गांव और शहर दोनों ही एक दूसरे से बहुत महंगे हैं वहां के रहन-सहन और प्रतिदिन की जरूरत है, Gaon aur shahar me kya antar hai, और वहां पर उपलब्ध सेवाएं वहां का वातावरण पूरी तरह से भिन्न होता है क्योंकि शहर बहुत तेजी उन्नति की तरफ अग्रसर रहते हैं जिसके काफी सारे फायदे हैं और साथ ही नुकसान भी हैं ठीक इसी प्रकार गांव भी अग्रसर हैं लेकिन शहर के मुकाबले बहुत कम विकसित हैं और गांव की भी अपनी ही खासियत होती है। Gaon aur shahar me kya antar hai.
Village aur city me kya antar hai
- गांव में बहुत अच्छे लोग पाए जाते हैं या फिर शहर में बहुत अच्छे लोग पाए जाते हैं यह कहना बिल्कुल गलत है क्योंकि गांव में भी अच्छे और बुरे लोग होते हैं और शहर में भी अच्छे और बुरे लोग होते हैं
- गांव का वातावरण बिल्कुल शुद्ध और शरीर के लिए अधिक स्वास्थ्यवर्धक होता है जबकि शहर का वातावरण वहां की जनसंख्या की वजह से और पेड़ों की कटाई की वजह से खराब होता जा रहा है
- गांव के मुकाबले शहर में एक निश्चित एरिया में ज्यादा लोग निवास करते हैं, क्योंकि गांव में लोगों के खुद के घर होते हैं जो कि काफी बड़े भी होते हैं जबकि शहरों में ज्यादातर घर छोटे आकार में होते हैं और जितनी जगह में गांव में एक परिवार रहता है उतने में शहर में लगभग 4 – 5 से ज्यादा परिवार रहते हैं, हालांकि हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता है लेकिन ज्यादातर ऐसा ही देखा जाता है
- गांव में लोगों के पास काफी पर्याप्त जमीन रहती है जबकि शहरों में जनसंख्या अधिक होने के कारण शहर में हर किसी के लिए रहना मुश्किल हो जाता है
- शहर में रहने वाले परिवार के बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी करने लगते हैं क्योंकि शहरों में ज्यादा नौकरियां होती हैं जबकि गांव में रहने वाले परिवार के बच्चे अपने पढ़ाई के समय तक सिर्फ पढ़ाई और घर के कुछ सामान्य कार्य या फिर खेती इत्यादि करते हैं, जिस वजह से कह सकते हैं कि शहर में रहने वालों के पास ज्यादा अवसर होते हैं जबकि गांव में रहने वालों के पास नौकरी के अवसर बहुत कम होते हैं, सरकारी नौकरी ना सही लेकिन प्राइवेट नौकरियां भी शहर में रहने वालों को ज्यादा बेहतर मिलती हैं क्योंकि उन्हें बचपन से ही एक बेहतर वातावरण मिल गया होता है और वह हमेशा उसी वातावरण में रहे होते हैं और कार्य किए होते हैं जबकि गांव में रहने वाला बच्चा शहर से बिल्कुल भिन्न वातावरण में पला बड़ा होता है और फिर उसे शहर जाकर अपने लिए नौकरी ढूंढनी पड़ती है
- भले ही शहर का वातावरण गांव के वातावरण से दूषित हो लेकिन टेक्नोलॉजी और नई नई चीजों के बारे में शहर अग्रसर होते हैं और वहां रहने वाले लोग और बच्चे हर कोई उन सुविधाओं को जल्द पा जाते हैं जिससे उनके विकास की दर बढ़ने की संभावना रहती है जबकि गांव में नई नई टेक्नोलॉजी के पहुंचने में बहुत समय लग जाता है
- गांव में बहुत अधिक शांति होती है क्योंकि ना तो यहां पर कोई फैक्ट्रियां होती हैं ना ही कंपनियां होती हैं ना ही ज्यादा वाहन होते हैं और ना ही ज्यादा जनसंख्या होती है जबकि शहरों में यह सभी चीजें बहुत ज्यादा होती हैं
- शहरों की टेक्नोलॉजी एडवांस लेवल पर होती है जबकि गांव में बहुत ही कम विकास देखने को मिलेगा या फिर पुराने जमाने के घर भी देखने को मिल जाते हैं, शहरों में आप गगनचुंबी इमारतों को देख सकते हैं में रह सकते हैं बशर्ते आपको अच्छी खासी रकम अदा करनी होगी जबकि गांव में आपको ज्यादातर नॉर्मल घर दिखाई देंगे जो कि ग्राउंड फ्लोर ही होते हैं और बहुत ही मुश्किल से गांव में दो मंजिला या तीन मंजिला की बिल्डिंग देखने को मिलती है यहां तक कि अभी भी गांव में मिट्टी के खपरैल घर भी देखने को मिल जाते हैं
Grameen aur shahri jeevan me kya antar hai
ग्रामीण जीवन काफी ज्यादा शांति भरा होता है लेकिन साथ ही ग्रामीण जीवन विभिन्न प्रकार की तकनीकों और नए नए आविष्कारों की जानकारी और उनको पाने में असफल रहता है जबकि एक शहरी जीवन ज्यादा मॉडर्न लाइफस्टाइल जीता है नई नई टेक्नोलॉजी गैजेट्स और सुविधाओं को जल्द हासिल कर लेता है।
शहर में ऐसा क्या-क्या नहीं है जो हमें गांव में मिलता है
हालांकि शहर गांव के मुकाबले बहुत ज्यादा विकसित होते हैं लेकिन जो गांव की खासियत है वह आपको शहरों में नहीं मिलेगी जो की है एक शांत वातावरण और एक बेहतर वातावरण जहां शहर के मुकाबले बहुत कम पोलूशन होता है और बिल्कुल फ्रेश हवा इत्यादि होता है, गांव में लगभग हर कोई चीज ही करता है और हर कोई फ्रेश, सब्जियां, चावल, दूध इत्यादि खाता है क्योंकि इन सभी चीजों को किसान खुद उगते हैं और हर किसी के पास गाय या भैंस इत्यादि मौजूद रहते हैं जिससे वो फ्रेश दूध पाते हैं, जबकि शहरों में इन सभी चीजों के pure होने की गारंटी नहीं दी जा सकती है।
इस लेख में आपने सीखा Gaon aur Shahar me kya antar hai हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Gaon aur shahar me kya antar hai। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।