व्हाट्सएप लास्ट सीन कैसे छुपाएं, WhatsApp last seen kaise chhupaye

यदि आप WhatsApp user हैं, WhatsApp last seen kaise chhupaye, तो कोई भी दूसरा WhatsApp user आपके बारे में बहुत आसानीं से पता लगा सकता है। की आप last time कब online आये थे, मौजूदा time में online हैं, या नहीं। WhatsApp last seen kaise chhupaye।

लेकिन यदि आप चाहते हैं की कोई भी आपके last seen को ना देख पाए। तो आप अपने WhatsApp की setting में जाकर disable कर सकते हैं।

इसकी सबसे अच्छी बात है, की जब आप online होंगे, तो भी किसी को ये भी नहीं पता की आप online हैं या नहीं। ये मुझे सबसे ज्यादा इसी वजह से पसंद है। क्यूंकि इससे कोई भी ये पता नहीं लगा सकता है, की आप मौजूदा time में online हैं या नहीं।

खासकर यदि आप रात के समय अधिक देर तक जागते हैं, तो आपके लिए आपका व्हाट्सएप लास्ट सीन छुपाना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि नॉर्मली मोबाइल इस्तेमाल करते करते ही काफी ज्यादा समय भी ज्यादा है। और समय का पता नहीं चलता है, तो यदि आपके साथ भी ऐसा ही होता है। तो बिना देर किए ही आप अपना व्हाट्सएप लास्ट सीन छुपा दें। ताकि दूसरों को आपके लॉगिन एक्टिविटी के बारे में ना पता चले

WhatsApp last seen kaise chhupaye

  1. WhatsApp open करें, और three dots पर click करके setting पर click करेंThree dot par click kareSetting par click kare
  2. Account पर click करके privacy पर click करेंAccount par click karePrivacy par click kare
  3. Last seen पर click करेंLast seen par click kare
  4. यदि आप चाहते हैं की आपके WhatsApp के contacts आपके सभी WhatsApp contacts देख सकें। तो आप “My contacts” चुन सकते हैं, यदि आप चाहते हैं की कोई भी आपके WhatsApp के last seen को ना देख पाए तो “Nobody” पर click करेंNobody par click kare

Nobody select करनें के बाद कोई भी आपके last seen को नहीं देख पायेगा।

Kisi ke WhatsApp last seen kaise dekhe

यदि आप किसी के last seen देखना चाहते हैं, तो उसके account में जाकर देख सकते हैं। लेकिन उसके last seen आप तभी देख पाएंगे। जब उसनें अपनें WhatsApp का lsat seen disable नहीं किया होगा।

  1. अपना WhatsApp open करें
  2. उस WhatsApp chat में जाएँ जिसका last seen आप देखना चाहते हैं।
  3. उसके name के ठीक नीचे आपको उस व्यक्ति का last seen time दिखेगा। लेकिन याद रहे, आप किसी के last seen तभी देख पाएंगे जब आपका last seen on होगा।

यानीं की यदि आपनें अपना last seen छुपा रखा है। तो जाहिर सी बात है की कोई भी आपका last seen नहीं देख सकता है। और साथ में आप भी उसके last seen को नहीं देख पाएंगे।

तो यदि आप किसी दूसरे का WhatsApp last seen देखना चाहते हैं, तो आपको अपना last seen enable करना होगा। और last seen छुपानें की process हम आपको ऊपर बता चुके हैं। बिलकुल उसी process को follow करके आप last seen enable भी कर सकते हैं।

बस उसमें “nobody” के स्थान पर “Everyone” चुनें, last seen on हो जायेगा। सभी आपके last seen देख पाएंगे और आप भी दूसरों के last seen।

WhatsApp last seen chhupane ka kya fayda hai

यदि आपके व्हाट्सएप नंबर में सिर्फ उन नंबरों की लिस्ट है, जोकि आपके रिलेटिव हैं। जैसे कि आपके मित्र आपके रिश्तेदार आपकी फैमिली के नंबर इत्यादि, तो कोई प्रॉब्लम नहीं है। लेकिन यदि आप कोई बिजनेस करते हैं, जॉब करते हैं। तो आपके व्हाट्सएप कांटेक्ट में विभिन्न प्रकार के नंबर होंगे। और व्हाट्सएप लास्ट सीन आपकी प्राइवेसी को भी कहीं ना कहीं पब्लिक कर देता है। जिससे आपके सभी व्हाट्सएप कांटेक्ट वालों को ही आसानी से पता चल जाता है, कि आप अभी ऑनलाइन है या नहीं।

तो ऐसे में आपके employer-employee या अन्य रिलेटिव आसानी से यह जान जाते हैं। कि आप अभी ऑनलाइन है, और व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो यदि आप अपनी प्राइवेसी को लेकर कुछ ज्यादा ही स्ट्रिक्ट हैं। तो आपको अपना व्हाट्सएप लास्ट सीन छुपा देना चाहिए। जिससे कि कोई भी यह नहीं जान पाएगा कि आप कब ऑनलाइन हैं, या कब ऑफलाइन हैं।

और व्हाट्सएप लास्ट सीन में आपको एक बात पर बहुत ध्यान देना है, कि यदि आप जॉब बिजनेस या कुछ भी कोई भी कार्य करते हैं। तो आप भले ही अपना व्हाट्सएप का लास्ट सीन न छुपाए। लेकिन आपको अपने व्हाट्सएप लास्ट सीन को everyone से my contact कर देना चाहिए। क्योंकि इससे यह होगा के सिर्फ वही लोग आपके लास्ट सीन को देख पाएंगे। जिनका नंबर आपके मोबाइल में सेव है। और बाकी के लोग आपका व्हाट्सएप लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे।

जी हां क्योंकि बिना व्हाट्सएप में नंबर सेव किए भी कोई भी व्यक्ति आपके व्हाट्सएप प्रोफाइल पिक्चर आपके लास्ट सीन, आपका अबाउट, इत्यादि सब कुछ देख सकता है। उसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना होता है, बस व्हाट्सएप शॉर्टलिंक का इस्तेमाल करना होता है। और ऐसा करके आप भी किसी के भी व्हाट्सएप नंबर की लास्ट सीन प्रोफाइल पिक्चर की इत्यादि को देख सकते हैं। और आपको उसका नंबर से भी नहीं करना होगा यह तरीका।

wa.me/यहां अपना मोबाइल नंबर कंट्री कोड के साथ डालें

WhatsApp par online hote huye bhi offline kaise dikhe

यदि आप चाहते हैं, कि आपके ऑनलाइन स्टेटस को कोई न देख पाए तो आपको अपना ऑनलाइन स्टेटस सेटिंग चेंज करना होगा। इसके अलावा व्हाट्सएप लास्ट सीन को बंद करने का कोई और तरीका नहीं हैं।

कांटेक्ट के अलावा अन्य लोगों के लिए WhatsApp online kaise hide kare

ऑनलाइन स्टेटस की प्राइवेसी चुनें समय nobody के बजाय my contacts चुनें। जिससे की आपके कांटेक्ट लिस्ट के लोग ही आपके ऑनलाइन स्टेटस को देख पाएंगे।

इस लेख में आपने सीखा WhatsApp last seen kaise chhupaye। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की WhatsApp last seen kaise chhupaye। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।