प्राइवेट नौकरी कैसे मिलेगी, private naukari kaise khoje 

प्राइवेट नौकरी, यदि आप किसी भी कंपनी में नौकरी ढूढ़ना चाहते है, Private naukari kaise khoje, और नौकरी ढूढ़ने के बाद आप अपनी पसंद के कामों को करना चाहते है तो आप सभी को इस पोस्ट में इसी के बारे में जानकारी दी जाएगी की आप भारत की या विदेश की कंपनियों में जॉब को कैसे ढूढ़े और उसमे कैसे अप्लाई करे। Private naukari kaise milegi.

Private job ke liye aavedan kaise kare

आज के जमाने में अपनी और अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए हमे कोई न कोई जॉब करनी पड़ती है, लेकिन हमे ये नहीं पता होता है की हमे किसी भी कंपनी में जॉब कैसे ढूंढे की किस कंपनी में कौन सी जॉब चल रही तो अगर आप किसी भी कंपनी में जैसे -google, सैमसंग, jio, अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि, में जॉब ढूढ़ना चाहते है या अप्लाई करना चाहते है तो आप  नीचे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते है और जैसी भी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है।

आईटी सेक्टर/वेबसाइट

यदि आप प्राइवेट नौकरी किसी भी आईटी सेक्टर या फिर किसी भी मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी करना चाहते है तो आप दिय गए प्रोसेस  के माध्यम में आप कुछ कंपनियों में नौकरी देख सकते है और अपनी सुविधा के अनुसार उसमे अप्लाई भी कर सकते है।

गूगल में नौकरी कैसे मिलेगी

यदि आप गूगल में जॉब करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से ये पता कर सकते है की किस राज्य में किस पद पर और कितनी पद है जिसपर हम आवेदन कर सकते है. तो उसके लिए आप इस स्टेप्स को follow करे –

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी ब्राउज़र को ओपन कर
  • और उसमे टाइप करे google careers और सर्च करे।
  • फिर सबसे पहली ही वेबसाइट को ओपन करे
  • या फिर direct google के जॉब पोर्टल पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे – https://careers.google.com/
  • उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा
  • अब आप इस पेज में jobs वाले सेक्शन पर क्लिक करे
  • फिर एक पेज ओपन होगा।
  • अब आपको इस पेज एक साइड में कुछ ऑप्शन आएंगे जिसमे से आप सबसे पहले लोकेशन को चेंज करे और अपने देश india कर नाम डाले या अगर आप किसी दूसरे देश में नौकरी करना चाहते है तो आप उस देश  नाम डाले।
  • और नीचे skill या qualifications को सेलेक्ट कर सकते है।
  • उसके नीचे अपनी डिग्री को सेलेक्ट कर सकते है, और सबसे महत्वपूर्ण Job types है जिसमे आप आप जिस प्रकार की जॉब चाहते है उसे सेलेक्ट करे
  •  ये सभी चीजे सेलेक्ट करने के बाद आप उन सभी jobs को देख सकते है जोकि फ़िलहाल चल रही  होती है और आप उस जॉब पर क्लिक करके ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है।

सैमसंग में नौकरी कैसे मिलेगी

यदि आप सैमसंग में job करना चाहते है तो आप नीचे बताये प्रोसेस को follow करे

  • सबसे पहले आप किसी भी browser में samsung careers लिख कर सर्च करे
  • या आप डायरेक्ट samsung careers की पेज पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे – https://www.samsung.com/in/about-us/careers/
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन हो जयेगा
  • अब आप इस पेज में Careers वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और नीचे आये ऑप्शन में से Job Fields पर क्लिक करे
  • फिर आप ओपन हुए पेज में थोड़ा नीचे आये।
  • और नीचे Search Jobs पर  क्लिक करे फिर आपके सामने एक पेज ओपन हो जयेगा ,
  • जिसमे गूगल जॉब की ही तरह आपको साइड में कुछ फ़िल्टर का ऑप्शन मिलेगा
  • जिसम आप location में इंडिया डाले और Job types को सेलेक्ट कर और आप अपनी सुविधा अनुसार इसमें दिए गए ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • और आयी सभी नौकरी के डिटेल को देखे और सभी निर्देशों को पढ़े  और आप नौकरी के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर  सकते है।

अमेजन में नौकरी कैसे ढूंढे

यदि आप अमेजन में नौकरी करना चाहते है तो आप नीचे बताते गए प्रोसेस को follow करे।

  • सबसे पहले आप किसी भी browser को ओपन करे और उसमे टाइप कर amazon careers india  और search करे।
  • या आप डायरेक्ट इस पेज पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे – https://www.amazon.jobs/en/teams/in
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा।
  • इस पेज में आप थोड़ा नचे आएंगे तो आपको फ़िल्टर का ऑप्शन मिल जायेगा।
  • जिसमें आप अपने हिसाब से कोई भी फ़िल्टर use कर सकते है और दिए गए सभी नौकरियों के निर्देशों को पढ़ने के बाद आप उसमे अप्लाई भी कर सकते है।

फ्लिपकार्ट में नौकरी कैसे ढूंढे

यदि आप फ्लिपकार्ट में जॉब ढूढ़ना चाहते है और उसके लिए अप्लाई करना  चाहते है तो आप नीचे बताये गए प्रोसेस को follow कर सकते है और अपने हिसाब से नौकरी ढूंढ सकते है, और अप्लाई भी कर सकते है।

  • flipkart में नौकरी के लिए आप अपने किसी भी browser में flipkart careers लिख कर सर्च करे और सबसे पहली website को ओपन करे।
  • या आप डायरेक्ट इस पेज पर जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे- https://www.flipkartcareers.com/#!/
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके समने एक पेज ओपन हो जायेगा।
  • इस पेज में आपको jobs वाले सेक्शन पर क्लिक करना है और नीचे आये ऑप्शन में jobs @india पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करने से फ्लिपकार्ट में जो भी इंडिया में नौकरिया है वो सभी सो करेगी।
  • अब आप इस पेज में उन सभी नौकरियों के बारे में देख सकते है जो की अपने इंडिया में है और जिसके लिए आप अप्लाई भी कर सकते है

जियो में नौकरी कैसे मिलेगी

यदि आप जियो कम्पनी में नौकरी करना चाहते है तो आप नीचे बताते गए प्रोसेस को follow करे और जियो में चल रही सभी नौकरियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और उसमे आवेदन का प्रोसेस भी देख सकते है।

  • जियो कम्पनी में जॉब को ढूढ़ने के लिए आप अपने किसी भी ब्राउज़र में jio careers लिख कर सर्च करे।
  • या फिर jio careers की वेबसाइट पर डायरेक्ट जाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करे –https://careers.jio.com/
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही  आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब आप इस पेज में jobs वाले सेक्शन पर क्लिक करे।
  • फिर से एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • अब इस पेज में आप बाये साइड में दिए गए ऑप्शन में से आप अपनी लोकेशन को जरूर चुने जिस भी लोकेशन में आप जॉब करना चाहते है।
  •  और फिर आये जॉब्स को देख और जिस भी जॉब के लिए अप्लाई करना हो आप उस जॉब को पर क्लिक करके सभी निर्देशों को पढ़ने के बाद ही आप अप्लाई करे।

इत्यादि

ऊपर जिस प्रकार से आपको बताया गया है की आप अलग अलग कंपनियों में जॉब को ढूंढ सकते है और अप्लाई भी कर सके है ठीक उसी प्रकार से आप किस की कम्पनी में जॉब को ढूढ़ सकते है और आप उसमे अप्लाई भी कर सकते है।

डायरेक्ट प्राइवेट नौकरी

यदि आप  किसी भी प्राइवेट कम्पनी में डाइरेक्ट नौकरी चाहते है तो आप बहुत ही आसानी से नीचे बताये कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

अमूल

जैसे मान लो आप अमूल कम्पनी में नौकरी करना चाहते है तो आपको अमूल कंपनी में डायरेक्ट या किसी ऐसे व्यक्ति के माध्यम से उस कम्पनी में जाना होता है जो की उस कंपनी में पहले से जॉब कर रहा हो, और उससे कंपनी के  बारे में जानकारी कर के भी उसके साथ जा कर कम्पनी में जा सकते है और रिक्त पदों पर अप्लाई कर सकते है।

डायरेक्ट विजिट करना

जैसा की हमने आपको ऊपर ही बताया की यदि आप किसी भी प्राइवेट कम्पनी में जॉब करना चाहते है तो आपके पास ये भी ऑप्शन होता है की आप डायरेक्ट उस कम्पनी में विजिट करके आप रिक्त पदों के बारे में जानकारी कर सकते है या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढे जो की उस कम्पनी में काम कर रहा हो उससे भी पता करके आप डायरेक्ट कम्पनी में विजिट कर सकते है।

सावधानी

यदि आप डायरेक्ट या वेबसाइट पर जा कर किसी भी कम्पनी में जॉब के लिए अप्लाई करते है तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए जिससे की आपके  साथ किसी भी प्रकार का स्कैम या फ्रॉड न हो जाये।

  • सबसे पहले अगर आप किसी भी वेबसाइट के माध्यम से जब ढूढ़ रहे है तो आप ये जरूर चेक करे की आप जिस भी कम्पनी में जॉब ढूढ़ रहे है वो उसी कम्पनी की official website होनी चाहिए।
  • और यदि आप डायरेक्ट किसी भी कम्पनी में विजिट कर के जॉब ढूंढ रहे है तो आपको किसी भी दलाल से बचना चाहिए और आपको कम्पनी के कार्यकर्ता से खुद ही बात करनी चाहिए आदि।

इस लेख में आपने सीखा Private naukari kaise search kare हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की private naukari kaise milegi। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *