आजकल हर कोई सरकारी नौकरी पाने के चक्कर में लगा है सब लोग अपना अलग अलग एग्जाम की तैयारी में लगे है लेकिन इसके अलावा भी कुछ लोगों के मन में एक ख्वाब रहता है की pcs की परीक्षा को पास करना है यदि देश में सबसे अच्छी नौकरी की बात की जाए तो IAS के बाद pcs का ही नाम आता है। PCS kya hai aur PCS ka full form kya hai.
कही न कही सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाला भी सोचता है pcs की परीक्षा पास करके एक अधिकारी के रूप में काम करना है जहाँ हमें भरपूर आदर और सम्मान मिले, बहुत से candidate आपको देखने को मिलेंगे जिन्होंने इस परीक्षा का form भी online कर दिया है लेकिन उनको पीसीएस का पूरा नाम नहीं पता होता है जिस बारे में इसमें आपको जानकारी मिल जाएगी।
- kya hai, ka full form kya hai
- kya hai, ka full form kya hai
- kya hai, ka full form kya hai
- kya hai, ka full form kya hai
- kya hai, ka full form kya hai
PCS kya hai, PCS ka full form kya hai in Hindi
PCS का full form Provincial Civil Service होता है इसे हिंदी में “प्रांतीय सिविल सेवा” है जो भी pcs के अंर्तगत नौकरी पाता है उसका काम उसी राज्य के अंदर होगा उसका ट्रांसफर दूसरे राज्य में नहीं किया जा सकता है इनका सारा control राज्य सरकार के अंदर होता है क्योंकि pcs राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा है।
पीसीएस बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
pcs की परीक्षा देने के लिए आप किसी भी university से स्नातक पास होना चाहिए और आपकी उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए इस exam को पास करने के बाद SDM, DSP, BDO तथा अन्य और पदों पर नियुक्ति की जाती है।
PCS ki salary kitni hoti hai
पीसीएस की मिनिमम 56100 होती है और अधिकतम 214100 तक जाती है ।
इस लेख में आपने सीखा PCS kya hai और PCS ka full form kya hai in hindi हमें उम्मीद है जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, यदि ये जानकारी PCS ka full form kya hai in Hindi आपके लिए उपयोगी साबित होती है तो इस अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।