यदि आपको अपनी फेसबुक पोस्ट पर अनजान लोगों के कमेंट से मिल रहे हैं। और ऐसे भी कमेंट है जोकि उचित नहीं है, तो आप चाहे तो उन कमेंट को डिलीट भी कर सकते हैं। Facebook comment kaise band kare, और यदि आप चाहें तो कमेंट की सेटिंग को चेंज कर सकते हैं, जिससे कि कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी किसी भी फेसबुक पोस्ट जैसे की फोटो, वीडियो, टेक्स्ट पर कमेंट नहीं कर पाएगा। और यदि पहले से ही उसने कमेंट किया है तो आप उसे डिलीट भी कर सकते हैं। फिर चाहे आप किसी ग्रुप के बारे में सोच रहे हो, या आप अपने पोस्ट या किसी पेज पोस्ट के बारे में। यदि आप उसके एडमिन है तो उस पोस्ट के कमेंट सेटिंग को मैनेज कर सकते हैं। facebook par comment off kaise kare।
Facebook ke sabhi post par comment kaise band kare
- फेसबुक पर जाएं और 3 लाइन पर क्लिक करके सेटिंग पर क्लिक करें
- पेज को स्क्रॉल करें और पब्लिक पोस्ट पर क्लिक करें
- पेज को नीचे स्क्रॉल करें और पब्लिक पोस्ट कमेंट में फ्रेंड्स पर क्लिक करें
हालांकि इससे आपकी फेसबुक पोस्ट पर कमेंट सेटिंग पूरी तरह से बंद नहीं होगा। लेकिन इस सेटिंग के करने के बाद सिर्फ वही लोग आपके पोस्ट पर कमेंट कर पाएंगे जोकि आपकी फ्रेंड लिस्ट में हैं। और यह सेटिंग खासकर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है, जब आप चाहते हो कि कोई अनजान व्यक्ति आपके किसी फेसबुक पोस्ट पर कमेंट ना कर पाए।
Single Facebook post par comment kaise band kare
यदि आप अपने सिर्फ किसी एक फेसबुक पोस्ट पर कमेंट को बंद करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर नहीं बंद करना है। क्योंकि जब हम सेटिंग से कमेंट को बंद करते हैं तो हमारे सभी पोस्ट पर वह सेटिंग अप्लाई होती है। लेकिन यदि आप सिर्फ किसी एक फेसबुक पोस्ट में कमेंट बंद करना चाहते हैं, तो उस पोस्ट की सेटिंग में जाकर करें
- अपने फेसबुक पोस्ट में जाकर 3 dot क्लिक करें
- “Who can comment on your Facebook post” पर क्लिक करें
- फ्रेंड्स पर क्लिक करें, या फिर @ पर क्लिक करके कुछ लोगों को सेलेक्ट करें, जिनके लिए आप कमेंट ऑन रखना चाहते हैं और बाकी लोगों के लिए बंद। और यदि आप फ्रेंड से सिलेक्ट करते हैं, तो वह सभी लोग आपके फेसबुक पोस्ट पर कमेंट कर पाएंगे जोकि आपकी फ्रेंड लिस्ट में है
- Done पर क्लिक करें
Facebook comment kaise delete kare
यदि आपने किसी के फेसबुक पोस्ट या ग्रुप या पेज पर कमेंट किया है, और आप उसे डिलीट करना चाहते हैं। या उस कमेंट को एडिट करना चाहते हैं तो बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
- सबसे पहले उस फेसबुक पोस्ट में जाएं, जिसमें आपने कमेंट किया था और उसे डिलीट करना चाहते हैं
- आपका कमेंट दिखेगा उस पर 2 सेकंड टच करके होल्ड करें
- डिलीट पर क्लिक करें
- ओके पर क्लिक करके अपना कमेंट डिलीट कर दें
Kisi dusre ke Facebook comments kaise delete kare
यदि आप किसी ऐसे कमेंट को डिलीट करना चाहते हैं, जोकि किसी अन्य व्यक्ति ने आपके किसी पोस्ट पर किया है, तो आप डिलीट कर सकते हैं। लेकिन यदि किसी दूसरे के पोस्ट पर कमेंट किया है, तो उस कमेंट को आप डिलीट नहीं कर पाएंगे। क्योंकि कोई भी कमेंट डिलीट करने के लिए आपके पास एडमिन अथॉरिटी होना जरूरी है। यदि आप उस पोस्ट के एडमिन नहीं है, तो आप अपने कमेंट के सिवाय अन्य किसी के कमेंट को डिलीट नहीं कर पाएंगे।
- अपनी उस पोस्ट में जाएं जिसके कमेंट डिलीट करना चाहते हैं
- इस कमेंट को डिलीट करना चाहते हैं उस पर टच करके 2 सेकंड होल्ड करें
- डिलीट पर क्लिक करें, ओके पर क्लिक करके deletion कंफर्म करें
हालांकि आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया के अनुसार अपने फेसबुक पोस्ट के कमेंट को बंद कर सकते हैं। लेकिन हम ऐसा करने का सुझाव बिल्कुल भी नहीं देंगे, क्योंकि यदि आपके फेसबुक पोस्ट में कमेंट बंद रहते हैं। तो शायद लोगों को आपके फेसबुक पोस्ट में ज्यादा इंटरेस्ट नहीं आएगा, लेकिन यदि आपके किसी भी पोस्ट पर कोई भी व्यक्ति भड़कीले या कोई सी भी तरह के गलत कमेंट करता है, तो आप कमेंट बंद कर सकते हैं।
क्या फेसबुक कमेंट बंद करना चाहिए
यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस उद्देश्य से फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे हैं, और यदि आप किसी फेसबुक ग्रुप या फिर किसी पेज को चला रहे हैं। तो आपको किसी भी कंडीशन में अपने किसी भी पोस्ट पर कमेंट नहीं बंद करना चाहिए। ताकि लोग आपके पोस्ट के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दे सकें, और आपका फैसला आपका ग्रुप अधिक एक्सपेंड हो सकता है। लेकिन यदि आप अपने पर्सनल फेसबुक प्रोफाइल के पोस्ट के कमेंट के बारे में विचार कर रहे हैं। तो यह थोड़ा विचारणीय तथ्य है कि आपको अपने फेसबुक पोस्ट पर कमेंट को डिसएबल करना चाहिए या नहीं।
- Whatsapp online Kaise band kare
- Facebook online Kaise band kare
- Instagram notification Kaise band kare
- Faltu ke Message Kaise band kare
- Facebook friend request Kaise band kare
तो यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल बहुत प्राइवेट तरीके से करते हैं। और आप सिर्फ और सिर्फ उन्हीं लोगों से ऑनलाइन कम्युनिकेट करना चाहते हैं जिनको आपने फेसबुक पर अपना फ्रेंड बनाया है, तो आप अपने फेसबुक अकाउंट की सेटिंग में जाकर कमेंट के लिए पब्लिक को बदलकर फ्रेंड कर दें। यानी कि आप अपने पोस्ट पर कमेंट को सीमित कर दें, जिससे कि सिर्फ वही लोग कमेंट कर सके जोकि आपके फ्रेंड है। लेकिन यदि वहीं एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बात करें, जोकि ऑनलाइन सोशल मीडिया पर अधिक प्रसिद्ध होने की इच्छा रखता है, तो उसके लिए फेसबुक पोस्ट पर कमेंट बंद करना उचित नहीं होगा। क्योंकि ऐसे में लोग आपके बारे में अपनी राय नहीं रख पाएंगे, आपसे अच्छे से कम्युनिकेट नहीं कर पाएंगे। जैसे कि आप किसी भी सेलिब्रिटी या अन्य किसी भी अधिक फॉलोअर वाले फेसबुक अकाउंट पर देख सकते हैं, कि उनके फेसबुक कमेंट सार्वजनिक चालू रहते हैं कोई भी व्यक्ति कमेंट कर सकता है।
इस लेख में आपने सीखा facebook par comment off kaise kare हमें उम्मीद है, ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Facebook comment kaise band kare। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।