शेयर मार्केटिंग कैसे करें, Stock marketing kaise karte hain 

Stock marketing kaise kare

share market स्टार्ट करने के लिए के लिए सबसे पहले तो आप को ये समझना है की share market है क्या और ये कैसे काम करता है अगर आप किसी चीज को जितने अच्छे से समझेंगे उसका use आप उतने ही अच्छे से आप उसमे काम कर पाएंगे। सबसे पहले तो आप को ये पता होना चाहिए की आप share market किस लिए आये है क्योंकि share market अपने आप में एक दुनिया है यहाँ पर बहुत सारी सम्भावनाये ही आप के पास इसमें आप कई तरह से पैसे कमा सकते है यहाँ पर आप अपना खुद का Business कर सकते है और आप किसी दूसरे के Business को join कर सकते है, आप इसमें Affiliate से पैसे कमा सकते है और आप  किसी के साथ Associate हो कर पैसे कमा सकते है और भी बहोत सारे तरीके है जिससे आप share market में अपना Carrier बना सकते है Share marketing kaise kare.

जैसा की मैंने आप से पहले भी कहा था की आप stock market में करना क्या चाहते है उसे के हिसाब से आप अलग-अलग चीजों को चुन सकते है और आप उसमे start कर सकते है

आने वाले समय में हम आप को अलग-अलग करके सभी के बारे में हम आप को विस्तार से बताएँगे आप को इन सभी को विस्तार में समझने के लिए आप को Basic Basic जानना बहुत ही जरूरी है,

Share marketing kaise kare

आप को share market में ये जानना जरूरी है की ये होता कैसे है, जब share market start हुआ था तो इसमें सारा काम Offline हुआ करता था तब के समय में हमे दलाल स्ट्रीट जाना होता था जिसे हम exchange कहते है लेकिन जब से internet का समय हुआ उसके बाद में अब share market में online काम होने लगा। अब आप सोंच रहे होंगे की आप हमे ये सब क्यों बता रहे है तो मई आप को ये कहना चाहूंगा की आप को भले ही ये चीजे काम न आये लेकि आप को ये सब जानना जरूरी होता है। चलिए अब हम share market के बारे में कुछ जरूरी बातें जान लेते है।

शेयर मार्केट की पूरी जानकारी हासिल करें

Share market कैसे start करें, share market में अगर आप को काम करना है तो आप को share market के बारे में सब कुछ जानना चाहिए हलाकि आप को सभी चीजों की जरूरत हमेसा नहीं पड़ेगी लेकिन आपको अपना Carrie बनाने में आप सही decision ले सके इस लिए आप को जितना जयदा हो सके आप हर चीज के बारे में जानना चाहिए।

आप share market  में long time तक टिकना चाहते है तो सबसे पहले ये पक्का जरूर कर ले की आप करना क्या चाहते है, क्योंकि share market में ढेर सारी Opportunity है तो आप सभी चीजों के बारे में जानकर फिर आप उसमे से अपने Condition के according सही चुनाव करे की आप करना करना क्या चाहते है।  for example share market में आप trading कर सकते है investing कर सकते है trading भी आप long term ,sort term , scalping कर सकते और investing में भी आप stocks में या Commodity में या Currency में आप investment रखना चाहते है तो आप को तय करना होगा इस लिए में आप से बार-बार कह रहा हूँ की खुद को जानना होता  है की आप करना क्या चाहते है। जब आप अपने आप में idea हो जाय की आप करना क्या चाहते है तो अब सब कुछ यहीं से start होता है आगे बढ़ने का।

आप को जो करना मान लेते है की आप long term trading करना आप को अपने हिसाब से ठीक लगता है तो आप अब long term trading के बारे में Article पढ़ सकते है, आप investing की  books पढ़ सकते है। अब के time में आप को आसानी से Internet पर बहुत से Articles पढ़ सकते है या आप जो सीखना चाहते है वो किसी से सीख सकते है internet के हो जाने से अब तो आप को youtube पर भी सारी जानकारी आप free में मिल सकती है और बहुत बेहतर से आप youtube से आप share market के बारे में सीख सकते है।

आवश्यक डॉक्यूमेंट

देखिये share market में काम करने के लिए आप के पास कुछ document होना बहुत जरूरी है, मै आपको बताना चाहूंगा की अगर आप share market में job करना चाहते है तो उसके लिए आप जिसके पास job करने जा रहें है वो अपने according document मांगेंगे लेकिन अगर आप खुद से trading करना चाहते है तो आप को अपना trading account open करवाते समय ही कुछ document लगेंगे

  1. bank account
  2. Aadhar Card
  3. Passport size photo
  4. pan card
  5. signature
  6. 6 month का account Statement

अगर आप share market में trading करना चाहते है तब आप को इन सभी Document की जरूरत पड़ेगी अपना trading and Demat account open करने के लिए

आपको लगभग यही document चाहिए होता है हो सकता है की आप जब ये Article पढ़ रहे हो तो उस time कुछ और भी लग रहा हो। अगर आप share market में job करते हों तो हो सकता है की वहां पर कुछ और document मांग रहे हो। अगर आप job ही करते है तो उसमे भी आपका adharcard ,pan card , bank account ,passport size photo और भी कुछ लग सकता है क्यूंकि share market में job करने का मतलब है की आप Broking farm या किसी के fund manager बनके या फिर share market में कोई employee बन के आप काम कर रहे है। तो वहां पर आप के document वहां के रूल के हिसाब से माँगा जय

डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट बनाएं

सबसे पहले आपको ये जानना जरूरी है की आपको trading and demat account क्यों चाहिए क्योंकि जब आप को पता होगा तो आप को आसानी होगी share market में आप को किसी कंपनी का share खरीदना और बेचना होता है जहाँ पर share की खरीद बेंच होती है उसे stock exchange कहते है। तो आप exchange पर Direct खरीद बेंच नहीं कर सकते उसके लिए आपको एक broker चाहिए होता है क्योंकि broker ही  stock exchange से stocks को buy sell करवा सकते है इस लिए आपको trading and demat account आपका broker के पास होने चाहिए।

demat account और ट्रेडिंग account बनाना बहुत ही आवश्यक है क्योकि आप share market में अगर आप ट्रेडिंग या investing करते है तो आप अपनी trading trading account और demat account से ही आप कर पायंगे क्योंकि आप जब आप ट्रेडिंग करेंगे तो आप share market से किसी company के share को buy and sell करने के लिए आप ट्रेडिंग account का use करते है बिना demat and trading account के आप buy sell नहीं कर पाएंगे

trading और demat account बनाने के लिए आप को एक broker चाहिए होता है जिसके पास हमरा trading and demat account open करना होता है।  और उसमे आप अपने रुपये Deposit करना होता है जिस रुपये से आप share को buy sell  कर कर सकते है

demart account और trading account open करने के लिए आप को अपने broker से बात करनी होंगे और उनके बताये गए तरीकों से आप अपना demat and trading account open कर सकते है। demat और trading account open करना बहुत ही आसान होता है।  आप अपना account offline और online दोनों तरीके से open कर सकते है। अगर आप अपना account online open करवाते हो तो open होने के बाद आप को कुछ form broker को  Courier करना होता है।  हलांकि ये सब जानकारी आप को broker दे देता है।

और अगर आप अपना account  offline open करवाना चाहते है तो आपको broker के पास जाना होता है। broker का अपना office होता है जहा पर आप को जा के अपने हाथों से form भरना होता है और broker को देना होता है। broker के किसी Employee से बात करके आप को उनकी office location मिल जाएगी आप उनसे बात करके पूछ सकते है।

और अगर आप चाहे तो broker से बात करके form घर पर ही भर के broker को Courier कर सकते है। Courier करके open करवाने में कुछ दिक्कते आ सकती है जैसे अगर आप के form भरने में कोई भी थोड़ी भी गलती किये होंगे तो आप का account broker नहीं open करेगा। सायद आप को दोबारा form भरना पड़े और दोबारा Courier करना पड़े क्योंकि जब account open होता है तो Security का बिशेष ध्यान रखा जाता है। इस लिए broker थोड़ी सी भी गलती पता है तो broker आप का account नहीं open करेगा आप से दोबारा form भरने के लिए कहेगा।

एक अच्छे broker से जुड़े

हम आप को आपकी सुरक्षा के लिए बता दे की आप broker का चुनाव करते समय बहुत सावधानी बरते आप account open करने से पहले हे जरूर पता कर ले की आप का broker कैसा है क्योंकि आप अपने पैसे को Deposit करेंगे trading account में जोकि की आपके broker के पास होता है। क्योंकि अगर आप अपने पैसे किसी को दे रहे हो तो उस पैसे की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें अगर आप अपने पैसे bank account में भी रखते है तो आप bank की कई चीजों का ध्यान रखते है जैसे ये हमारी location के हिसाब से कहा पड़ता है,ये bank जिसमे हमने account open करवाया है क्या Government के बनाये गए Rule पर चलता है की नहीं, और आप ये भी देखते है की आप जब चाहे अपने पैसे Withdrawal and Deposit कर सके मेरे कहने का मतलब है की आप अपनी सुविधा के अनुसार ही bank चुनते है और आप सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखते है। ठीक उसी तरह से demat and trading account open करते समय बहुत सी बातों का ध्यान देना चाहिए

आप को जानकारी के लिए बता दे की broker और bank दोनों ही sebi ( Securities and Exchange Board of India) के guide line में  काम करते है इस लिए आप को ये जानाना बहुत ही जरूरी है है की जिस भी broker के पास आप अपना account open करवाने जा रहे हो वो sebi में listed होना चाहिये वो sebi की guide line को Follow करता हो।

कुछ समय डेमो ट्रेडिंग करें

Share market start करने के लिए ऊपर बताये हुए steps तो follow ही करने हैं लेकिन उसके बाद direct share market में invest न करें क्यूंकि अभी आपको share market के उतर चढाव के बारे में विशेष जानकारी नहीं है और ऐसे में आप गलत कदम उठा सकते हैं तो सबसे पहले आपको trading का अनुभव करना है जोकि demo के जरिये मिलेगा।

demo trading आप कई  तरीकों से कर सकते हो आप चाहो तो आप अपना demo account open करवा सकते हो जिससे आप demo trading कर सकते हो हलाकि demo trading account आपकाो हर broker नहीं देगा लेकिन कुछ broker demo account देते है तो आप अपने broker से पता करके demo account ले सकते हो। आप चाहो तो Paper trading कर सकते हो

demo trading से आपको order लगाना limit set करना position Esquire off करना trading Strategy ये सब आप को आसानी से पता चल जाता है।

शुरुवात छोटे अमाउंट से करें

share market में जब भी आप enter करे तो पहले आप उसमे छोटे amount के साथ enter करे क्योंकि share market में आने का मतलब है की आप पैसे कमाने आये है इसमें आप जब ट्रैड करते है तो आपको loss भी हो सकता है। क्योंकि जब आप trading करेंगे तो उसमे 100% कुछ नहीं होता आप एक संभावना को trade करेंगे आपने अगर कोई trade लिया तो उसमे loss भी होगा profit भी होगा क्योंकि शुरुआत में आपको नहीं पता होता है की क्या खरीदे क्या बेंचे आप के Decision गलत भी होंगे सही भी होंगे।

तो इस लिए आप को शुरुआत छोटे amount के साथ start करना चाहिए क्योंकि share market में खा जाता है की पहला लिया हुआ loss  सबसे छोटा होता है। पहले आप छोटे amount के साथ trade करिये और जब आप को trading Experience हो जाये तो आप जितने मर्जी बड़े amount के साथ trade करिये क्योंकि आप जब छोटे-छोटे amount के साथ trade करेंगे तो आप को Experience होगा मार्किट के उतार चढ़ाव को समझेंगे और उसी समझ को आप बड़े amount पर  apply करेंगे तो आप को loss का सामना कम से कम करना पड़ेगा।

इस लेख में आपने सीखा Stock marketing kaise kare हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Share marketting kaise kare। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *