गैलरी में फोटो कैसे छुपाएं, Gallery me photo kaise chhupaye

यदि आप की गैलरी में ऐसी फोटोस हैं जिन्हें आप अन्य लोगों से छिपाना चाहते हैं ताकि जब कोई भी व्यक्ति आपका फोन इस्तेमाल करे, Gallery se photo kaise chhupaye, तो उसे वह प्राइवेट फोटोज ना दिखाई दे, तो इसके लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन रहते हैं यदि आप चाहें तो अपनी गैलरी में लॉक सेट कर सकते हैं, जिससे कि कोई भी व्यक्ति बिना आपकी परमिशन कि आपकी गैलरी में नहीं जा पाएगा, क्योंकि गैलरी को ओपन करने पर एक पासवर्ड पहुंचा जाएगा, जो किसी को आपको पता होगा लेकिन यदि आप अपने फोन की गैलरी पर लॉक नहीं लगाना चाहते हैं, तो इसके अलावा और कई सारे तरीके होते हैं जिससे कि अपने गैलरी की फोटो को छुपा सकते हैं। gallery me photo kaise chhupaye।

Gallery se photo kaise chhupaye

इसके लिए आपको मीडिया फाइल हाइडर एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा जैसे कि वह एप्लीकेशन आपके मीडिया फाइल को हाइड कर देगा, और किसी को पता भी नहीं चलेगा जिसके लिए सबसे ज्यादा फेमस एप्लीकेशन है, केलकुलेटर एप्लीकेशन से मीडिया फाइल को हाइड करने का फायदा यह है कि किसी भी व्यक्ति को यह भी अंदाजा नहीं होगा, कि आपने किसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसी मीडिया फाइल को छुपाया।

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाइए और hide calculator hide सर्च करें और एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लें
  2. कैलकुलेटर हाइड एप्लीकेशन को खोलें और start पर क्लिक करके grant पर क्लिक करके परमिशन दे दें
  3. अब आपको अपने केलकुलेटर हाइड एप्लीकेशन के लिए कोई पासवर्ड बनाना है, पासवर्ड डालें = पर क्लिक करें, एक बार फिर उसी पासवर्ड को डालें और कंफर्म करने के लिए फिर से = पर क्लिक करें, और आपको यह पासवर्ड याद भी रखना है, क्योंकि कैलकुलेटर हाइड एप्लीकेशन को खोलने के लिए उसी पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाएगा, उसके बाद आपसे कोई सिक्योरिटी क्वेश्चन पहुंचा जाएगा, यदि आप चाहें तो सेट कर सकते हैं ऐसा करने से आपको फायदा यह होगा कि यदि आप कभी अपने केलकुलेटर हाइड एप्लीकेशन का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो इस आंसर को डालकर आप अपना पासवर्ड रिसेट कर पाएंगे और यदि आप नहीं सेट करना चाहते हैं तो skip पर क्लिक करें
  4. गैलरी पर क्लिक करके + बटन पर क्लिक करें और + पर क्लिक करके फोटोज पर क्लिक करें, उन सभी फाइल को सेलेक्ट करें जिन्हें आप छुपाना चाहते हैं
  5. उसके बाद हाइट पर क्लिक करके Done पर क्लिक करें
  6. उसके बाद आपके द्वारा सिलेक्ट की गई सभी फोटो और वीडियो आपके केलकुलेटर हाइड एप में पहुंच जाएंगी

अब आप अपने केलकुलेटर हाइट बैलट से बाहर जाएं और सभी एप्लीकेशन को बंद कर दें, और अपनी गैलरी को खोल कर चेक करें जिन फोटोस को आपने केलकुलेटर हाइड एप में मूव किया था, वह सभी आपकी गैलरी से गायब हो चुके हैं और आपके कैलकुलेटर हाइड एप में पहुंच चुकी हैं, जिन्हें खोलने के लिए आपको उसी पासवर्ड की जरूरत होगी जरूर कि आपने सेट किया था।

  1. अब अपने केलकुलेटर हाइड एप को खोलें और वह पासवर्ड डाले जोकि आपने बनाया था
  2. गैलरी पर क्लिक करें आपके द्वारा से लेकर की गई सभी फोटो आपकी कैलकुलेटर हाइड एप की गैलरी में दिखाई देंगे

Gallery me photo kaise chhupaye

वीडियो हाइड करने का विकल्प भी फोटो छुपाने जैसा ही है बस में नीचे हुई प्रक्रिया को फॉलो करें

  1. सबसे पहले अपने कैलकुलेटर हाइड एप में जाएं और पासवर्ड डालकर = पर क्लिक करें
  2. वीडियो पर क्लिक करें
  3. + पर क्लिक करके video पर क्लिक करें
  4. अब आप की गैलरी में मौजूद सभी वीडियो दिखाई लैंग्वेज इस वीडियो को आप हाइड करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और hide पर क्लिक करें

आप की गैलरी के वीडियो भी हाइड हो जाएंगे और उन्हें आप सिर्फ अपने केलकुलेटर एप में देख पाएंगे, और याद रहे आपको अपना कैलकुलेटर हाइड एप्लीकेशन तब तक अनइनस्टॉल नहीं करना है, जब तक कि उसमें आपने कोई वीडियो फाइल हाइड कर रखा है अन्यथा आपके वह फाइल भी डिलीट हो जाएंगे, इसलिए जब भी अपने कैलकुलेटर हाइड एप को इंस्टॉल करना चाहे तो सबसे पहले उस में रखी हुई फाइल को अपनी गैलरी में move कर ले उसके बाद ही एप्लीकेशन को डिलीट करें।

नोट : केलकुलेटर राइट एप्लीकेशन में बहुत ही ज्यादा एडवर्टाइजमेंट देखने को मिलता है इसलिए हम सुझाव देंगे कि जब आप इस एप्लीकेशन को खोलें और कोई फाइल हाइड करना चाहें, या कोई फाइल देखना चाहे तो सबसे पहले आप अपना इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दें, अन्यथा आप इसके विज्ञापन देखकर परेशान हो जायेंगे।

इस लेख में आपने सीखा Gallery me photo kaise chhupaye हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Gallery se photo kaise chhupaye। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।