यदि आप फेसबुक use करते है, और आप अपने account का लॉगिन और पॉसवर्ड को भूल गए है। तो आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को अपने फेसबुक के लॉगिन पॉसवर्ड को दोबारा कैसे पता करे। इसके बारे में जानकारी देंगे और लॉगिन और पॉसवर्ड से सम्बंधित और कुछ अन्य जरूरी बाते, जोकि आपको बहुत मदद करेगा, Facebook par login kaise kare।
- Facebook se photo Kaise delete kare
- Facebook group Kaise delete kare
- Facebook account Kaise hack kare
- Facebook kaise chalaye
आज के ज़माने में हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल करता है। लेकिन कई बार देखा गया है की हम अपने लॉगिन और पॉसवर्ड को भूल जाते है। और जिस वजह से हमे अपने फेसबुक को चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
Facebook par login kaise kare
जब भी हमे फेसबुक जैसे social media platform का इस्तेमाल करते है, तो हमे फेसबुक को इस्तेमाल करने के लिए फेसबुक में एक अपना अकाउंट बनाना पड़ता है। और जिसमे हमे अपनी बेसिक जानकारी डालनी होती है। जिसम हम अपना नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अपनी डेट ऑफ़ बर्थ और अपने बारे में आदि चीजे डालते है।
सभी चीजे डालने के बाद हम अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए एक पॉसवर्ड भी डालते है। और एक username भी सेलेक्ट करते है अपनी सुविधा अनुसार, और फिर हमारा अकाउंट बन कर तैयार होता है। तो अगर आप किसी भी वजह से अपने फेसबुक के login और password को भूल जाते है। तो हम अपने फेसबुक के अकाउंट को अपने मोबाइल या लैपटॉप में लॉगिन ही नहीं कर पाते। या हम ऐसा भी कह सकते है की आप बिना अपने username और password के अपने फेसबुक के अकाउंट को लॉगिन ही नहीं कर सकते है। लॉगिन करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से होता है।
- फेसबुक पर जाएं
- अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन पर क्लिक करें। (पहले से आपका फेसबुक अकाउंट होना चाहिए)
हलांकि ये सभी चीजे हमारी ही सुरक्षा के लिए बनाई जाती है। जिससे की हमारा अकाउंट सुरक्षित रहे और कोई दूसरा व्यक्ति हमारे अकाउंट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन न कर सके। लेकिन जब किसी भी वजह से हम अपने बनाये फेसबुक अकाउंट का लॉगिन और पॉसवर्ड भूल जाते है। तो हमे काफी परेशानी होती है, तो यदि आप भी अपने अकाउंट के लॉगिन और पॉसवर्ड को भूल गए है। तो आप नीचे बताये प्रोसेस के माध्यम से आप अपने facebook के लॉगिन और पॉसवर्ड को दोबारा से प्राप्त कर सकते है।
फेसबुक लॉगिन पासवर्ड रीसेट करना
यदि आप अपने login और password को भूल गए है। तो आप नीचे बताये प्रोसेस के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से अपने अपने लॉगिन और पॉसवर्ड को रिसेट या दोबारा से प्राप्त कर सकते है।
यदि आप पॉसवर्ड भूल गए है तो इसे follow करे
यदि आप अपने फेसबुक का पॉसवर्ड भूल गए है तो आप इन स्टेप्स को follow करे।
- फेसबुक खोलें
- Forgotten password पर क्लिक करे
- अपनी फेसबुक आईडी सर्च करें(Mobile number/Email)
- This is my account पर क्लिक करके कंटिन्यू पर क्लिक करें
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के लिए आप नीचे दिए ऑप्शन Continue पर क्लिक करे
- ओटीपी डालकर कंटिन्यू करें
- अपना नया पासवर्ड डालें और ओके करें
आपका फेसबुक अकाउंट कितने डिवाइसेज में लॉगिन है चेक करना
यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट में ये देखना चाहते है, की आपका अकाउंट इस टाइम कितने डिवाइस में लॉगिन है। या चल रहा है तो आप बहुत हो आसानी से नीचे बताये गए प्रोसेस को follow करके आप ये चेक कर सकते है।
- फेसबुक खोलें
- Settings & pivacy पर क्लिक करे
- Setting पर क्लिक करे
- Security and Login पर क्लिक करें
- अब आप इस पेज में where you’re logged in वाले सेक्शन में उन सभी devices को देख सकते है। जिसमे अभी आपका फेसबुक एकाउंट लॉगिन है, उन सभी के पीछे Active now लिखा होगा
इस लेख में आपने सीखा Facebook par login kaise kare। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Facebook par login kaise kare। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।