जीमेल में मोबाइल नंबर कैसे सेव करें, Google par number kaise save kare

यदि आप अपने फोन या सिम कार्ड में नंबर सेव करके रखते हैं। तो इस बात का डर हो सकता है कि यदि आपका फोन खराब हो जाता है। Google account me mobile number kaise save kare, तो आपके फोन स्टोरेज में सेव हुआ मोबाइल नंबर खो जाएगा। और यदि आपके सिम कार्ड में नंबर सेव है। तो यदि सिम कार्ड खो जाता है, तो वह सभी नंबर भी खो जाएंगे लेकिन इन सभी का अल्टरनेटिव जीमेल अकाउंट है। यानी कि गूगल अकाउंट और हम सुझाव देंगे कि आप अपने सारे मोबाइल नंबर को अपने गूगल अकाउंट में ही सेव करें। ताकि आपके नंबर कभी भी नंबर खोने का डर ना हो। Google me mobile number kaise save kare।

क्योंकि जब जीमेल अकाउंट में मोबाइल नंबर सेव रहता है। तो मोबाइल के खराब होने या सिम खो जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बल्कि किसी भी दूसरे मोबाइल में अपना गूगल अकाउंट खोल कर अपने मोबाइल नंबर को आसानी से पा सकते हैं। और यदि आपने मोबाइल नंबर सिम कार्ड या मोबाइल स्टोरेज में सेव कर रखा है। तो आप उसे अपने जीमेल पर मूव पर कर सकते हैं।

Google me mobile number kaise save kare

सबसे पहले तो आपके पास अपना गूगल अकाउंट यानी कि जीमेल अकाउंट होना चाहिए। और मोबाइल में लॉगिन होना चाहिए, यदि आप एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। तो निश्चित रूप से आप पहले से ही लॉगिन होंगे लेकिन यदि नहीं है। अपना जीमेल अकाउंट बनाकर अपने फोन में लॉगिन कर ले, ताकि आप अपने मोबाइल नंबर को अपने गूगल अकाउंट में सेव कर सके।

  1. सबसे पहले अपने कांटेक्ट में जाएं और + के आइकन या न्यू पर क्लिक करें
  2. स्टोरेज “Google” चुनें, नाम और मोबाइल नंबर डालकर स्टोरेज पर क्लिक करें
  3. अपने जीमेल अकाउंट पर क्लिक करें और सेव कर दें

वह मोबाइल नंबर आपके जीमेल अकाउंट पर सेव हो जाएगा। ठीक इसी प्रक्रिया का पालन करके आप जितने नंबर चाहे अपने जीमेल अकाउंट पर सेव कर सकते हैं। जीमेल अकाउंट का नंबर सेव करने की कोई भी लिमिट नहीं है क्योंकि मोबाइल नंबर से होने में बहुत ही कम स्टोरेज लगता है। जबकि हमें एक जीमेल अकाउंट पर 15 जीबी का स्टोरेज मिलता है जोकि पर्याप्त है।

Google par apna number kaise dale

हालांकि ज्यादातर फोन में मोबाइल या सिम स्टोरेज से जीमेल पर मोबाइल नंबर को कॉपी या मूव करने का ऑप्शन मिल जाता है। लेकिन बहुत सारे डिवाइस इसमें यह ऑप्शन नहीं रहता है। तो प्रक्रिया नीचे बताई गई है इस को फॉलो करें। और यदि यह सेटिंग आपके फोन में है, तो आप अपने सभी कांटेक्ट नंबर को जीमेल पर मूव कर पाएंगे।

  1. अपने कांटेक्ट में जाएं और सेटिंग आइकन पर क्लिक करें
  2. कॉपी कांटेक्ट पर क्लिक करें
  3. कॉपी फ्रॉम फोन पर क्लिक करें,या कॉपी फ्रॉम सिम 1 या कॉपी फ्रॉक sim 2 पर क्लिक करें यानी कि जिस भी स्टोरेज से आप कॉपी/move करना चाहते हैं। उस पर क्लिक करें
  4. जिस भी कांटेक्ट को आप फोन से जीमेल पर मूव करना चाहते हैं। उसे सिलेक्ट करें या फिर सभी कांटेक्ट नंबर को मूव करना चाहते हैं, तो सिलेक्ट ऑल पर क्लिक करें
  5. कॉपी पर क्लिक करें
  6. उस जीमेल अकाउंट पर क्लिक करें। जिसमें आप अपने फोन के मोबाइल नंबर्स को कॉपी करना चाहते हैं, और कॉपी होना स्टार्ट हो जाएगा

बस कुछ ही सेकंड में आपके द्वारा सेलेक्ट किए गए सभी कांटेक्ट नंबर आपके जीमेल अकाउंट पर कॉपी हो जाएंगे। और समस्या यह होगी कि आपके कांटेक्ट में आपके जीमेल अकाउंट मैसेज कांटेक्ट नंबर और आपके डिवाइस स्टोरेज सिम कार्ड के नंबर भी दिखाई देंगे। यानी कि सभी नंबर लगभग डबल हो जाएंगे तो आप उन्हें सिंगल करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें।

डुप्लीकेट नंबर को हटाए

  1. सबसे पहले अपने कांटेक्ट में जाएं और सेटिंग पर क्लिक करें
  2. डिस्प्ले कॉन्टैक्ट्स पर क्लिक करें
  3. फोन और सिम स्टोरेज को चिन्हित करें और बाकी पर से निशान हटा दें। ऐसा करने से आपकी फोन में सिर्फ आपके फोन स्टोरेज और सिम कार्ड में सेव नंबर ही दिखाई देंगे
  4. अब वापिस अपने कांटेक्ट में जाएंगे आपके फोन और सिम स्टोरेज के सभी नंबर दिखाई देंगे। यदि आप इन्हें अपने जीमेल अकाउंट पर कॉपी कर चुके हैं तो ऊपर एडिट पर क्लिक करें
  5. अपने सभी कांटेक्ट नंबर पर मार्क लगाएं
  6. डिलीट पर क्लिक करें, आपके फोन और सिम कार्ड के सभी नंबर डिलीट हो जाएंगे
  7. अब वापस कांटेक्ट में सेटिंग पर क्लिक करें
  8. डिस्प्ले कांटेक्ट पर क्लिक करें
  9. सभी को चिन्हित कर दें और वापस अपने कांटेक्ट में चले जाएं

नोट : ऊपर की प्रक्रिया को फॉलो करने से पहले अपने फोन और सिम स्टोरेज से सभी मोबाइल नंबर को अपने जीमेल का कॉपी कर ले। क्योंकि ऊपर की प्रक्रिया को फॉल करने से आपके फोन और सिम कार्ड स्टोरेज के सभी मोबाइल नंबर डिलीट हो जाएंगे। जिन्हें आप उन्हें हासिल नहीं कर पाएंगे। और यदि आप पहले ही मैं जीमेल पर कॉपी कर लिया है। तो फोन और सिम स्टोरेज के कांटेक्ट डिलीट करने के बाद डिस्प्ले सेटिंग में जाकर सभी को चिन्हित करने के बाद आपकी फोन में आपके जीमेल के मोबाइल नंबर दिखाई देने लगेंगे। और कोई भी नंबर डबल नहीं होगा, क्योंकि आप फोन और सिम कार्ड के नंबर डिलीट कर चुके हैं। और सिर्फ और सिर्फ जीमेल पर मौजूद मोबाइल नंबर दिखाई देंगे।

गूगल कांटेक्ट एप का इस्तेमाल करके गूगल पर नंबर कैसे सेव करें

यदि आप नॉर्मल कांटेक्ट एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं। और आप को इस्तेमाल करने में कोई समस्या होती है, तो आप चाहे तो गूगल कांटेक्ट एप्लीकेशन को भी गूगल प्ले स्टोर से अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। जिससे कि आप अपने कांटेक्ट को अधिक स्मार्ट तरीके समझ कर पाएंगे। क्योंकि गूगल कांटेक्ट एप्लीकेशन में आपको डुप्लीकेट कॉन्टैक्ट नंबर को merge करने का बेहतर विकल्प मिल जाता है।

  1. गूगल प्ले स्टोर पर गूगल कांटेक्ट सर्च करके एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें
  2. Allow पर क्लिक करें
  3. राइट साइड में सबसे ऊपर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें। और उस ईमेल पर क्लिक करें जिसमें आप अपने नंबर को अपलोड करना चाहते हैं
  4. राइट साइड में अपनी डीपी पर क्लिक करके contact app setting पर क्लिक करें
  5. Google contacts sync setting पर क्लिक करें
  6. अपने ईमेल अकाउंट पर क्लिक करे
  7. Manage setting पर क्लिक करके Automatically sync button चालू कर दें
  8. वापस जाकर also sync device contact में sync setting पर क्लिक करें। automatically backup and Sync device contacts button को चालू कर दें
  9. वापस जाकर import contact from sim card में import from sim card पर क्लिक करके import button पर क्लिक करें

आपके फोन और सिम कार्ड के सभी कांटेक्ट नंबर आपके ईमेल अकाउंट पर बैकअप हो जाएंगे। अब आपके फोन के कांटेक्ट में सभी नंबर डबल हो जाएंगे। क्योंकि आपके फोन या सिम कार्ड के कांटेक्ट भी मौजूद रहेंगे। और आपके गूगल अकाउंट पर अपलोड हुए मोबाइल नंबर भी मौजूद रहेंगे, तो इसके लिए आप चाहे तो अपने फोन के एक्स्ट्रा मोबाइल नंबर को डिलीट भी कर सकते हैं।

और यदि आपके ईमेल अकाउंट पर आपके कई नंबर डबल हो गए हैं तो आप उन्हें merge भी कर सकते हैं। जिसके लिए बस आपको अपने गूगल अकाउंट एप्लीकेशन को खोलकर manage & fix पर क्लिक करना होगा। और उसके बाद merge & fix पर क्लिक करना है, आपके सभी double कांटेक्ट नंबर merge हो जाएंगे।

इसके साथ ही यदि मान लीजिए आपके फोन का सारा का सारा कांटेक्ट किसी वजह से डिलीट हो जाता है। या फिर आप अपने फोन को रिसेट करते हैं। तो आपके फोन से आपके सभी कांटेक्ट नंबर डिलीट हो जाते हैं तो आप गूगल कांटेक्ट की मदद से अपने फोन में सभी मोबाइल नंबर को वापस भी ला सकते हैं। बस आपको अपने गूगल कांटेक्ट एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके अपना ईमेल अकाउंट डालकर लॉग इन करना होगा। और fix & manage पर क्लिक करके restore पर क्लिक करना होगा। और कंफर्म करना होगा, आपके ईमेल अकाउंट पर मौजूद सभी नंबर आपके फोन में कॉपी हो जाएंगे।

इस लेख में आपने सीखा की Google me mobile number kaise save kare। हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Gmail me mobile number kaise save kare। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।