गूगल पैसे कैसे कमाता है, Google paise kaise kamata hai

गूगल की कमाई हर किसी के लिए ये जानना काफी ज्यादा interesting होगा। क्योंकि गूगल free में मौजूद है, Google paise kaise kamata hai, गूगल को इस्तेमाल करने के लिए हमें payment नहीं करना पड़ता है। और सही भी है क्योंकि, यदि गूगल use करने के पैसे देने पड़ते तो, शायद गूगल के पास इतने अधिक user ना होते। हालांकि हर कोई गूगल को और गूगल की अन्य services को बिलकुल free में use करता है। लेकिन फिर भी गूगल बहुत बड़ी कमाई करता है। Google paise kaise kamata hai।

Google paise kaise kamata hai

गूगल जिस तरीके से पैसे कमाता है, आपने उसे बहुत बार face किया होगा या daily face भी करते हैं। लेकिन शायद आपने उसपर कभी ध्यान नहीं दिया होगा। और वो है ad, जी हां गूगल की कमाई का सबसे बड़ा source है ad। गूगल दुनिया की सबसे बड़ी company है, जिसके पास audience का support सबसे ज्यादा है। क्योंकि हर कोई android phone use करता है, जिसमें गूगल के सभी products पहले से ही install रहते हैं। और इस समय गूगल internet use करने का primary method बन गया है।

और ऐसे बड़े network के साथ कौन कार्य नहीं करना चाहेगा। अपनें tv पर ads देखे होंगे, लेकिन वो बहुत ही कम होते हैं। लेकिन internet पर advertising एक बहुत बड़ी market है, और जिसका सरदार है, google। लेकिन गूगल क्यों, उसका reason है।

एडवरटाइजिंग

आप चाहे किसी blog, website, app, software, इत्यादि पर visit करें। और यदि वो product owner अपनें product में ads use कर रहा होगा तो definitely वो गूगल के ही ads use कर रहा होगा, जैसे की मान लीजिए इसी website को जिसपर आप इस article को पढ़ रहे हैं इसपर भी गूगल के ही ads use होते हैं और गूगल के ads पर top right में दो buttons मिल जाते हैं एक होता है ad close करनें का और दूसरा होता है info का और जब आप उस ad के info button पर press करेंगे तो आपको दिखेगा “ads by google” ।

और ऐसा सिर्फ किसी एक website पर नहीं है बल्कि 80% websites गूगल के ads का इस्तेमाल करती हैं जोकि गूगल, adsense के name से operate करता है, हालांंकि

उन ads के जरिए वो site owner पैसे कमाता है लेकिन साथ ही गूगल भी उससे कमाता है क्योंकि जब कोई भी गूगल adsense के ads use करता है तो सबसे पहले उसे google adsense की शर्तों को मानना पड़ता है उसके बाद ही कोई गूगल के ads का इस्तेमाल कर पाता है, जोकि एक partnership होती है और उसमें स्पष्ट रूप से बताया जाता है की publishers को 68% दिया जायेगा और बाकी 32% google के पास जायेगा, ये google की एक बहुत बड़ी कमाई का source है।

एडवर्ड

तो ऊपर की जानकारी थी गूगल adsense partners के बारे में लेकिन उन ads को चलाता कौन है, कौन गूगल को इतने अधिक ad देता है ये भी एक बड़ा question है, तो गूगल को पैसे advertiser देते हैं जोकि google adword पर जाकर अपना ad create करते हैं और उस ad के लिए payment करते हैं जोकि गूगल के विभिन्न products पर दिखाया जाता है।

गूगल सर्च

और गूगल खुद दुनिया का सबसे बड़ा search engine है और गूगल पर daily ढेरों searches होते हैं और उन searches पर गूगल ads दिखाता है और जब user उन ads पर click करता है तो गूगल पैसे कमाता है जिसके लिए advertiser pay करता है ।

जैसे की मान लीजिए आप गूगल में marketing से relates कुछ search करते हैं तो आपको marketing से related ads दिखाई देंगे और ऐसे में यदि आपको ad पसंद आता है तो definitely आप उसपर click करेंगे।

यदि आप shopping करना चाहते हैं और कोई product search करते हैं तो उस product का विभिन्न sites का ad show होगा, ठीक इसी तरह से विभिन्न प्रकार के ads दिखाकर गूगल पैसे कमाता है।

जीमेल

Gmail तो हर किसी के पास होता है क्योंकि सभी android phones के लिए gmail एक जरूरी चीज है  और gmail use करते समय आपने विभिन्न प्रकार के lables देखे होंगे जैसे की Primary, Social, Sent, Draft इत्यादि और उनमें से एक है Promotions।

यदि आप promotions में visit करेंगे तो वो email तो दिखाई देंगे जिन्हें गूगल ने promotion identify किया है और साथ में ads भी दिखाया जायेगा जिससे google पैसे कमाएगा।

Google Gmail se paise kaise kamata hai

यूट्यूब

YouTube को कौन नहीं जानता है, youtube दुनिया का सबसे बड़ा video platform है जोकि गूगल का है और आपने देखा होगा की youtube पर बहुत ad आते हैं, और वो ad गूगल की कमाई का source होता है, लेकिन गूगल youtube के जरिए multiple तरीकों से पैसे कमाता है सबसे पहला है youtube creators के साथ partnership।

यानी की लोग youtube पर video post करते हैं और video upload करने वाला व्यक्ति पैसे कमाता है और वो कितना कमाएगा ये इस बात पर निर्भर करता है की उसका video कितना अधिक time देखा जा रहा है और कितने quality ads आ रहे हैं, गूगल इनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा खुद अपने पास रखता है जोकि है 45% ।

यानी की youtube creators को उनकी कमाई का 55% मिलता है और बाकी का हिस्सा google/youtube लेता है।

प्ले स्टोर

गूगल playstore का इस्तेमाल तो हर कोई करता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा की गूगल, playstore से भी पैसे कमाता है, जी हां playstore भी google की कमाई का एक बहुत बड़ा source है और इसपर भी गूगल दो तरीकों से पैसे कमाता है, पहला है developer account का, यानी जब कोई भी व्यक्ति/developer playstore पर अपना app post करना चाहेगा तो उसे account की जरूरत पड़ेगी जिसके लिए 25 dollar का charge है, हालकि ये सिर्फ one time charge होता है account set करते समय और उसके बाद वो account holder जितने app चाहे upload कर सकता है।

और playstore से गूगल की कमाई का दूसरा source है ads, गूगल apps का भी ad run करता है, यदि आप playstore पर कोई app search करेंगे तो उससे related app का add show होगा यदि आप इनपर click करते हैं और download करते हैं तो google पैसे कमाता है।

और बिना search के भी playstore पर ad show होता है जिससे गूगल पैसे कमाता है हालांकि सभी apps के ads के rate equal नहीं होते हैं इसलिए ये नहीं कहा जा सकता है की google किस ad से कितने पैसे कमाता है क्योंकि ad का rate कई सारी बातों पर निर्भर करता है।

Google playstore ad se paise kaise kamata hai Google Playstore se paise kaise kamata hai

Paid services

Jab कोई गूगल account बनाता है तो default रूप से उसे 15 GB का free space मिलता है जिसमें कुछ भी store किया जा सकता है लेकिन यदि इससे अधिक space ki जरूरत हो तो आपको गूगल को payment करनी होगी और गूगल आपको अधिक space provide करेगा।

वेब सर्विसेज

गूगल web service भी provide करता है और यदि कोई व्यक्ति अपनें website या blog start करना चाहता है तो वो गूगल के cloud hosting का इस्तेमाल कर सकता है जिसके लिए payment करनीं होगी क्योंकि ये सभी services free नहीं हैं

और चाहे तो domain भी buy कर सकता है, हालांकि यदि आप गूगल के साथ अपनी site create करना चाहते हैं तो छोटी site के लिए आपको free host मिल जायेगा बस domain buy करना होगा।

एडमॉब

आपने विभिन्न internet products पर गूगल के ads देखे होंगे और साथ ही android mobile app में भी आपको ads देखने को मिलेंगे फिर ये नहीं matter करता है की उस app को किस developer ने develop किया है, अधिकतर apps गूगल ads यानि की admob का इस्तेमाल करते हैं और इसमें से भी google अपना हिस्सा लेता है।

गूगल हार्डवेयर

गूगल mainly software services, internet conpany के रूप में जाना जाता है लेकिन गूगल internet products के साथ साथ hardwares पर भी कार्य करता है गूगल laptops, mobile इत्यादि भी manufacture करता है जोकि काफी ज्यादा costly होते हैं So हम कह सकते हैं की google के hardware हर किसी के budget में नहीं हो सकते हैं।

अब question ये आता है की आखिर गूगल कितना कमाता है तो हम बस इतना ही कहना चाहेंगे की यदि गूगल का कोई एक मालिक होता तो वो दुनिया का सबसे अमीर आदमी होता और वो भी इतने अंतर से की कोई भी उसे कभी टक्कर ना दे पाता, लेकिन गूगल के बहुत सारे Share holder हैं जिस वजह से गूगल के share holder सबसे अमीर व्यक्ति नहीं हैं।

पार्टनरशिप अमाउंट

हमने आपको ऊपर बताया गूगल की कमाई का सोर्स और ये भी बताया की गूगल अपनें partner program से काफी बड़ा amount लेता है, लेकिन क्यों, हैं हो सकता है ये question आपको परेशान करे, लेकिन गूगल सिर्फ अपनी earning के लिए ऐसा नहीं करता है बल्कि इसकी जरूरत पड़ती है ।

क्योंकि जब आप youtube पर video upload करते हैं, या कोई अन्य product use करते हैं और उसपर कोई content upload करते हैं तो वो space लेता है, जिसको store करने के लिए servers की जरूरत पड़ती है और उनको चलाने के लिए काफी ज्यादा invest करना पड़ता है और गूगल अपनें users को अधिक easy services provide करने का प्रयास करता है और बाकी उसके technical issues को खुद handle करता है जैसे की youtube को example के रूप में ले सकते हैं जोकि गूगल का product है।

हालांकि आप youtube को बहुत आसानी से इस्तेमल कर लेते हैं फिर चाहे आप youtube user हो या youtuber, लेकिन इसे चलाने के लिए लगभग 10,000 लोग कार्य करते हैं और बहुत बड़े datacenter की जरूरत होती है तो आप सोच सकते हैं की उनके कितने अधिक खर्चे की जरूरत होती है, यही वजह है की गूगल अपने product youtube के creators को उनकी earning का सिर्फ 55% देता है ।

तो आप समझ चुके हैं गूगल की कमाई यानि कि हम गूगल की लगभग सभी services free में use करते हैं लेकिन गूगल उन सभी services से पैसे कमाता है जिनका source ad होता है, तो आज से कभी भी ये मत सोचिएगा की आपको internet free में मिल रहा है, हालांकि आपको तो सभी services free में मिल रही हैं लेकिन वो बहुत बड़ी earning कर रहे हैं।

अब हो सकता है की आपके मन में ये question आए की internet free कहां है, हम internet use करने के लिए हर महीने reacharge करवाते हैं तो ऐसा नहीं है क्योंकि आप जो reacharge करवाते हैं उससे आपको telecom companies internet connection provide करती हैं जिन्हें isp कहा जाता है।

और internet par websites का इस्तेमाल free रहता है, हालांकि यदि internet पर कुछ buy करते हैं तो आपको payment करना पड़ेगा, जैसा की गूगल के कई products के बारे में हमने आपको बताया है की कुछ free हैं तो कुछ paid, और paid service से तो गूगल directly पैसे कमाता है लेकिन free services से भी indirectly पैसे कमाता है।

इस लेख में आपने सीखा Google paise kaise kamata hai हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की GOOGLE paise kaise kamata hai। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।