सेंसेक्स क्या है, Sensex kya hota hai 

आज के इस पोस्ट में हमे जानेगे की सेंसेक्स में बारे में की सेंसेक्स क्या है, सेंसेक्स कैसे बना, सेंसेक्स में कितने स्टॉक्स है, Sensex ka matlab kya hai, और सेंसेक्स के शेयर कैसे buy या sell कर आदि के बारे, क्योंकि जब हम शुरुआती में शेयर मार्केट में आते है तो  हमे छोटी छोटी चीजों को लेकर काफी परेशानी होती है। Sensex ka matlab kya hai

Sensex kya hai in hindi

सेंसेक्स दो शब्दों को मिला कर बनाया गया है पहला सेंसेटिव और दूसरा इंडेक्स, बीएसई एक्सचेंज की सभी कम्पनियों में से सबसे अच्छा Perform करने वाली 30 कम्पनियों का एक Group होता है, जिसे हम सेंसेक्स कहते है और इसे सेंसेक्स इंडेक्स भी कहते है, सेंसेक्स इंडेक्स में उन 30 कम्पनियों को लिस्ट किया गया है जिनका market Capitalization बहुत अच्छा होता है, और सेंसेक्स की स्थापना 1986 में की गई थी।

सेंसेक्स के शेयर  13 अलग अलग सेक्टर के लीडर स्टॉक को मिलाकर बनाया  गया है और ये सभी शेयर अपने सेक्टर के लीडर स्टॉक होते है, जिसमे अच्छा खासी liquidity और volume  होता है, जिससे की हम जब भी इन शेयर में buy या sell करते है वो आसानी से हो जाता है, और इसी वजह से  सेंसेक्स के शेयर में सभी छोटे और बड़े इन्वेस्टर और ट्रेडर अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है या वो इसी शेयर में ट्रेडिंग करना चाहते है क्योंकि सेंसेक्स के शेयर में बड़ा लॉस होना का चांस बहुत ही काम होता है।

सेंसेक्स इंडेक्स बीएसई एक्सचेंज में सबसे अच्छा माना जाने वाला Index है, क्योंकि ये बीएसई में सबसे ज्यादा वेटेज रखने वाला इंडेक्स है इसी वजह से बीएसई को चलाने में सेंसेक्स की अहम भूमिका होती है।

सेंसक्स में कितनी कंपनियां हैं

जैसा की हमने आपको ऊपर ही बताया की सेंसेक्स में 13 अलग अलग सेंटर के 30 कम्पनियों के शेयर को मिला कर बनाया गया है, जिनका market Capitalization बहुत अच्छा है और उन Company का Parformence भी अच्छा है और उस Company के Share में काफी लम्बे  समय से मार्केट में  Trade हो रहा है।

सेंसेक्स में लिस्टेड  सभी कम्पनियों  के ज्यादा तर शेयर कम्पनी के मालिक के पास होल्ड रहते है, जिसे वजह से इन पर ज्यादा विस्वास किया जाता है,  और ये सभी कंपनियाँ Large Cap की कैटेगरी में आती है सिर्फ वही Company सेंसेक्स  के अंदर Listed हो पाती है और इन सभी शेयर को आप नीचे तालिका में कंपनी के नाम  सिंबल के साथ देख सकते है।

सेंसेक्स में कौन कौन सी कंपनियां हैं

क्र. सं. Company Name Symbol
1. Asian Paints Ltd ASIAN PAINTS
2.  Axis Bank Ltd AXIS BANK
3. Bajaj Auto Ltd BAJAJ AUTO
4. Bajaj Finance Ltd BAJAJ FINANCE
5. Bajaj Finserv Ltd BAJAJ FINSERV
6. Bharti Airtel Limited BHARTI AIRTEL
7. HCL Technologies Ltd HCL
8. HDFC Life Insurance Company Ltd HDFC
9. HDFC Bank Limited HDFC BANK
10. Hindustan Unilever Ltd HUL
11. Icici Bank Ltd ICICI BANK
12. Indusind Bank Ltd INDUSIND BANK
13. Infosys Ltd INFY
14. ITC Ltd ITC
15. Kotak Mahindra Bank Ltd KOTAKBANK
16. Larsen & Toubro Limited L&T
17.  Mahindra & Mahindra Limited M&M
18. Maruti Suzuki India Ltd MARUTI
19. Nestle India Ltd NESTLE
20.  NTPC Limited NTPC
21. Oil & Natural Gas Corporation Limited ONGC
22. Power Grid Corporation of India Limited  POWERGRID 
23.  Reliance Industries Ltd RELIANCE
24. State Bank of India SBI
25. Sun Pharmaceutical Industries Limited SUNPHARMA
26. Tata Steel Limited TATASTEEL
27. Tata Consultancy Services Limited TCS
28.  Tech Mahindra Ltd  TECHM
29. Titan Company Ltd TITAN
30. UltraTech Cement Ltd  ULTRACEMCO 

सेंसेक्स के इंडेक्स को देख कर आप  बीएसई मार्केट की दिशा का अंदाजा बहुत ही आसानी से और और सटीक तरीके से लगा सकते हो, क्योंकि अगर सेंसेक्स इंडेक्स ऊपर जा रहा है तो सेंसेक्स के लगभग सभी शेयर का भाव भी ऊपर जायेगा और अगर सेंसेक्स इंडेक्स नीचे जा रहा है तो सेंसेक्स में लगभग सभी Share का भाव भी  नीचे जायेगा, क्योंकि सेंसेक्स और इनके अंदर लिस्टेड सभी कंपनियों में एक खास Correlation होता है, दोनों एक ही साथ चाहते है।

और ध्यान रहे की ऊपर दिए गए तालिका में सेंसेक्स के जो भी शेयर का नाम दिया गया है इसमे जरूत पड़ने पर बीएसई किसी भी कंपनी को इस लिस्ट से हटा और जोड़ भी सकता है, यदि एनएसई को लगता है कि कोई भी कंपनी सही नही है तो उसे हटा कर किसी दूसरी कंपनी को सेंसेक्स के अंदर जोड़ सकती है ।

सेंसेक्स में ट्रैड कैसे करे

यदि आप सेंसेक्स के इंडेक्स में ट्रेडिंग  या इन्वेस्टिंग करना चाहते है तो ये बहुत ही आसान होता है, यदि आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर रहे होंगे तो आपको पता होगा कि किसी भी कंपनी के शेयर को कैसे खरीद बेंचा जाता है ठीक उसी प्रकार से आप सेंसेक्स इंडेक्स के अंदर के सभी स्टोक्स में भी ट्रैड कर सकते है इसका कोई अलग से प्रोसेस नही होता।

इसके लिये आपको भारतीय शेयर बाजार के किसी भी ब्रोकर के पास अपना डीमैट और ट्रेडिंग एकाउंट ओपन करवाना है। आप केवल ब्रोकर के माध्यम से ही अपने किसी भी शेयर को Buy या Sell कर सकते है ।

जब आपका एकाउंट ओपन हो जाय तो आपको ऊपर दिए गए कंपनियों में से किसी भी कंपनी के शेयर को अपने ब्रोकर से Buy या Sell के लिए कहना है और उनको ये भी बताना है की हम किस एक्सचेंज से चाहते है एनएसई से या बीएसई से, और आपका ब्रोकर आपका शेयर Buy या Sell कर देगा शेयर की Buying या Selling App के माध्यम से भी होती है, जिसमे आपको सर्च बॉक्स  में शेयर का नाम डालना है और आये सभी शेयर में से वो सेलेक्ट करना है जिसके आगे BSE लिखा हो और उसे buy या sell कर लेना है।

Sensex badhne se kya hota hai

इस लेख में आपने सीखा Sensex kya hai in hindi हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की sensex ka matlab kya hai। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *