फोन में कितना रैम है कैसे चेक करें, Phone ka ram kaise dekhe

रैम और रोम मोबाइल के सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होते हैं क्योंकि हमारे मोबाइल में सारा का सारा डाटा और इस चीज इन्हीं पर निर्भर करता है, phone ka ram kaise check kare, और हमारे मोबाइल का रैम और रोम बढ़ने के साथ-साथ मोबाइल की कीमत भी बढ़ जाती है, और यदि कोई अपने मोबाइल का इस्तेमाल है हेवी गेमिंग या अन्य है हैवी कार्यों के लिए करना चाहता है तो हमेशा उसे सुझाव दिया जाता है कि अच्छे रैम और रोम वाले फोन का इस्तेमाल करें, क्योंकि ऐसे ने फोन के lag होने की समस्या काफी हद तक दूर रहती है। Phone me kitna ram hai kaise jane।

Phone ka Ram kaise check kare in Hindi

अब लगभग आने वाली सभी फोन में रैम और रोम को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है, और इसी वजह से आप किसी को मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि सभी लेटेस्ट एंड्राइड फोन में स्पेस रहता है कि वह अपनी सभी प्रकार की फाइल्स को अपने फोन में ही स्टोर कर सके, और दोनों की प्रक्रिया नीचे दी गई है कि एंड्राइड फोन का रैम और रोम कैसे चेक करें।

  1. सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं और RAM and storage पर क्लिक करें (Setting में सर्च भी कर सकते हैं)
  2. ROM मैं आपको टोटल स्पेशल अवेलेबल स्पेस दिखाई देंगे

और टोटल स्पेस वह स्पेस होता है जोकि आपके फोन में दिया गया होता है, जिसमें आप अपनी मीडिया फाइल्स एप्लीकेशन फाइल इत्यादि को सेव करते हैं, और अवेलेबल इन स्पेस में जितना स्पेस दिखाया जाएगा उतना ही आपके फोन में अब खाली बचा है, बाकी का स्पेस भर चुका है

Phone me kitna ram hai kaise check kare

  1. अपने फोन की सेटिंग में जाएं और Ram and storage पर पर क्लिक करें
  2. ROM के ठीक नीचे आपका रैम स्पेस दिखाई देगा

आपके फोन में जितना ज्यादा रैम और रोम होगा आपका मोबाइल उतना ही फास्ट चलेगा, जबकि कम रैम और रोम वाले फोन में बहुत ज्यादा समस्याएं रहती हैं क्योंकि किसी भी हैवी एप्लीकेशन को खोलने पर या लगातार फोन के इस्तेमाल करने पर हैंग होने, या slow respond करने की समस्या बहुत ही कम रहती है। इसलिए हम आपको सुझाव देंगे कि यदि आप नया फोन खरीद रहे हैं तो कम से कम 4GB रैम के साथ खरीदें, जिसमें आपको 64GB रोम मिलेगा, यदि आपके फोन में 4GB रैम रहता है तो आप पब्जी जैसे हैं अभी गेम को भी स्मूथली प्ले कर सकते हैं, जबकि low रैम वाले फोन में आपको थोड़ा स्लो परफॉर्मेंस मिल सकती है।

Phone ka Ram kya hota hai kaise dekhe

इस लेख से आपने सीखा Phone ka ram kaise check kare हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Phone me kitna ram hai kaise dekhe। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *