फोल्डर हमारे कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है, क्योंकि सारे के सारे प्रोग्राम फाइल्स मीडिया फाइल्स इत्यादि एक फोल्डर के अंदर ही रहते हैं। Computer me Naya folder kaise banaye, और यदि आप चाहें तो आप भी अपने अनुसार फोल्डर को बना सकते हैं। कस्टमाइज कर सकते हैं और फोल्डर के अंदर फोल्डर बना सकते हैं। और फोल्डर के अंदर फाइल ले जा सकते हैं। एक फोल्डर को दूसरी जगह रख सकते हैं। Laptop me folder kaise banaye।
- computer ki speed Kaise badhaye
- Computer se file Kaise delete kare
- Computer Kaise chalu kare
- FB ID Kaise banaye
Computer me naya folder kaise banaye in Hindi
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप या उस लोकेशन पर जाएं, जहां पर आप मैं फोल्डर बनाना चाहते हैं
- राइट क्लिक करें और न्यू पर जाकर फोल्डर पर क्लिक करें
- अपने फोल्डर के लिए नाम डालें और एंटर पर क्लिक करें
आपका फोल्डर बनकर रेडी हो गया है, अब आप चाहे तो उस फोल्डर में अपनी फाइल्स को रख सकते हैं।
Computer folder me file kaise dale
आप किसी भी फोल्डर में किसी भी फाइल को रख सकते हैं, उसकी साइज या फॉर्मेट बिल्कुल भी मैटर नहीं करता है। लेकिन इसमें आपको एक बात का ख्याल रखना होगा। कि यदि आप किसी प्रोग्राम फाइल में छेड़खानी करते हैं, तो हो सकता है कि वह सॉफ्टवेयर प्रोग्राम क्रैश हो जाए।
किसी भी फाइल को किसी अन्य फोल्डर के अंदर ले जाने के दो तरीके हैं। जिनमें से एक है कट और पेस्ट, और दूसरा है ड्रैग एंड ड्रॉप।
- आप जैसी फाइल को किसी दूसरे फोल्डर में ले जाना चाहते हैं, उस फाइल पर राइट क्लिक करें और कट पर क्लिक करें
- अब उस फोल्डर में जाए जिसमें आप उसे रखना चाहते हैं, और राइट क्लिक करके पेस्ट पर क्लिक करें
आपकी वह फाइल आपके द्वारा सेट किए गए नए फोल्डर में चली जाएगी। और यदि आप ड्रैग एंड ड्रॉप तरीके का इस्तेमाल करना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको उन दोनों फाइल की विंडोज को खोल कर रखना होगा, तो ही आप ड्रैग एंड ड्रॉप कर पाएंगे।
- सबसे पहले उस फोल्डर को खोल दें, जिस फोल्डर से आप फाइल दूसरे फोल्डर में ले जाना चाहते हैं
- अब दूसरी तरफ उस फोल्डर को खोलने जिसमें आप उस फाइल को रखना चाहते हैं
- उस फाइल को left-click करके पकड़ी और ड्राइंग करके अपने नए फोल्डर में ले जाकर छोड़ दें, वो फाइल आटोमेटिक आपके नए फोल्डर में ट्रांसफर हो जाएगी
Laptop me kisi folder ko move kaise kare
यदि आप किसी एक फोल्डर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाना चाहते हैं, तो ड्रैग एंड ड्रॉप या फिर चाहे तो कट और पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं
- उस फोल्डर को left-click से पकड़े जिसे आप मूव करना चाहते हैं, और उस स्थान पर ड्रैग करके छोड़ दें जहां आप रखना चाहते हैं
Folder ke under folder kaise banaye
मैं कंप्यूटर यूजर्स को इस बारे में काफी ज्यादा डाउट रहता है, कि एक फोल्डर के अंदर दूसरा फोल्डर कैसे बनाते हैं लेकिन यह प्रक्रिया बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना है। बल्कि आप जिस तरह से नॉर्मल फोल्डर बनाते हैं, उसी तरह से फोल्डर के अंदर फोल्डर बना सकते हैं ।
- सबसे पहले उस फोल्डर में जाएं जिसके अंदर आप नए फोल्डर बनाना चाहते हैं
- राइट क्लिक करें और न्यू में जाकर फोल्डर पर क्लिक करें
- अपने नए फोल्डर के लिए कोई नाम डालें और एंटर बटन दबाएं
- Computer aur laptop me kya antar hai
- Computer me password Kaise set kare
- Instagram Account Kaise banaye
- Whatsapp backup Kaise banaye
आपके कंप्यूटर फोल्डर के अंदर फोल्डर बन जाएगा, और ठीक इसी प्रक्रिया को चालू करके आप जितने भी फोल्डर के अंदर फोल्डर बनाना चाहे बना सकते हैं।
Computer me file Save kaise kare
आप अपने कंप्यूटर के किसी भी फोल्डर में कोई भी फाइल सेव करके रख सकते हैं। जिसके लिए आप कॉपी पेस्ट या फिर ड्रैग एंड ड्रॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस लेख में आपने सीखा computer me naya folder kaise banaye। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Computer me Naya folder kaise banaye । और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।