यदि आपके फोन का नेविगेशन बटन यानी की बैक बटन, होम बटन और खराब हो गया है। तो आपका अपना फोन इस्तेमाल करने में ज्यादा समस्या हो सकती है। Mobile ka button kharab ho gaya to kya kare, क्योंकि यह भी एक बार आप किसी एप्लीकेशन को ओपन करते हैं, तो आप उसे बंद नहीं कर पाएंगे। क्योंकि आपका नेवीगेशन बटन खराब हो गया है, तो ऐसे में आप चाहे तो अपने फोन का नेविगेशन हार्डवेयर बटन बनवा सकते हैं। लेकिन आपके पास इसके लिए एक दूसरा विकल्प मौजूद होता है। जोकि है नेविगेशन एप्लीकेशन। आप नेविगेशन एप्लीकेशन के जरिए अपने फोन में बैक बटन और होम बटन को ऐड कर सकते हैं। और वह भी बिना किसी खर्च किए, और यह नेवीगेशन बटन आपके फोन के ओरिजिनल बटन की तरह ही कार्य करेगा। Mobile ka back button kaise theek kare।
- Phone me lock Kaise lagaye
- Bina mobile number ke WhatsApp Kaise chalaye
- Phone ka ringtone Kaise badle
- Phone me memory card Kaise lagaye
मोबाइल का नेवीगेशन बटन खराब होने की कई स्थितियां होती हैं। कुछ कंडीशन में सिर्फ नेवीगेशन बटन कार्य करना बंद कर देती है। और कुछ स्थिति में नेवीगेशन बटन के स्थान पर टच भी काम करना बंद कर देता है। लेकिन दोनों ही स्थितियों में नेविगेशन एप्लीकेशन बहुत अच्छे से कार्य करता है। आप नेविगेशन एप्लीकेशन की मदद से नेवीगेशन बटन सेट करने के बाद उससे अपने हिसाब से स्क्रीन पर ऊपर नीचे ऑप्टिमाइज कर सकते हैं। उसके साइज को कम या ज्यादा कर सकते हैं उसके कलर बदल सकते हैं।
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और नेविगेशन एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लें
- एप्लीकेशन को खोलें और Go To setting पर क्लिक करें
- Navigation Bar पर क्लिक करें और On पर क्लिक करें
- वापस उस नेविगेशन एप्लीकेशन में जाएं, और नेविगेशन bar बटन को चालू कर दें
आपके मोबाइल के बॉटम में नेवीगेशन बटन आ चुकी है।जिसमें बैक बटन होम बटन और रीसेंट बटन शामिल है, और यह बटन उस एप्लीकेशन के द्वारा दी गई डिफॉल्ट बटन है। जिससे आप अपने मन मुताबिक एडजस्ट भी कर सकते हैं।
यदि आपके मोबाइल का टच उस स्थान पर खराब हो गया है, जहां पर बैक बटन और अन्य सभी बटनें रहती है। तो आप नेविगेशन बार एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के बाद भी उस बटन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। बल्कि उसके लिए आपको सबसे पहले अपनी बटन की पोजीशन को एडजस्ट करना होगा। और उस स्थान पर रखना होगा, जहां पर आप का टच अच्छे से काम करता हूं, ताकि आप उस बटन का इस्तेमाल कर पाएं।
बटन हाइट
- नेविगेशन बार एप्लीकेशन को खोलें और बटन हाइट लेबल को एडजस्ट करें
- दाहिने तरफ को लेवल बढ़ाने से आप के बटन की साइज बढ़ जाएगी, और बाएं तरफ करने से बटन की साइट छोटी हो जाएगी
यदि आपके मोबाइल का टच अच्छे से काम नहीं कर रहा है। तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके अपने मोबाइल में बैक बटन को कहीं भी स्क्रॉल कर सकते हैं ।
ऊपर/नीचे
यदि आपक मोबाइल के बॉटम का टच काम नहीं कर रहा है, तो नेवीगेशन बटन को ऊपर नीचे करने के लिए इस टूल का इस्तेमाल करें।
- अपने नेविगेशन बार बटन में जाएं और up/down लेबल को एडजस्ट करें
- लेवल को दाहिने तरफ करने से आपकी बटन ऊपर की तरफ जाएगी और बाएं तरफ करने से बटन नीचे की तरफ से आएगी
अपने फोन की नेवीगेशन बटन को उस स्थान पर रखें जहां पर आप का टच अच्छे से काम करता है।
यदि आप नेविगेशन bar app के जरिए बैक बटन का इस्तेमाल करते हैं, तो इसका कलर आपको थोड़ा बहुत परेशान कर सकता है। इसलिए आपको अपने नेवीगेशन बटन के कलर को एडजस्ट करना जरूरी है।
- अपना नेविगेशन बाहर एप्लीकेशन ओपन करें
- बैकग्राउंड पर क्लिक करें और ट्रांसपेरेंसी जीरो कर दें
- कलर पर क्लिक करें और अपना पसंदीदा कलर सेलेक्ट करें
हालांकि यदि आप चाहें तो अपने मन मुताबिक ट्रांसपेरेंसी भी सेट कर सकते हैं। जैसे कि यदि आप चाहें तो अपन नेवीगेशन बटन के ट्रांसपेरेंसी सफेद सेट कर सकते हैं। और बटन कलर ब्लैक या फिर अन्य कोई भी रंग सेलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि यदि आप अपने बटन को अपने फोन के बोतल में रखते हैं, तो कोई भी कलर सेट करें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन यदि आप नेवीगेशन बटन को अपने स्क्रीन में ऊपर/नीचे एडजस्ट करते हैं, तो आपको ट्रांसपेरेंसी जीरो रखना चाहिए। क्योंकि ऐसे में बटन में कोई भी बैकग्राउंड कलर नहीं होता है, जिससे आप बिना किसी बाधा के अपना फोन इस्तेमाल कर पाएंगे।
नेविगेशन बार बटन का इस्तेमाल करने पर आप अपने बैक बटन को रीसेंट बटन के स्थान पर भी जा सकते हैं। और रीसेंट बटन को बाइक बटन के स्थान पर भी ला सकते हैं।
- अपना नेविगेशन बार एप्लीकेशन ओपन करें
- Swift back and reset button पर क्लिक कर
अब आपके नेवीगेशन बटन की पोजीशन चेंज हो जाएगी। यदि राइट है तो लेफ्ट हो जाएगी, और यदि लेफ्ट साइड में है तो राइट साइड में हो जाएगी।
- Phone se sim me number Kaise move kare
- Phone ka brightness Kaise adjust kare
- Mobile me computer Kaise seekhe
- Bina mobile number ke WhatsApp Kaise chalaye
यदि आप फोन के डिफॉल्ट नेवीगेशन बटन यानी कि बैक बटन का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो आप इसका कलर नहीं चेंज कर सकते हैं। लेकिन यदि आप नेविगेशन bar बटन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने बैक बटन की स्टाइल चेंज कर सकते हैं। और इसमें कुल 28 थीम्स मिलते हैं।
- अपना नेवीगेशन bar एप खोलें
- Theme पर क्लिक करें
- कुल तीन अनलॉक्ड थीम हैं जिसे से करना चाहें उसपर क्लिक करें
- यदि अन्य थीम्स इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अनलॉक पर क्लिक करें
- आपको विज्ञापन दिखाए जाएंगे और बाकी के थीम्स अनलॉक हो जाएंगे
- अब आप जिस टीम को अपने नेवीगेशन बटन में सेट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
- और यदि आप अपने मोबाइल के नेवीगेशन bar के सभी बटन को अलग-अलग डिजाइन में रखना चाहते हैं। तो Custom button को इनेबल कर दें
- और अपने पसंदीदा स्टाइल के बटन पर क्लिक करें
इस लेख में आपने सीखा Mobile ke button wala application kaun sa hai। और Mobile back button kharab ho gaya to kya kare। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Mobile ka back button kaise theek kare। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।