गूगल मैप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैप हैं। और पूरी दुनिया में से कोई भी व्यक्ति इस पर अपनी लोकेशन डाल सकता है। जैसे कि यदि आपकी कोई दुकान है, आपका कोई बिजनेस कंपनी है, फैक्ट्री है, स्कूल है, कोचिंग सेंटर इत्यादि। Google map par location Kaise dale, कुछ भी जिसके बारे में लोग जानना चाहे, और उस तक पहुंचना चाहें। जैसे कि कोई मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा इत्यादि। क्योंकि ऐसे में लोगों को आपके लोकेशन तक पहुंचने में आसानी हो सकती है। और यदि आपकी कोई शॉप है, तो आपको इससे बेनिफिट भी मिल सकता है। क्योंकि आपको शायद ज्यादा कस्टमर मिलने के चांसेस सकते हैं। Google map par location kaise dale।
- Google par photo Kaise dale
- Instagram par story Kaise dale
- FB par photo Kaise dale
- Internet se paise Kaise banaye
- Browser history Kaise delete kare
Google map par location kaise dale
गूगल मैप में किसी भी लोकेशन को डालना काफी ज्यादा आसान है। इसके लिए आपके फोन में गूगल मैप इंस्टॉल होना चाहिए। और आपके पास एक जीमेल अकाउंट होना चाहिए, जिससे आप गूगल मैप में लॉगिन कर सकें
- गूगल मैप एप्लीकेशन में जाएं, Contribute पर क्लिक करें
- Add a place पर क्लिक करें
- नाम में अपने उस बिजनेस या शॉप इत्यादि का नाम डालें
- कैटेगरी पर क्लिक करें और कोई कैटेगरी सेलेक्ट करें
- Update location on map पर क्लिक करें और गूगल मैप को अपने फिंगर से घुमा सकते हैं, प्वाइंटर को आपको उस लोकेशन पर सेट करें और ओके पर क्लिक करें
- Add phone, hours, website, opening date and photos पर क्लिक करें
- edit hours पर क्लिक करें, open time और close time सेलेक्ट करें। और उसके ऊपर दिए हुए दिन को सिलेक्ट कर ले
- save पर क्लिक करें, फाइनली done पर क्लिक करें
- Add phone number पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें
- यदि आपके पास कोई वेबसाइट है तो add website पर क्लिक करके अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालें
- यदि आप चाहें तो अपनी ओपनिंग डेट भी डाल सकते हैं। लेकिन यदि आप चाहें तो इसे स्किप भी कर सकते हैं
- Add a photo पर क्लिक करें और अपने फोन से उस लोकेशन की फोटो सेलेक्ट करें। जिससे आप गूगल मैप पर डालना चाहते हैं और अपलोड कर दें
- सारी जानकारियां डालने के बाद ऊपर send बटन पर क्लिक करें
सभी जानकारी डाल के बाद आपको कुछ नहीं प्रतीक्षा करना होगा। और यदि आपके द्वारा डाली गई जानकारी सही साबित होती है। तो रिव्यु के बाद आपके लोकेशन को पब्लिश कर दिया जाएगा 99% चांसेस होते हैं, की लोकेशन को पब्लिश कर दिया जाता है। लेकिन कुछ केसेस में बहुत सारी लोकेशन को डिसएप्रूव भी कर दिया जाता है।
- Google paise Kaise kamata hai
- Google map Kaise chalaye
- Google assistant ki language Kaise change kare
- Play store Kaise download kare
- Instagram ID Kaise banaye
और जब आपका लोकेशन गूगल मैप पर पब्लिश हो जाएगा। तो उसके बाद कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा अपलोड किए गए लोकेशन को नेविगेट करके आपके लोकेशन पर पहुंच सकता है। और आपके गूगल मैप लोकेशन पर अपना रिव्यू दे सकता है, रेटिंग दे सकता है। क्योंकि अक्सर बहुत सारे गूगल मैप लोकेशन में देखा जाता है, कि ग्राहकों के असंतुष्ट रिव्यू मौजूद होते हैं। जिस वजह से उस व्यक्ति के बिजनेस पर प्रभाव भी पड़ सकता है। इसलिए हमेशा अपने ग्राहकों को छोड़ता संतुष्ट करने का प्रयास करें, और बेहतरीन फैसिलिटी देने का प्रयास करें। ताकि आपके ग्राहक आपके गूगल में एड्रेस पर बेहतरीन रिव्यू दें, इससे आपको अपना बिजनेस बढ़ाने में मदद मिलेगी।
इस लेख में आपने सीखा Google map par location kaise dale। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Google map par location kaise dale। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।