ऑनलाइन गैस कैसे बुक करें, Online gas booking kaise kare 

Online gas kaise boo kare गैस बुकिंग नंबर और तरीका:- यदि आप लोग घर बैठे गैस बुकिंग करना चाहते है तो यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है, Online gas kaise book kare, क्योंकि इसमें आज हम आपको बताने वाले है कि गैस बुकिंग नंबर और तरीका क्या होंने वाला है इसमे हमने स्टेप बाई स्टेप ऑनलाइन या फ़ोन के जरिये गैस की बुकिंग कैसे कर सकते है इसके बारे में बताया है । Mobile se gas kaise book kare

Mobile number se gas kaise book kare

यदि आप गैस बुकिंग करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कई तरीके है पहला तरीका तो यही है कि आप अपनी गैस एजेंसी पर जाकर उसको बुक करवा सकते है यह तरीका पहले भी था और अभी भी है लेकिन इसमें लोगो का समय बहुत खराब होता है और ऐजेंसी में यदि भीड़ रहती है तो लंबी लाइनो में भी खड़ा होना पड़ सकता है लेकिन अब गैस बुक करने का तरीका हो गया है आप बिना कही गए आसानी से अपने फोन द्वारा गैस बुकिंग कर सकते है यदि आप इंटरनेट चलाते है तो ऑनलाइन गैस बुकिंग कर सकते है और यदि इंटरनेट नही चलाते तो कॉल के जरिये या sms के जरिये भी गैस बुकिंग करवा सकते हैं इसमें हम आपको तीनो तरीके बताने वाले है आपको जो तरीका अच्छा लगे उसी को फॉलो करके गैस बुकिंग कर सकते है ।

Message dwara gas booking kaise kare

  • आप मैसेज के जरिये भी अपना गैस cylinder बुकिंग कर सकते है इसके लिये आपको गैस बुकिंग करने वाले नंबर पर मैसेज करना होगा यदि आप SMS के माध्यम से गैस सिलेंडर बुक करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर  SMS IOC < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number > to xxxxxxxxxx. अपने क्षेत्र के गैस वितरक के मोबाइल नंबर पर भेज दें |
  • गैस बुकिंग स्वीकार होने के बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग नंबर भेज दिया जायेगा नीचे फोटो में आप SMS द्वारा गैस बुकिंग करने वाले नंबर को देख सकते है।

Indane gas online booking kaise kare

यदि आप इंडेन गैस की बुकिंग करना चाहते है तो आप ऑनलाइन घर बैठे ही आसानी से अपने फ़ोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके बुकिंग कर सकते है इसके लिए आपको गैस एजेंसी पर लम्बी लाइनों में खड़े होने की जरुरत नहीं है यदि आप ऑनलाइन गैस बुकिंग करते है तो आपका समय भी बच जाता है क्योंकि गैस एजेंसी कर इसके लिए आपको लाइनों में खड़ा होना पड़ सकता है। यदि आप इंडेन गैस के उपभोक्ता है और ऑनलाइन गैस बुकिंग करना चाहते है तो नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके आसानी से गैस बुक कर सकते है इसमें आपको हमने स्टेप बाई स्टेप बताने का प्रयास किया है।

  • इंडेन गैस की ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://cx.indianoil.in पर जाना होगा।
  • इस वेबसाइट पर विजिट करने के बाद आपको होम पेज पर book your cylinder का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • book your cylinder पर क्लिक करने के बाद next पेज खुल जायेगा जिसमे place order online सेक्शन के अंदर आपको ऑनलाइन का ऑप्शन दिखेगा आपको उसपर क्लिक कर देना है जैसे की नीचे फोटो में समझ सकते है।
  • online ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद कस्टमर लॉगिन करने के लिए फिर से एक next page ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी डालकर लॉगिन कर लेना है यदि आपके पास अकाउंट नहीं है तो उसमे दिए गए register now ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपना अकाउंट बना लेना है। जैसे की नीचे फोटो में देख सकते है।
  • Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको अपना नाम , मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी  तथा उसमे दिए गए कैप्चा कोड को भरने के बाद प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जैसे ही आप प्रोसीड ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके द्वारा रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगी आपको उस ओटीपी को दर्ज  करके सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • ओटीपी दर्ज करके जब आप सबमिट करेंगे तो एक नया पेज पासवर्ड क्रिएट करने के लिए ओपन हो जायेगा आपको उसमे अपनी मर्जी से जो पासवर्ड डालना चाहते है दर्ज कर दें और उसके बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब आपको फिर से कस्टमर लॉगिन वाले ऑप्शन पर आना होगा और वहां अपना मोबाइल नंबर/ ईमेल दर्ज करके कंटीन्यू बटन पर क्लिक कर देना है .
  • कंटीन्यू पर क्लिक करने के बाद next page में आपको अपना पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना है उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपका अकाउंट लॉगिन हो जायेगा और डैशपेज खुल जायेगा डैशपेज में आपको एलपीजी का लिंक दिखाई देगा आपको उसपर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद फिर से एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको Book Your Cylinder ऑप्शन पर क्लिक कर देना है
  •  इसके बाद ऑनलाइन गैस बुक करने का पेज खुल जायेगा उसमे आपको सारी डिटेल्स भर देना है book now ऑप्शन पर क्लिक करके गैस बुक कर लेना है।
  • गैस बुकिंग होने के बाद  आपके स्क्रीन पर बुकिंग नंबर आ जायेगा उसको नोट कर लेना है। गैस बुकिंग की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर sms द्वारा प्राप्त हो जाएगी।

Call se gas kaise book kare

यदि आप गैस की बुकिंग करवाना चाहते है तो पहले इसके लिए गैस ऐजेंसी जाना पड़ता था और वहाँ अगर भीड़ ज्यादा रहती तो लाइन में भी खड़ा होना पड़ता था तब जाकर कही आपको गैस मिल पाती थी लेकिन अब के समय मे यदि आप गैस बुक करना चाहते है तो ऑनलाइन या फोन के जरिये बिना ऐजेंसी गए गैस बुक करवा सकते है यदि आप फ़ोन से अपनी गैस बुक बुकिंग करवाना चाहते है तो उसके लिए आपको शहर के IVR नंबर पर Call करना होगा यह नंबर सभी शहरों का अलग अलग होता है इस नंबर का पता आपको अपने ऐजेंसी में जाकर लगाना है वहाँ से नंबर लेने के बाद आप कॉल के जरिए कभी भी अपनी गैस बुकिंग करवा सकते है।

इस लेख में आपने सीखा Online gas kaise book kare हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की online gas kaise book kare। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *