कंप्यूटर को पावर बटन दबाकर चालू किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है, कि कंप्यूटर को पावर सप्लाई मिल रही हो। Computer kaise chalu kare, और यदि लैपटॉप है तो उसमें इंटरनल बैटरी मौजूद रहती है। जिसे बिना इलेक्ट्रिसिटी के भी चालू किया जा सकता है, लेकिन एक कंप्यूटर को एक यूपीएस या इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत होती है, Computer kaise chalaye.
Computer kaise chalu kare
- कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर को कनेक्ट करें जैसे कि सीपीयू, मॉनिटर, कीबोर्ड माउस इत्यादि
- कंप्यूटर का पावर प्लग लगाएं
- कंप्यूटर का पावर बटन दबाएं, कंप्यूटर के स्विच ऑन होने की प्रतीक्षा देने जिसमें 1 मिनट तक का समय लग सकता है
Laptop kaise chalu kare
क्योंकि लैपटॉप में बैटरी मौजूद रहती है, जिस वजह से लैपटॉप को इलेक्ट्रिसिटी या फिर यूपीएस से कनेक्ट करने की जरूरत नहीं होती है। बल्कि यदि आपके लैपटॉप की बैटरी चार्ज है, तो आप डायरेक्ट अपने लैपटॉप को चालू कर सकते हैं।
- अपने लैपटॉप की पावर बटन को दबाएं
- लैपटॉप के चालू होने की प्रतीक्षा करें इसमें 1 मिनट तक का समय लग सकता है
Computer chalu karne ka shortcut key
कंप्यूटर को चालू करने के लिए कोई भी शॉर्टकट key नहीं होता है। बल्कि पावर बटन द्वारा ही कंप्यूटर और लैपटॉप को चालू किया जाता है। क्योंकि जब तक आप पावर बटन से अपने कंप्यूटर को चालू नहीं करते हैं, तब तक आपके कंप्यूटर की अन्य बटन काम नहीं करेंगे।
कंप्यूटर स्टार्ट होने में समस्या होती है
यदि आपका कंप्यूटर चालू होने में टाइम लेता है, या फिर कोई समस्या आती है। जैसे कि कंप्यूटर की पावर बटन दबाने के बाद आपको कई बार एंटर बटन दबाना पड़ता है। या अन्य तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो इसका मतलब यह है कि आप अपने कंप्यूटर को डायरेक्ट बंद करते हैं।
- Call recording Kaise chalu kare
- Computer ki speed Kaise badhaye
- Computer me file Kaise delete kare
- Computer me Naya folder Kaise banaye
- Mobile me computer Kaise seekhe
यानी कि यदि आप पावर बटन द्वारा डायरेक्ट अपने कंप्यूटर को बंद कर देते हैं। अपने कंप्यूटर के पावर प्लग को कंप्यूटर के चालू होने पर ही डायरेक्ट निकाल देते हैं। या फिर अपने लैपटॉप की बैटरी को चालू कंडीशन में निकाल लेते हैं, तो आपका कंप्यूटर स्टार्ट होने में समस्या कर सकता है। क्योंकि कंप्यूटर को डायरेक्ट बंद करना जोखिम भरा होता है, ऐसे में आपका कंप्यूटर सिस्टम ज्यादा हैंग करने लगता है, कंप्यूटर स्टार्ट होने में समस्या करता है। हो सकता है कि आपका कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्रैश भी हो जाए, इसलिए कंप्यूटर को हमेशा शटडाउन विकल्प से बंद करना चाहिए ना कि डायरेक्ट।
इस लेख में आपने सीखा Computer kaise chau kare और Laptop kaise khole। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Computer kaise chalu kare । और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।