लेखपाल क्या है, Lekhpal kise kahte hain 

Lekhpal kya hota hai in Hindi

लेखपाल किसी एक क्षेत्र का ऐसा अधिकारी होता है जोकि उस क्षेत्र के भूमिगत मामलों को सभलता है।

Lekhpal ki salary kitni hoti hai

लेखपाल की salary UPSSSC लेखपाल 7वें वेतन आयोग के अनुसार उम्मीदवारों को basic salary 15,000 रुपये – 60,000 रुपये + ग्रेड पे रुपये का आकर्षक वेतन पैकेज दिया जाता है।

और मै आपको बताना चाहूंगा की लेखपाल को salary उनके काबिलियत पर और उनके rank के अनुसार मिलती है आप तालिका में देख सकते है

वेतन स्लैब (वेतन बैंड) 7वे बेतन आयोग के अनुसार
1S – 1 – 8 रु० 15,000 – रु० 60,000
2S – 9 – 15 रु० 30,000 – रु० 1,00,000
3S – 16 – 23 रु० 50,000 – रु० 1,50,000
4S – 24 – 30 रु० 1,00,000 – रु० 2,00,000

मै आपको जानकारी के लिए बता दूँ की लेखपाल की उनके क्षेत्र के अनुसार ही salary दी जाती है और ये भी देखा जाता है की लेखपाल को जिस एरिया में नियुक्त किया गया है वो कैसा एरिया है और वहां पर किसी परिवार को सरवाइव करने में कितना खर्च लग सकता है, और साथ ही साथ उनके काबिलियत को भी देखा जाता है और उसी के हिसाब से ही उनको salary दी जाती है।

यूपी लेखपाल एक प्रशासनिक सरकारी पद है और चयनित उम्मीदवारों को ग्रामीण भारत में काम करना होता है। एक लेखपाल आमतौर पर लोक कल्याण के लिए काम करता है और उसका मुख्य काम भूमि अभिलेखों का रखरखाव है। हालाँकि, एक यूपी लेखपाल क्षेत्र स्तर पर काम करता है।

6वे बेतन आयोग के अनुसार लेखकपाल के उम्मीदवारों को पुराना basic वेतन-19035 रुपए दिया जाता था, इसके अंतर्गत वेतन 6460 रुपए, 2000 ग्रेड पे और 10570 रुपए डीए को सम्मिलित किया गया है, और मै आपको जानकारी के लिए बता दूँ की ये कोई fix नहीं होता उनके काबिलियत और उनके rank के हिसाब से उनकी salary को दिया जाता था, आप इस तालिका में देख सकते है-

वेतन स्लैब (वेतन बैंड) 6वे बेतन आयोग के अनुसार
1S  – 1-8 रु० 5200 – रु० 20200
2S – 9-15 रु० 9300 – रु० 34800
3S – 16-23 रु० 15,600 – रु० 39,100
4S – 24-30 रु० 37,400 – रु० 67,000

Lekhpal ka kary kya hota hai

लेखपाल व पटवारी के बहुत से  कार्य होते है जैसे – ग्राम राजस्व लेखा और ग्राम भूमि अभिलेखों को बनाए रखना, इसके अलावा उनके काम में सर्वेक्षण करना, खेतों का निरीक्षण, फसल डेटा रिकॉर्ड करना, खेतों और अन्य गांव की भूमि के आधिकारिक मानचित्रों का पुनरीक्षण, और उत्परिवर्तन, विभाजन से संबंधित रिपोर्ट संशोधन भी शामिल है, प्राकृतिक आपदा की स्थिति में, वह रिपोर्ट बनाता है और राहत प्रदान करने में सहायता करता है. उसे कृषि संकट को राहत देने और जनगणना कार्यों में भी सहायता करने की आवश्यकता है।

Lekhpal kaha baithta hai

इस लेख में आपने सीखा Lekhpal kya hota hai in hindi हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की lekhpal kya hota hai। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *