकाउंट को रिकवर करने के दो रास्ते होते हैं। और चाहे तो आप अपने ईमेल अकाउंट पर रिसेट कोड भेज सकते हैं। या फिर चाहे तो मोबाइल नंबर और अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं।
Furthur password problem
यदि आप अपना Facebook Password भूल जाते है, तो कोई दिक्कत नहीं है। आप आसानी से अपने Facebook Password को दोबारा से पा सकते है। बस इसके लिए आपको पता होना चाहिए की आप अपना Facebook Phone में चला रहे या Computer में। Password को दोबारा से प्राप्त करने का लगभग एक ही तरीका होता है, दोनों में लेकिन Computer में यदि आपका Facebook Login है। chrome browser के जरिये तो आप बिना Password को reset किये हुए भी पता कर सकते है, की मेरा Password क्या है। इसके लिए आप chrome की setting में जाकर आप पता कर सकते है। इसका तरीका मैंने आपको ऊपर बताया है
और यदि आपने अपने Facebook को Login नहीं किया है। और आप उसका Password जानना चाहते है, तो उसके लिए आपको अपना Facebook Password को Forget Option पर जाकर reset करना होगा। रिसेट करने के बाद आप दोबारा से अपना Facebook Password Create कर सकते हैं।
इस लेख में आपने सीखा Facebook ka password kaise change kare। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Facebook ka password kaise badle। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।