सब्डोमेन क्या है, Subdomain ka matlab kya hai in Hindi

किसी डोमेन नेम के अंतर्गत बनाए जाने वाला नया डोमेन नेम सबडोमेन कहा जाता है, इस तरह के डोमेन का इस्तेमाल मुख्य रूप से एक कंपनी अलग-अलग सेवाएं प्रोवाइड करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, सबडोमेन नेम उसके मुख्य डोमेन नेम के साथ डॉट के साथ लागू किया जाता है। Subdomain kya hai।

Subdomain kya hai, subdomain ka matlab kya hai

सबडोमेन नाम डोमेन नाम का हिस्सा होता है जिसे कोई अलग सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से बनाया जाता है, सबडोमेन बनाना बिल्कुल फ्री होता है क्योंकि यदि कोई व्यक्ति या कंपनी कोई डोमेन नाम रजिस्टर करती है तो उसे इस डोमेन नाम का पूरा अधिकार मिल जाता है, जिससे कि को व्यक्ति/कंपनी उस डोमेन नाम के जितने भी सबडोमेन नाम बनाना चाहे बना सकता है और वो भी बिल्कुल फ्री में।

बहुत से कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम सबडोमेन पर फ्री वेबसाइट बनाने का विकल्प भी देते हैं, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण blogger.com है जोकि गूगल के द्वारा चलाया जाता है।

यदि किसी भी डोमेन नाम पर सबडोमेन बनाया जाता है तो उसका एड्रेस कुछ इस तरह से होगा।

Normal Domain Name – Apsole.com

Subdomain Name – hi.apsole.com

और ऊपर दिए गए उदाहरण में hi के स्थान पर कोई भी शब्द लिखा जा सकता है, और अनलिमिटेड subdomain बनाए जा सकते हैं।

Subdomain kyu istemal kiya jata hai

  • सबडोमेन का इस्तेमाल खासकर तब इस्तेमाल किया जाता है जब एक ही कंपनी द्वारा अलग-अलग सेवाएं प्रदान करना होता है, क्योंकि ऐसे में उन सेवाओं और उनके कंट्रोल्स मुख्य डोमेन नाम से बिल्कुल अलग हो जाते हैं
  • सबडोमेन का इस्तेमाल अलग-अलग देशों/भाषा की वेबसाइट बनाने में इस्तेमाल किया जाता है
  • सबडोमेन नाम के इस्तेमाल से अलग से डोमेन नाम खरीदने का खर्च नहीं करना पड़ता है

इस लेख में आपने सीखा subdomain kya hai और Subdomain ka matlab kya hai in Hindi हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी, यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Subdomain kya hai। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *