प्यार एक ऐसी चीज है जिनमे लोगों की भावनाएं जुड़ी रहती है जिसको हम लोग कहते है की प्यार हो गया जीवन मे कभी न कभी सबको प्यार होता है। Pyar kya hai, यदि किसी से सच्चा प्यार हो जाये तो आप उसके लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाते है तो इसको बहुत ही बिस्तार से समझेंगे और आज यह टॉपिक बहुत ही interesting है, Pyar kya hai, Love ka matlab kya hota hai
अगर हम प्यार के बारे में बात करते है तो आजतक कभी भी इसकी कोई एक definition नही बनी है जिससे हम 100% sure होकर कह दे कि प्यार ये होता है क्योंकि जितने भी लोगो को प्यार होता है सबका एक अलग अनुभव होता है जिससे सब लोगों का मत एक नही हो पाता है.
- I love you Kya hai, I love you ka full form kya hai
- Hotel Kya hai, Hotel ka matlab kya hota hai
- App Kya hai, App ka full form kya hai
- TXT Kya hai, TXT ka full form kya hai
- Ebook kya hai, Ebook ka full form Kya hai
हालांकि प्यार में कुछ चीजें सब के अंदर common हो सकती है क्योंकि प्यार होने के बाद जो दूसरे के प्रति feeling होती है वो काफी हद तक same हो सकती है जब किसी को प्यार हो जाता है तो इसमे दिन और रातों का चैन खो जाता है कुछ भी अच्छा नही लगता है क्या करें क्या न करें कुछ समझ मे नही आता है बस हमेसा अपने प्रेमी या प्रेमिका की तरफ ही मन लगा रहता है।
Pyar kya hai, Love ka matlab kya hota hai
जब किसी से love हो जाता है तो वो कैसा भी हो लेकिन उसके लिए world का सबसे सुंदर person हो जाता है आप उसके बारे में कभी भी किसी के द्वारा गलत नही सुन सकते है उसमे चाहे लाख बुराइयां हो लेकिन वो सब कुछ ignore कर देता है और उसकी बहुत बड़ाई करता रहता है इस activity को देख कर अक्सर उनके दोस्त यार दोनों को लेकर हँसी मजाक करते रहते है कि यार जब से तुमको उससे love हो गया तू बदल गया अब दोस्तों को भूलने लगा है फिर वो कहता है कि नही यार लड़की के चक्कर मे दोस्तो को थोड़ी भूल जाऊंगा
प्यार को हम एक वाक्य में ये कह सकते है कि जब दो लोगों के बीच एक ऐसा संबंध स्थापित हो जाये कि एक दूसरे के बिना रहना मुश्किल हो जाये और बिना एक दूसरे से बात किये या देखे बिना दिल न लगे तब समझो प्यार हो गया।
Pyar ka matalab kya hota hai
वैसे तो love का कोई फुल फॉर्म नही होता है लोग अपने हिसाब से बहुत से full form बना लिए है love से जिसको जो sentence मिला लोगों ने अपने feeling के अनुसार इसका पूर्ण रूप बना दिया उदाहरण के लिए जैसे
Life’s Only Valuable Emotion
Pyar kitne prakar ke hote hain
आजकल लोगों की मानसिकता के हिसाब से प्यार के भी कई प्रकार हो गए है जैसे जैसे लोग अपने प्यार से उम्मीद रखते है वैसे ही इसके प्रकार बटतें चले गए जब लोग पढ़े लिखे नही थे तब उनका प्यार अलग होता था उसमें किसी भी प्रकार का जिक्र नही होता था वे लोग सच्चे होते थे और उनका प्यार भी सच्चा होता था लेकिन अब जिस तरह से सब चीज के अलग अलग type हो गए है वैसे ही प्यार के type हो गए है
अब कुछ लोग Love अपने मतलब के लिए करने लगे है क्योंकि उनको सच्चे love की कदर नही होती है ऐसी तरह से love कई प्रकार का हो गया है
Ek tarfa pyar kya hai
जिन लोगों को love होता है पहले एक तरफा ही होता है क्योंकि जिससे आप love करते है उनको तो पता नही होता है की आप उनसे love करते है जब आप उनके सामने अपने love का इजहार करते है तो उसको पता चलता है कि आप उससे love करते है यदि सामने वाला भी आपको love करने लगे तब तो दो तरफ से love कहलाने लगेगा लेकिन बहुत से लोगो के साथ ऐसा नही होता है की जिनसे वो प्यार करते है वो भी उनसे प्यार करे
अक्सर एक तरफा love ज्यादातर स्कूल और कॉलेज लाइफ में होता है जहां पर लड़का और लड़की साथ मे पढ़ते है एक क्लास में और कुछ समय साथ रहने के बाद किसी किसी को love हो जाता है लेकिन किसी कारण से वो अपने प्रेमिका को बता नही सकते कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ वो सोचता है कि मान लो यदि मैं उसको बता भी दूँ की मैं तुमसे प्यार करता हूँ तो वो गुस्सा न हो जाये या मुझे नही न बोल दे तो क्या करूँगा
किसी लड़के या लड़की को बिना बताए प्यार करते रहना या लड़की को पता भी है कि आप उससे प्यार करते हो फिर भी लड़की तुमसे प्यार नही करना चाहती लेकिन फिर भी आप उसको बहुत प्यार करते है तो यह एक तरफा प्यार कहलाता है
वैसे तो बहुत कम समय तक ही एक तरफा love रहता है क्योंकि जब अगला person इसमे interested नही है तो आप भी कुछ समय बाद उसको भूल जाओगे but कभी कभी कुछ लोगों का एक तरफा love जीवन भर रहता है भले ही उसकी शादी हो जाये लेकिन उसका love कम नही होता
- AC Kya hai, AC ka matlab kya hai
- CCC Kya hai, CCC ka matlab kya hai
- Ebook Kya hai, Ebook ka full form kya hai
- PF Kya hai, PF ka full form kya hai
रिस्तों में प्यार (भाई, बहन, parents, wife इत्यादि)
यदि लोग boyfriend और girlfriend के love से बाहर निकल कर देखे तो एक ऐसा love भी होता है जीवन मे जिसकी कोई तुलना नही की जा सकती वह अद्वितीय होता है इस प्यार में कोई मिलावट नही होती है बिना किसी स्वार्थ के यह प्यार होता है तो आप भी समझ सकते है कि प्यार क्या है
Family वाला love बहुत जरुरी होता है इस love को संभालकर रखना चाहिए क्योंकि यह एक दूसरे को जोड़कर रखता है यह love भाई बहन में हो सकता है पिता और पुत्र में हो सकता है पति और पत्नी में हो सकता है लेकिन सब लोग यही कहते की इन सभी प्यार में माँ का प्यार सबसे ज्यादा होता है क्योंकि माँ हमेसा बचपन से लेकर आजतक आपको संभालती आयी है अक्सर मां ने बचपन से लेकर आजतक आपकी सभी छोटी बड़ी खुशियों को पूरा करने की कोसिस की है जब भी आप बीमार या किसी समस्या में होते है तब सबसे ज्यादा परेशान एक माँ ही होती है
पिता का प्यार अपने बच्चे में प्रति बहुत होता है लेकिन वो इसका दिखावा नही करते है उनकी सारी उम्र बीत जाती है अपने बच्चों को कामयाब बनाने के लिए और जितना भी कमाते है अपने family के पीछे खर्च कर देते है सबसे के लिए वो अपना सारा सुख त्याग देते है और कठिन परिश्रम करते है
आपको अपने जीवन मे माँ बाप का प्यार नही भूलना चाहिए जिस तरह से वे प्यार करते थे आपसे वैसे आपको भी करना चाहिए और जीवन भर उनके साथ रहकर उनकी सेवा करनी चाहिए।
जानवरों से प्यार
हमारे बीच मे बहुत से लोग है जिनको पशु पक्षियों से बहुत लगाव है और वो लोग इस क्षेत्र में बहुत से अच्छे अच्छे कार्य कर रहे है Love किसी से भी हो सकता है यदि आप आदमियों के बीच रहते है तो आपको उनसे Love रहता है इसके साथ ही लोग जानवरो के साथ भी जुड़े रहते है गांव में सब लोग जानवरो सेLove करते है और अपने यहां गाय और भैंस को पालते है जिनकी वो लोग अच्छे से देख रेख करते है
इसके अलावा भी लोग छोटे जानवरों के प्रेमी होते है जिनको वो अपने साथ रखना पसंद करते है जैसे कुत्ता बिल्ली खरगोस और बहुत से जानवर जिनको लोग पालना पसंद करते है लेकिन शहरों में लोग छोटे जानवरो को ज्यादातर पालते है जिनमे कुत्ता बिल्ली और खरगोश अधिकतर पाले जाते है ये देखने मे भी बहुत अच्छे लगते है इस कारण से लोग इन जानवरों को Love करते है
बहुत से ऐसे जंगली जानवर है जिनको पालतू नही बनाया जाता क्योंकि वो बहुत खतरनाक होते है फिर भी लोग उनको देखना पसंद करते है जैसे शेर,हाथी, भेड़िया तथा अन्य जानवर इत्यादि
प्रकृति से प्यार करना
हमारे पृथ्वी पर जितनी भी चीजे प्राकृतिक रूप से विद्यमान है उनको हम प्रकृति के रूप में जानते है हमारे धरती पर ऐसी ऐसी जगह है जिनको देखकर हम आश्चर्य में पड़ जाएंगे कि यह कितना सुंदर नजारा है ऐसा कभी सपने में भी नही देखा है जिनसे आपको प्यार हो जाएगा आपका वहां से आने का मन ही नही करेगा यह सोचोगे की हम यही रहे तब कितना अच्छा हो
प्रकृति के साथ लगाव सब लोगों को होता है क्योंकि यह हमारी जीवन रेखा है हम लोग प्रकृति के ऊपर निर्भर है जो ये चाहेगा वैसा ही होगा प्रकृति ने हमे बहुत कुछ दिया है जिनसे हम अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे है यदि कभी प्रकृति के साथ अनहोनी होती है तो उसका असर हम लोगों पर जरूर पड़ता है
क्योंकि बहुत से कारक मनुष्यो द्वारा प्रयोग किये जा रहे है जिनसे हमारी प्रकृति को नुकसान पहुँच रहा है इसके रोक के लिए सरकार निरन्तर प्रयास में लगी है लेकिन इसकी सुरक्षा का दायित्व हम लोगो पर है
प्रकृति का नजारा ही सबसे अलग है चारो तरफ हरियाली पहाड़ और समुद्र ये सब चीजें सबको को बहुत पसंद आती है लोग इस प्राकृतिक जगह पर घूमने जाते है जिनको इन प्रकृति से प्यार होता है ।
मतलबी प्यार क्या है
इस कलयुग के समय मे कुछ भी पहले जैसा नही रहा चाहे वो इंसान हो या मौसम सब कुछ बदल गया है अब कुछ लोग अपने मतलब के लिए कुछ भी करने को तैयार है वो अपने मतलब के लिए कल्पना से भी ज्यादा नीचे गिर सकते है बस उनका काम हो जाये उनको किसी के feeling से कोई मतलब नही होता है की कौन क्या feeling रखता है
आजकल के इस दौर में मतलबी प्यार कुछ ज्यादा ही हो रहे है लड़का हो या लड़की इनमे से कुछ तो अपना काम निकालने के लिए कुछ दिनों तक प्यार का नाटक करते है और कहते है की मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ या करती हूं लेकिन कुछ दिन बाद वो इस प्यार को छोड़ देते है जैसे ही उनका मतलब निकल जाता है या कोई और मिल जाता है इस तरह के प्यार को मतलबी प्यार कहते है
आजकल की कुछ लड़कियां ऐसा बहुत करती है कोई अच्छा सा पैसे वाला लड़का ढूढं लेती है और उनसे love करने का नाटक करती रहती है और उनके पैसे को किसी न किसी तरीके से लूटती रहती है जब तक आपकी पर्स उनके लिए खुली रहेगी तब तक तक आपके साथ रहेंगी नही तो किसी मामूली बात पर ब्रेकअप कर लेंगी या उनको आपसे अच्छा कोई दिखा तो उनके साथ सेट हो जाएंगी और आपको धोखा दे देंगी इस तरह की लड़की के पीछे पैसा बहुत खत्म होता है और ये ज्यादातर शहर के लड़को के साथ होता है
लेकिन कभी कभी दोनों तरफ से मतलबी प्यार होता है लड़का सोचता है कि मैं लड़की को बेवकूफ बना रहा हु और दूसरी तरफ लड़की ये सोचती है कि मैं लड़के को बेवकूफ बना रही हूं जिससे दोनों में ज्यादा समय तक यह प्यार नही चल पाता है क्योंकि यहाँ दोनों लोग होशियार होते है और फालतू एक दूसरे के लिए पैसा नही खर्च करते है
मतलबी प्यार में कोई भी फंस सकता है क्योंकि उनको अपने प्रेमी या प्रेमिका पर बहुत ज्यादा विस्वास होता है तो इस तरह के मतलबी प्यार से सब लोगों को aware रहना चाहिए और एक दूसरे के लिए ज्यादा पैसा नही खर्च करना चाहिए आप अपने पैसों को अपने फैमिली के लिए खर्च करे ।
Saccha pyar kya hai (किसी से भी किसी भी उम्र में)
इस दौर में आपको अभी भी सच्चे प्यार करने वाले देखने को मिलेंगे सच्चा प्यार पूरी तरह से निःस्वार्थ होता है इसमें सारा प्यार सच की नींव पर टिका रहता है यह love किसी से भी हो सकता है और किसी भी उम्र में हो सकता है girlfriend से love करने के लिए तो शायद एक उम्र हो सकती है लेकिन जो love मां बाप के साथ होता है उसकी कोई उम्र निर्धारित नही होती है क्योंकि यह बचपन से ही प्यार हो जाता है जो कि एकदम सच्चा प्यार होता है
इस तरह के सच्चे love में लोग केवल एक दूसरे का साथ रहना चाहते है और आने वाले सभी सुख और दुख को साथ मे मिलकर उससे सामना करते है सच्चे love के लिए एक दूसरे पर अटूट विश्वास होना चाहिए ।
Pyar kab aur kaise hota hai
इसका न तो कोई समय और न ही उम्र है ये कभी भी हो सकता है और किसी से भी हो सकता है चाहे एक तरफा love क्यों न हो आप जिसके साथ ज्यादा समय बिताते हैं अच्छे से तो कही न कही अपको उनसे प्यार रहता है लेकिन उसका अहसास नही होता है
लेकिन किसी दिन ऐसा हो जाएगा जब वो person आपकी जिंदगी में important हो चुका होगा और आपको उससे love हो जाएगा इसीलिए कहते है कि प्यार कब हो जाये कोई पता नही है कभी कभी एक साथ वर्षो तक रहने पर भी प्यार नही होता लेकिन कभी अनजान को देखकर कुछ ही पल में प्यार हो जाता है
- Gmail Kya hai, Gmail ka matlab kya hai
- GBPS Kya hai, GBPS ka full form kya hai
- OTP Kya hai, OTP ka matlab kya hota hai
- Internet Kya hai, Internet ka full form kya hai
- PdF Kya hai, PDF ka full form kya hai
जैसे आज कल के कुछ लड़के और लड़कियां एक दूसरे से अनजान होने पर भी कुछ ही पल में love कर बैठते है हांलाकि ऐसे love ज्यादातर जज्बाती और कुछ समय के लिए ही रहते है तो इस तरह से आप समझ सकते है कि love का कोई समय नही होता है ये कभी भी हो सकता है।
Pahla pyar kya hai aur kab hota hai
बहुत से लोग सोचते है की पहला प्यार स्कूल के समय मे होता है लेकिन ऐसा नही है पहला सच्चा प्यार अपने माँ के साथ होता है वो भी बचपन मे उसके बाद तो जीवन मे बहुत से प्यार होते रहते है लेकिन यदि बात करें की किसी लड़की से पहला प्यार कब होता है तो ये ज्यादातर स्कूल के समय मे होता है जब आप 10th क्लास में या उससे ऊपर की क्लास में होते है तो इसकी शुरुआत होती है लेकिन आजकल के बच्चे तो क्लास first से ही gf बनाने की इच्छा रखते है वो समय से आगे चल रहे है
वैसे जब किसी को पहला पहला प्यार होता है तो वह बहुत खुश रहता है और दिन भर अपने प्रेमी या प्रेमिका के ख्यालो में डूबा रहता है और यदि वह student है तो इस दौरान उसकी पढ़ाई लिखाई काफी खराब होती है क्योंकि जब दिन भर प्यार ही चलेगा मन मे तो पढ़ाई कैसे करेगा
वैसे तो पहला प्यार किसी भी उम्र में हो सकता है इसका कोई खास अनुमान नही लगा सकता है शहर के बच्चों को सबसे पहले कम उम्र में ही प्यार हो जाता है क्योंकि वहाँ का माहौल ही कुछ ऐसा होता है और parents का भी कोई खास डर नही होता है
लेकिन गांव के बच्चे शहर की तुलना में उनसे पीछे है लेकिन अब इसमें में बढ़ोत्तरी देखी गयी है गांव के बच्चो का प्यार छुप छुप कर होता है नही तो माता पिता के हाथों से कुटाई भी हो सकती है
प्यार का इजहार करना
जब आप किसी को अपने मन ही मन बहुत पसंद करने लगे हो जिसको हम कह सकते है कि एक तरफा love करने लगे हो लेकिन जब तक आप उसको अपने love का इजहार नही करेंगे तब तक उस person को कैसे पता चलेगा कि तुम उससे प्यार करते हो इजहार करके आप अपने प्यार को उनके साथ शेयर कर सकते हो।
लोग अक्सर किसी लड़की से love का इजहार करने के लिए I LOVE YOU कहते है जिसका मतलब होता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ लेकिन अक्सर लड़के अपने प्यार का इजहार करने में हिचकिचाते है और इजहार करते समय बहुत nurves feel करते है जब आप किसी लड़की से अपने love का इजहार करेंगे तो यदि वो भी आपको पसंद करती है और आपसे प्यार का सम्बंध रखना चाहती है तब वो आपके प्यार को स्वीकार कर लेगी।
- FB Kya hai, FB ka full form kya hai
- ATM Kya hai, ATM ka full form kya hai
- CVV Kya hai, CVV ka full form kya hai
- Iphone Kya hai, Iphone ka full form kya hai
- IQ Kya hai, IQ ka full form kya hai
यदि आप किसी से सच्चा love करते है तो ये मत सोचिये की वो मुझसे love नही करेगी आपको सही समय देखकर उससे अपने प्यार का इजहार कर देना चाहिए और दिल मे प्यार को दबा कर रखने से कोई फायदा नही है।
इस लेख में आपने सीखा pyar kya hai और love ka matlab kya hai in Hindi हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की love ka matlab kya hai in Hindi। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।