फेसबुक के features काफी ज्यादा user friendly हैं। फेसबुक नें लगभग हर जरुरी feature को add प्रयाश किया है। जिससे की फेसबुक बहुत ही ज्यादा famous और usable बन गया है, यदि आप भी एक फेसबुक user हैं तो आप उससे अवगत होंगे ही। लेकिन वहीँ कुछ features users के लिए समस्या जैसी भी होती है। Facebook notification kaise band kare। उन्हीं में से एक है नोटिफिकेशन, फेसबुक आपके account के important activity की सूचना फेसबुक में देता है जोकि आपको आपके फेसबुक account में ही मिलती है। हालाँकि यदि आप किसी browser में फेसबुक use करते हैं तो इससे कोई problem नहीं है। Facebook notification kaise band kare.
- Facebook friend request Kaise band kare
- Facebook group Kaise delete kare
- Facebook photo Kaise delete kare
- Instagram notification Kaise band kare
- Faltu ke message Kaise band kare
क्यूंकि इससे आपको नोटिफिकेशन तभी दिखेगा जब आप फेसबुक open करेंगे। और इससे आपको कोई problem नहीं होगी लेकिन यदि आप आप फेसबुक app का इस्तेमाल करते हैं तो definitely आप फेसबुक नोटिफिकेशन की वजह से परेशान हो जायेंगे। So यदि आप फेसबुक नोटिफिकेशन से परेशान हो चुके तो आपके पास इसे बंद करनें के कई तरीके हैं। एक तो फेसबुक की setting से नोटिफिकेशन को बंद करना। और दूसरा यदि आप फेसबुक app use करते हैं तो फेसबुक app से नोटिफिकेशन बंद करना।
Laptop par Facebook notification kaise band kare
सबसे पहले तो हम फेसबुक की setting से नोटिफिकेशन बंद करना सीखेंगे। यदि आप इस process से अपनें फेसबुक का नोटिफिकेशन बंद करते हैं तो आप चाहे जिस device में log in करें। आपको नोटिफिकेशन नहीं मिलेंगे, फिर चाहे आप किसी browser में log in करें या फिर app में।
- फेसबुक account में जाएँ और drop down menu पर click करके Setting & security पर click करें
- setting पर click करें
- left sidebar में नोटिफिकेशन पर click करें
- नोटिफिकेशन विकल्प मिलेंगे जैसे की comments, tags, friends request, group notificaion इत्यादि
- आप जिस भी नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते हैं उसपर click करें, और enabled button को disable कर दें
यदि आप सभी content के नोटिफिकेशन disable करना चाहते हैं तो एक एक करके सभी पर click करें। और buttons को disable कर दीजिये। आपके फेसबुक account के सारे नोटिफिकेशन बंद हो जायेंगे। अब आपको कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। ये फेसबुक नोटिफिकेशन की all rounder setting है। लेकिन यदि आप फेसबुक app का इस्तेमाल करते हैं और आपको बहुत सारे नोटिफिकेशन मिलते हैं। और आप उसे बंद करना चाहते हैं तो आप अपनें फेसबुक app का नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं।
Mobile me Facebook notification kaise band kare
यदि आप फेसबुक इस्तेमाल करने के लिए फेसबुक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बहुत अधिक पुश नोटिफिकेशन देखने को मिल सकते हैं। और यह नोटिफिकेशन आपके मोबाइल के नोटिफिकेशन सेक्शन में दिखाई देते हैं। यानी कि जब आप अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन सेक्शन को ऊपर से नीचे स्क्रॉल करते हैं, और यहां तक कि आप अपने फोन में चाहे कुछ भी कर रहे हो जब फेसबुक के पुश नोटिफिकेशन आते हैं, तो वह आपको डिस्टर्ब करने लगते हैं। और यहां तक कि यदि फोन लॉक हो तो भी स्क्रीन पर वो नोटिफिकेशन दिखाई देते हैं। इसकी संख्या बहुत अधिक भी हो सकती है, जिसमें कमेंट, टैग, लाइक, स्टोरी अपडेट इत्यादि सभी चीजों के नोटिफिकेशन शामिल होते हैं।
- फेसबुक खोल कर 3 लाइन पर क्लिक करें
- सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करें
- नोटिफिकेशन पर क्लिक करके उस विकल्प पर क्लिक करें, जिसके नोटिफिकेशन आप बंद करना चाहते हैं जैसे कि Comment, Tag, Group, Reminder
- कमेंट पर क्लिक करें
- Push बटन पर क्लिक करके बंद कर दें
- वापस जाएं और इसी तरह एक एक करके सभी (Comment, Tag, Reminder, Group ETC) के नोटिफिकेशन बंद कर दें
Ek bar me sabhi Facebook notification kaise band kare
- Facebook app का नोटिफिकेशन बंद करनें के लिए अपनें phone की setting में जाएँ और app manager/app setting में जाएँ
- आपके सभी apps दिखाई देंगे जहाँ से आप अपनें apps को manage कर सकते हैं। और आपको अपने फेसबुक app का नोटिफिकेशन बंद करना है, इसलिए इसमें फेसबुक app पर click करें
- नोटिफिकेशन पर click करें, allow नोटिफिकेशन button को disable करें
लेकिन इस process से आपके सिर्फ इस app पर नोटिफिकेशन बंद होंगे। बाकी यदि आप किसी अन्य phone में भी फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो आपको उसमें फेसबुक के नोटिफिकेशन मिलते रहेंगे। यदि आप चाहें तो same इसी process से उस device में भी फेसबुक नोटिफिकेशन को disable कर सकते हैं। लेकिन यदि आप सभी places पर फेसबुक notifications को बंद करना चाहते हैं, तो आपको पहली process को follow करना चाहिए। क्यूंकि उस process से one time setup से आपके फेसबुक account के नोटिफिकेशन पूरी तरह से बंद हो जायेंगे।
यानी की आप चाहे जितने devices में फेसबुक use कर रहे हों लेकिन आपको कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि आपके फेसबुक account का नोटिफिकेशन बंद हो चुका होगा। लेकिन यदि आपको अपनें फेसबुक account/app का नोटिफिकेशन बंद करने में कोई error हुयी तो comment में discuss कर सकते हैं।
Facebook notification sound kaise band kare
यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल ब्राउज़र में करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का साउंड या वाइब्रेशन नहीं सुनाई देगा। और जब आप facebook.com खोलेंगे तो ही आप देख पाएंगे, कि आपकी फेसबुक पर कोई नोटिफिकेशन आया है। लेकिन अभी आप फेसबुक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो जब कोई भी नोटिफिकेशन आता है तो आपको एक नोटिफिकेशन टोन सुनाई देगा और आपका फोन वाइब्रेट भी करेगा। क्योंकि ऐसा फेसबुक एप्लीकेशन की सेटिंग द्वारा सेट रहता है। और यदि आप फेसबुक के नोटिफिकेशन के सिर्फ साउंड को या वाइब्रेशन को बंद करना चाहते हैं, तो सेटिंग में जाकर बंद कर सकते हैं।
- फेसबुक खोल कर 3 लाइन पर क्लिक करें
- सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करें
- नोटिफिकेशन पर क्लिक करके पेज के अंत में “Where you receive notification” में Push पर क्लिक करें
- Vibrate/Tone बटन को बंद कर दें
इस सेटिंग के बाद आपकी फेसबुक पर नोटिफिकेशन तो आएगा, लेकिन उस नोटिफिकेशन के आने पर आपको कोई भी टोन नहीं सुनाई देगी, और ना ही आपका फोन वाइब्रेट करेगा।
- Facebook comment Kaise band kare
- Youtube comment Kaise band kare
- Facebook number Kaise chhupaye
- Facebook page ka name Kaise change kare
- Facebook online Kaise band kare
Facebook notification tone kaise change kare
जब आपके पास कोई भी फेसबुक नोटिफिकेशन आता है, तो लगभग हर किसी के फोन में एक जैसा ही टोन सुनाई देता है। लेकिन यदि आप चाहें तो उस टोन को बदल सकते हैं, और कोई भी नोटिफिकेशन टोन सेट कर सकते हैं। यहां तक कि फेसबुक नोटिफिकेशन के लिए एक beep नोटिफिकेशन ही ठीक हैक्योंकि अक्सर फेसबुक नोटिफिकेशन आते रहते हैं, तो ऐसे में कोई लंबा टोन आपके लिए समय बन सकता है। लेकिन यदि फिर भी अभी आप अपने फेसबुक नोटिफिकेशन ट्यून को बदलना चाहते हैं, तो फेसबुक एप्लीकेशन की सेटिंग में जाकर बदल सकते हैं।
- फेसबुक खोल कर 3 लाइन पर क्लिक करें
- सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करें
- नोटिफिकेशन पर क्लिक करके पेज के अंत में “Where you receive notification” में Push पर क्लिक करें
- Tone पर क्लिक करके उस टोन पर क्लिक करें जिसे आप अपने फेसबुक नोटिफिकेशन टोन के रूप में सेट करना चाहते हैं
इस लेख से आपको जानकारी मिली Facebook notification kaise band kare। हमें उम्मीद है कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Facebook notification kaise band kare। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।