व्हाट्सएप का इस्तेमाल हर कोई करता है, क्योंकि हम व्हाट्सएप पर बहुत ही आसानी से कम एक टेक्स्ट मैसेज या फोटो वीडियो इत्यादि बहुत ही आसानी से और फ्री में भेज सकते हैं। WhatsApp kya hai, और वो भी कम से कम डाटा के साथ और सबसे बड़ी बात कि हमें किसी भी तरह का एडवर्टाइजमेंट देखने को नहीं मिलता है। क्योंकि इंटरनेट पूरी तरह से एडवर्टाइजमेंट से भरा पड़ा है। और एक बड़ा प्रोडक्ट व्हाट्सएप जोकि हमें बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल करने की मिलता है। WhatsApp kya hai।
WhatsApp kya hai in Hindi
WA का Full form WhatsApp होता है, व्हाट्सएप दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेंजर है। जिस का आविष्कार ब्रायन एक्टन ने किया था। लेकिन इसे फेसबुक में 19 billion-dollar के साथ व्हाट्सएप को खरीद लिया, और इस समय व्हाट्सएप फेसबुक द्वारा ही ऑपरेट किया जाता है।
व्हाट्सएप के फीचर्स क्या क्या हैं
क्योंकि व्हाट्सएप एक मैसेज इन एप्लीकेशन है, और अपने उपयोगकर्ताओं को बहुत ही तेज चैटिंग की सुविधा प्रदान करता है। जिसके साथ अन्य कई सारे उपयोगी फीचर प्रदान करता है। जिस वजह से व्हाट्सएप हमेशा से सर्वाधिक लोकप्रिय मैसेजिंग एप्लीकेशन में शामिल है। और दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग एप्लीकेशन है।
- Instagram Kya hai
- Password Kya hai, Password ka matlab kya hota hai
- Bina mobile number ke WhatsApp Kaise chalaye
- Pubg Kya hai Pubg ka full form kya hai
- Email Kya hai, Email ka full form kya hai
चैट
व्हाट्सएप हमें फ्री सेटिंग का विकल्प देता है। जिसमें हम नॉर्मल टेक्स्ट इमोजी फोटोस वीडियोस और अन्य विभिन्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स इत्यादि साझा कर सकते हैं। और किसी भी व्यक्ति को भेजा हुआ कोई भी मैसेज आप प्राप्तकर्ता के डिवाइस से भी डिलीट कर सकते हैं। जिससे कि आप को इस बात का बिल्कुल भी डर नहीं होना चाहिए, कि यदि आप से कोई भी मैसेज गलती से चला गया है, तो अब क्या होगा। निश्चित होकर आप मैसेज कर सकते हैं। यदि कोई मैसेज गलती से चला जाता है, तो आप उसे प्राप्तकर्ता के फोन से भी डिलीट कर सकते हैं।
ग्रुप
क्योंकि कई स्थितियों में आपको एक से अधिक लोगों को एक साथ सूचना देने की जरूरत पड़ सकती है। या फिर आप कोई ऑफिशियल कार्य कर रहे हो, इत्यादि। तो इस स्थिति को संभालने के लिए व्हाट्सएप में ग्रुप का विकल्प दिया है। जिससे कि आप एक बार में ढेरों व्हाट्सएप उपयोगकर्ता के पास मैसेज भेज सकते हैं। और व्हाट्सएप ग्रुप के मेंबर की सीमा बहुत सीमित ही जिसे बढ़ाकर 500 कर दिया गया है।
वॉइस/वीडियो कॉल
व्हाट्सएप वॉइस कॉल और वीडियो कॉल हर किसी के लिए कई मामले में बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है। आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके बिल्कुल फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। हालांकि यदि किसी को आप वॉइस कॉल करना चाहते हैं, तो व्हाट्सएप वॉइस कॉल करने के बजाए डायरेक्ट कॉलिंग बेहतर रहेगी। लेकिन यदि आप कोई इंटरनेशनल कॉल करना चाहते हैं। तो इस स्थिति में व्हाट्सएप कॉलिंग आपके लिए बहुत ज्यादा किफायती होगी। क्योंकि टेलीकॉम कंपनियां इंटरनेशनल कॉलिंग के लिए बहुत अधिक चार्ज करती हैं। लेकिन आप व्हाट्सएप से इंटरनेशनल कॉलिंग भी बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं।
ब्लॉकिंग
व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं को ब्लॉकिंग का विकल्प देता है। जिससे कि आप अन्य किसी भी व्हाट्सएप उपयोगकर्ता को अपनी व्हाट्सएप में ब्लॉक कर सकते हैं। जिससे कि वह व्यक्ति ना तो आपको कॉल कर पाएगा ना ही मैसेज कर पाएगा। और ना ही आपका व्हाट्सएप स्टेटस देख आएगा, और ना ही आपकी व्हाट्सएप डीपी देख आएगा। यहां तक कि आपका लास्ट सीन भी नहीं देख पाएगा। और सबसे अच्छी बात की प्राप्तकर्ता को इस बात की सूचना भी नहीं दी जाती है, कि आपने उसे ब्लॉक किया है, या नहीं। तो आप किसी को भी निश्चिंत होकर ब्लॉक कर सकते हैं।
रिपोर्ट
यदि आपको व्हाट्सएप पर किसी से समस्या हो रही है। या आपको कोई इस टाइमिंग मैसेज कर रहा है। आपको कोई परेशान कर रहा है, तो उसके लिए पहला विकल्प आपके पास होता है। ब्लॉक करना लेकिन यदि वह व्यक्ति बहुत ही असभ्य तरीके से आप को मैसेज भेज रहा है। अनुचित कंटेंट भेज रहा है, तो आप उसे चाहे तो रिपोर्ट भी कर सकते हैं। जिससे कि आपके और उस व्यक्ति के लास्ट 5 कन्वर्सेशन व्हाट्सएप कंपनी को ट्रांसफर किए जाएंगे। और उसी आधार पर कंपनी यह निर्धारित करेगी। कि उस व्यक्ति को परमानेंटली ब्लॉक करना है, या नहीं। और यह भी व्हाट्सएप कंपनी आप की रिपोर्ट पर उस व्यक्ति को ब्लॉक कर देती है, तो वो व्यक्ति कभी भी भविष्य में उस नंबर से व्हाट्सएप नहीं चला पाएगा।
स्टेटस
व्हाट्सएप ने स्टेटस का फीचर 2017 में लांच किया था। जिसके कुछ समय बाद व्हाट्सएप स्टेटस लोगों का पसंदीदा फीचर भी बन गया है। व्हाट्सएप स्टेटस की खासियत यह है कि आपको किसी भी व्यक्ति को डायरेक्ट मैसेज भेजने की जरूरत नहीं होती है। बल्कि आपको सिर्फ एक स्टेटस डालने की जरूरत होती है। और आप के व्हाट्सएप के सभी कांटेक्ट आपके व्हाट्सएप स्टेटस को देख पाएंगे।
- Blog Kya hai, Blog ka full form kya hai
- Whatsapp par fingerprint lock kaise lagaye
- Whatsapp ka backup Kaise banaye
- Comment Kya hai, Comment ka matlab kya hota hai
- computer aur laptop me Kya antar gai
और आपका कंटेंट उस व्यक्ति के फोन में भी नहीं जाएगा। हालांकि व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए कुछ समय के लिए टेंपरेरी रहता है। लेकिन 24 घंटे के बाद वह कंटेंट ऑटोमेटिक डिलीट हो जाता है।
प्रोफाइल पिक्चर
व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं को प्रोफाइल पिक्चर का विकल्प प्रदान करता है। और आपका प्रोफाइल पिक्चर अन्य कोई भी व्हाट्सएप उपयोगकर्ता देख सकता है। यदि आपने अपनी व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर की गोपनीयता को रेस्ट्रिक्ट नहीं किया है तो।
लास्ट सीन
लास्ट सीन फीचर उपयोगकर्ताओं को एक दूसरे उपयोगकर्ता के व्हाट्सएप पर एक्टिव रहने की सूचना देता है जिससे कि एक दूसरा व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के ऑनलाइन आने के अंतिम समय की जानकारी मिल जाती है। यह वैकल्पिक होता है, हालांकि डिफ़ॉल्ट रूप से सभी उपयोगकर्ताओं के व्हाट्सएप चालू रहता है। लेकिन यदि आप चाहें तो इसे बंद भी कर सकती हैं। क्योंकि गोपनीयता की दृष्टि से लास्ट सीन बिल्कुल भी उचित नहीं है। खासकर तब जब आप कोई ऑफिशियल कार्य करते हो या कोई बिजनेस।
व्हाट्सएप वेब
व्हाट्सएप वेब, व्हाट्सएप का एक ऐसा विकल्प है, जोकि कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर लांच किया गया है। क्योंकि व्हाट्सएप मुख्य रूप से मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। लेकिन यदि कोई व्यक्ति अपनी सुविधानुसार कंप्यूटर पर व्हाट्सएप पर इस्तेमाल करना चाहे तो उसको कंप्यूटर पर व्हाट्सएप इंस्टॉल करके अपना अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बल्कि web.WhatsApp.com पर जाकर अपने मोबाइल के व्हाट्सएप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा। और अपने मोबाइल वाले व्हाट्सएप को अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर पाएगा।
टू स्टेप वेरिफिकेशन
टू स्टेप वेरीफिकेशन व्हाट्सएप का एक ऐसा विकल्प है। जोकि सुरक्षा की दृष्टि से व्हाट्सएप में दिया गया है, टू स्टेप वेरीफिकेशन अन्य किसी भी व्यक्ति को आपका व्हाट्सएप इस्तेमाल करने से रोकता है। क्योंकि जब आप टू स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करते हैं, तो उसमें आपको एक पासवर्ड सेट करना होता है। और जब आप कभी दुबारा अपना व्हाट्सएप अकाउंट किसी फोन में खोलेंगे तो वो कोड मांगा जाएगा। तो मुख्य रूप से ये कोड आपकी सुरक्षा करता है की कोई अन्य व्यक्ति आपके मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट नहीं बना पाएगा।
गोपनीयता
गोपनीयता के अंतर्गत व्हाट्सएप आपको विभिन्न प्रकार की गोपनीयता सेवाएं देता है। जैसे कि आप यह निर्धारित कर सकते हैं, कि आपकी प्रोफाइल पिक्चर कौन देख सकता है। आपका लास्ट सीन कौन दे सकता है, आपका स्टेटस अकाउंट देख सकता है, इत्यादि, सारी सुविधाएं यदि आप व्हाट्सएप पर असहज महसूस कर रहे हैं। और किसी भी अज्ञात नंबर को अपनी जानकारी देने से छुपाना चाहते हैं। तो आप व्हाट्सएप की गोपनीयता सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बैकअप
क्योंकि व्हाट्सएप सबसे ज्यादा प्रचलित मैसेजिंग एप्लीकेशन है, और लोग इसका इस्तेमाल ना सिर्फ नॉर्मल मैसेजिंग, बल्कि इसका इस्तेमाल बिजनेस और प्रोफेशनल स्तर पर भी किया जाता है। तो ऐसे में यदि किसी भी वजह से आपका व्हाट्सएप डाटा खो जाए। तो हो सकता है कि आपको काफी ज्यादा नुकसान हो जाए। तो ऐसी स्थिति में आप व्हाट्सएप पर बैकअप विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें व्हाट्सएप आपकी सभी चैट का ऑटोमेटिक बैकअप तैयार कर देता है। और व्हाट्सएप के डिलीट होने या फिर अन्य किसी भी स्थिति के बावजूद भी आपका व्हाट्सएप डाटा सुरक्षित रहेगा। आप कभी भी अन्य किसी भी फोन में अपना व्हाट्सएप डाटा रिस्टोर कर सकते हैं। और मुख्य रूप से व्हाट्सएप बैकअप विकल्प आपके लिए तब ज्यादा सहायक साबित होगा। जब आप अपना फोन बदल रहे हो, क्योंकि जब आप नया फोन खरीद लेते हैं। तो आप अपने फोन से व्हाट्सएप डिलीट करके अपने नए फोन में इंस्टॉल करते हैं, तो आपके व्हाट्सएप का सारा डाटा आपके पुराने व्हाट्सएप में ही छूट जाता है। लेकिन यदि आप अपने पुराने फोन से अपने व्हाट्सएप चैट को बैकअप बना लेते हैं। तो उसके बाद अपने नए फोन में उन सभी बैकअप को रीस्टोर भी कर सकते हैं।
GB WhatsApp kya hai
जीबी व्हाट्सएप किसी थर्ड पार्टी द्वारा बनाया गया एक एक व्हाट्सएप एप्लीकेशन है। जोकि व्हाट्सएप के आधार पर ही कार्य करता है। और एक ओरिजिनल व्हाट्सएप यूजर जीबी व्हाट्सएप के यूजर से कम्युनिकेट कर सकता है। और जीबी व्हाट्सएप में नार्मल व्हाट्सएप के मुकाबले काफी ज्यादा फीचर भी मिलते हैं। लेकिन हम इसका इस्तेमाल करने का सुझाव नहीं देंगे।
WhatsApp kis desh ki company hai
व्हाट्सएप एक अमेरिकी कंपनी है, जोकि पूरी दुनिया में मुफ्त में अपनी सेवाएं मुहैया कराती है। पूरी दुनिया से कोई भी व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकता है। व्हाट्सएप को फास्ट बनाने के लिए दुनिया भर में इसके ढेरों सर्वर मौजूद हैं।
वर्तमान में Whatsapp के सीईओ कौन है
व्हाट्सएप के मौजूदा सीईओ Will Cathcart है, जिन्हें 2019 में व्हाट्सएप का सीईओ नियुक्त किया गया था।
व्हाट्सएप से हम क्या क्या कार्य कर सकते हैं
व्हाट्सएप पर हम किसी भी फाइल को बहुत ही आसानी से किसी दूसरे व्यक्ति तक भेज सकते हैं। और व्हाट्सएप टीम द्वारा लगातार व्हाट्सएप में फीचर को बढ़ाया जा रहा है। और अभी हाल ही में व्हाट्सएप द्वारा एक नया फीचर शामिल किया गया जोकि है पेमेंट भेजना। अब आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके अपना बैंक बैलेंस भी चेक कर सकते हैं, और पेमेंट भी कर सकते हैं।
WhatsApp ka malik kaun hai
हालांकि व्हाट्सएप का आविष्कार ब्रायन एक्टन ने किया था। लेकिन फेसबुक ने उसे एक भारी-भरकम रकम के साथ खरीद लिया था, जोकि 19 billion थी। तो अब फेसबुक के मालिक जाने की मार्क जकरबर्ग ही व्हाट्सएप के भी मालिक हैं।
- Amazon Kya hai
- Ok Kya hai, OK ka full form kya hai
- Ek phone me do WhatsApp kaise chalaye
- Coding Kya hai, Coding ka matlab kya hota hai
- Internet Kya hai, Internet ka full form kya hai
इस लेख में आपने सीखा WhatsApp kya hai। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की WhatsApp kya hai। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।