गूगल मैप कैसे चलाएं, Google map kaise dekhte hain

गूगल मैप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैप है। जिसका इस्तेमाल दुकानदार, बिजनेसमैन, ट्रैवलर इत्यादि हर कोई करता है। Google map kaise chalaye, क्योंकि हम गूगल मैप के जरिए किसी भी लोकेशन को बहुत ही आसानी से पता कर सकते हैं। फिर चाहे वह कोई दुकान ढूंढना हो या किसी कंपनी की लोकेशन पता करनी हो या किसी अन्य डेस्टिनेशन तक जाना है। और सबसे बड़ी बात कि गूगल मैप तो बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है। इसको इस्तेमाल करने के लिए हमें पेमेंट नहीं करना है। google map kaise chalaye।

Google map kaise chalaye

  1. गूगल मैप एप्लीकेशन खोलें
  2. अपनी लोकेशन देखने के लिए ? बटन पर क्लिक करें, और लोकेशन ऑन करें
  3. यदि कोई लोकेशन सर्च करना चाहते हैं तो ऊपर दिए सर्च बॉक्स में लोकेशन डालें और सर्च करें
  4. मैप टाइप बटन पर क्लिक करके सेटेलाइट पर क्लिक करें

Google map me rasta kaise dekhe

यदि आप किसी एक लोकेशन से दूसरी लोकेशन पर जा रहे हैं और आपको रास्ता नहीं मालूम है। तो रास्ता भटकने का बहुत ज्यादा डर रहता है, और इस काम में गूगल आपकी मदद कर सकता है। तो नीचे दी हुई प्रक्रिया को चालू करें, और एक लोकेशन से दूसरी लोकेशन तक जाने में गूगल मैप की मदद लें।

  1. गूगल मैप खोलें ओपन सर्च बॉक्स में वह लोकेशन सर्च करें, जहां आप जाना चाहते हैं
  2. लोकेशन सर्च करने के बाद डायरेक्शन पर क्लिक करें
  3. Choose start location पर क्लिक करें, और वह लोकेशन सिलेक्ट करें जहां से आप अपनी डेस्टिनेशन का रास्ता देखना चाहते हैं
  4. यदि आपका लोकेशन अब बंद है तो ऑन करने के लिए कहेगा ओके पर क्लिक करें
  5. आपको लोकेशन दिखाया जाएगा, और यदि आप उस लोकेशन पर जाने के लिए रेडी है तो start बटन पर क्लिक करें

यदि आप गूगल मैप का इस्तेमाल करके किसी डेस्टिनेशन पर जाना चाहते हैं। और ऊपर की बताई गई प्रक्रिया का पालन करके अपना वह डेस्टिनेशन सर्च कर लिया है, तो आपको इसके कई सारे फायदे मिलेंगे। पहला तो आप रास्ता नहीं भूलेंगे, और दूसरा आप रियल टाइम में देख पाएंगे। कि अभी आपका डेस्टिनेशन कितने किलोमीटर दूर है। और तीसरा आप इतनी स्पीड को एनालाइज कर पाएंगे कि आप किसके से चल रहे हैं। क्योंकि गूगल मैप में आप की मौजूदा स्पीड भी दिखाई जाती है।

कंप्यूटर में गूगल मैप कैसे देखें

ज्यादातर लोग मोबाइल एप्लीकेशन में ही गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यदि बात हो कंप्यूटर पर गूगल मैप का इस्तेमाल करने की या फिर मोबाइल ब्राउजर में तो ऐसे में काफी ज्यादा लोगों को बिल्कुल भी आईडिया नहीं होता है। कि आखिर गूगल मैप का इस्तेमाल कैसे करें। जबकि आप कंप्यूटर या मोबाइल में ब्राउज़र में भी गूगल में बहुत ही आसानी से और उसी तरीके से कर सकते हैं। जिसके ऊपर बताया गया है इसके लिए आपको गूगल वेबसाइट पर जाना होगा।

  1. Maps.google.com पर जाएं
  2. सर्च बॉक्स में लोकेशन सर्च करें, या अपनी लोकेशन सर्च करें या अन्य टास्क जो भी आप गूगल मैप पर करना चाहते हैं

अपनी लाइव लोकेशन भेजें

गूगल मैप का यह विकल्प आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। यदि आपको किसी के पास जाना है या कोई व्यक्ति आपके पास आ रहा है। कहीं मिलना है तो आप दोनों एक दूसरे को ढूंढने में काफी ज्यादा परेशान हो सकते हैं। तो ऐसे में आप चाहे तो उस व्यक्ति के साथ अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं या फिर आप उस व्यक्ति से कह सकते हैं। कि वह अपनी लाइव लोकेशन आपके साथ शेयर करें। तो जिस तरह से आप दोनों अपनी लोकेशन बदलते रहेंगे, आगे बढ़ते रहेंगे, ठीक उसी तरह से आप की लाइव लोकेशन आपकी गूगल मैप्स पर अपडेट होती रहेगी। और आप दोनों गूगल मैप पर देख कर ही, एक दूसरे के पास बहुत ही आसानी से पहुंच सकते हैं।

  1. गूगल मैप एप्लीकेशन खोलें
  2. ? बटन पर क्लिक करें और लोकेशन चालू करने के लिए कहेगा चालू कर दें
  3. आपकी लाइव लोकेशन दिखाई देगी उस पर क्लिक करके शेयर पर क्लिक करें
  4. Until you turn off this पर क्लिक करें या फिर आप चाहे तो कोई समय सेट कर सकते हैं यह लाइन लोकेशन कब बंद हो
  5. नीचे आपके एप्लीकेशन जैसे कि व्हाट्सएप फेसबुक को नॉर्मल मैसेजिंग ऐप इत्यादि, दिखाई देंगे। जिसके माध्यम से भेजना चाहे और उस पर क्लिक करें और सेंड कर दें

बिना एप्प के गूगल मैप में रास्ता कैसे देखें

इसके लिए आप गूगल मैप वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जोकि है maps.google.com, निश्चित रूप से आप गूगल में वेबसाइट का इस्तेमाल करके भी लोकेशन देख सकते हैं। लेकिन बेहतर परफॉर्म में उसके लिए आपको गूगल मैप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि गूगल मैप गूगल मैप वेबसाइट कितना में बहुत फास्ट और बेहतर परफॉर्म करती है।

Kahi Jana ho to location kaise dekhe

आप इलेक्ट्रॉनिक मैप के जरिए किसी भी स्थान से किसी दूसरे स्थान पर बहुत आसानी से जा सकते हैं। और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैप गूगल मैप है, जोकि अन्य मैप्स के मुकाबले ज्यादा विकल्प और सटीकता प्रदान करता है। सबसे पहले अपने फोन में गूगल में खोली और उस लोकेशन को सर्च करें जहां आप जाना चाहते हैं और डायरेक्शन पर क्लिक करें। अब आपको अपना स्टार्टिंग पॉइंट डालना है कि आप कहां से स्टार्ट करना चाहते हैं। आप चाहे तो उस लोकेशन का नाम मैनुअली भी डाल सकते हैं या फिर चाहे तो अपनी मौजूदा लोकेशन को सिलेक्ट कर सकते हैं। अपनी लोकेशन को सिलेक्ट करने के लिए Your location पर क्लिक करें और अपने फोन का लोकेशन चालू कर दें।

Google map se location kaise trace karte hain

किसी भी एक अनजान मोबाइल से किसी अनजान मोबाइल को गूगल मैप के जरिए ट्रेस नहीं किया जा सकता है। बल्कि यदि किसी भी मोबाइल को गूगल मैप के जरिए ट्रेस करना है, तो उसके लिए कई शर्तें होती हैं। जैसे कि उस मोबाइल में जिसे आप ट्रेस करना चाहते हैं, उस में इंटरनेट सेवा चालू हो और लोकेशन चालू हो साथ ही उस फोन का जीमेल अकाउंट आपके पास हो। उसके बाद आप Google find my location पर जाकर अपना फोन ट्रेस कर सकते हैं।

Google map se mobile number kaise trace kare

 

गूगल मैप के जरिए आप किसी भी मोबाइल नंबर को ट्रेस नहीं कर सकते हैं, बल्कि आप गूगल मैप के जरिए सिर्फ उसी फोन को ट्रेस कर पाएंगे। जिस फोन में आपने पहले से सेटिंग कर रखी हो। जैसे कि उसमें इंटरनेट चालू कर रखा हो और लोकेशन चालू हो, और उस फोन का जीमेल अकाउंट आपके पास हो।

इस लेख से आपने सीखा Google map kaise dekhe। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Google map kaise chalaye। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।