गूगल से फोटो डाउनलोड करने के लिए आपके पास कोई Browser होना चाहिए। जिसके माध्यम से आप गूगल का प्रयोग कर सके। जैसे की आप chrome Browser या कोई अन्य Browser का प्रयोग करते हैं। तो आपको अपना ब्राउज़र open करना है, और आपको अपने Browser के Search box पर Click करना है। और उसपर आप जिसका फोटो डाउनलोड करना चाहते है उसका नाम लिख कर Search करे। जैसे की हमें गूगल से आदिमानव की फोटो डाउनलोड करनी है। तो हम गूगल के Search box में आदिमानव फोटो लिखकर सर्च करेंगे। तो एक नया पेज Search होकर आएगा, जिसमे आपको उसमे बहुत से Website का लिंक मिल जायेगा। जिस लिंक पर Click करके आप उस वेबसाइट से फोटो को डाउनलोड कर सकते है। Google se gallery me Photo kaise download Karte hain।
Google se photo kaise download kare
लेकिन आपको फोटो डाउनलोड करने के लिए किसी भी वेबसाइट पर नहीं जाना है। सिर्फ गूगल से आप फोटो डाउनलोड कर पाएंगे। जब आप फोटो का नाम लिखकर Search करते है, तो जो नया Page Search होकर आता है। उसमे आपको ऊपर ही कई सारे Option देखने को मिलेंगे। जैसे की all, videos, Image, news, map, more इत्यादि। तो आपको Image Option पर Click करना है, जिस पर Click करते ही बहुत सारी फोटो देखने को मिलेंगी। आप नीचे दिए गए फोटो में देखकर समझ सकते है। की गूगल से फोटो डाउनलोड करने के लिए आपको किस Option पर Click करना होगा।
- गूगल पर जाएं और वो फोटो सर्च करें जो आप डाउनलोड करना चाहते हैं
- Image पर क्लिक करें
- उस फोटो पर क्लिक करें जिसे डाउनलोड करना चाहते हैं
- दो सेकंड टच करके होल्ड करें और डाउनलोड पर क्लिक करें
यदि आप Computer में गूगल से फोटो डाउनलोड कर रहे है। तो उसके लिए आप फोटो पर mouse के right button पर Click करें। तो डाउनलोड या फोटो save का Option आ जायेगा जहाँ से आप उसको डाउनलोड कर सकते है।
- Gana Kaise download kare
- Pubg Kaise download kare
- Google Playstore Kaise download kare
- Wallpaper Kaise download kare
- Google map Kaise chalaye
वैसे तो लगभग फोटो डाउनलोड हो जाता है, लेकिन कभी कभी यह होता है, की इस तरह से गूगल से फोटो डाउनलोड करने के लिए फोटो डाउनलोड करने का Option ही नहीं आता है। तो इस condition पर आप क्या करोगे उसके लिए तरीका ये है। की आप कोई अन्य ब्राउजर में ट्राई कर सकते हैं। वहां से फोटो डाउनलोड करने का Option मिल जायेगा, या आप उस फोटो का screenshot कर सकते है। और अपने काम के लिए प्रयोग कर सकते है।
डाउनलोड फोटो का इस्तेमाल
जब हम गूगल से फोटो डाउनलोड करते तो कसी न किसी उद्देश्य से इसको डाउनलोड करते है। और हमको यह भी जानना जरुरी होता है, की गूगल से डाउनलोड की हुई फोटो कहाँ इस्तेमाल कर सकते है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है, की आप फोटो को कहाँ इस्तेमाल करना चाहते है। आप इसको अपनी Website पर लगा सकते है , या अपने किसी भी तरह के प्रोफाइल में लगा सकते है। और इसको projector में भी प्रयोग कर सकते है।
लेकिन गूगल से डाउनलोड की गयी फोटो में से हम कुछ फोटो को अपनी वेबसाइट या अन्य revenue platform पर नहीं प्रयोग कर सकते है। क्योंकि वह फोटो Copyright होती है। इसका इस्तेमाल हम इस फोटो या वेबसाइट के owner की अनुमति से कर सकते है। यदि इसका owner तो आप इसका प्रयोग अपनी revenue sources पर या अन्य जगह कर सकते है इसके लिए आपको Copyright claim नहीं आएगा। हालांकि की गूगल हमें किसी भी प्रकार की फोटो Download करने को नहीं रोकता है, और न ही इसको use करने से। लेकिन यदि वह फोटो Copyright है और उसका मालिक रिपोर्ट करता है, तो आपको गूगल notice भेज सकता है ये बताने के लिए की यह कॉपी राइट फोटो है। या फिर आपके कंटेंट को ब्लॉक भी कर सकता है।
एंड्रॉयड एप्प से फोटो कैसे डाउनलोड करें
इसके लिए आपको एक app की जरुरत पड़ेगी। जिसको आप play store से डाउनलोड कर सकते है। उस app का नाम Image Downloader है, जब आप इस app को अपने फ़ोन में खोलेंगे। तो इसमें भी Search का Option आएगा, जिसमे आपको जो फोटो चाहिए उसका नाम लिखकर Search कर देना है। और फोटो आ जाएगी, और फोटो पर Click करके Download Option से डाउनलोड कर लेना है। इस app का use करके आप कोई भी और किसी भी तरह की फोटो डाउनलोड कर सकते है।
फायदे
वैसे तो गूगल से फोटो डाउनलोड करने के अनगिनत फायदे है , यहाँ से हम सभी तरह के फोटो को डाउनलोड कर सकते है। हमें हर फोटो बिना गूगल के इस्तेमाल किये बिना नहीं मिल पाती है, इसलिए हम गूगल का प्रयोग करके फोटो को डाउनलोड करते है। हम जिस क्षेत्र में चाहे उस क्षेत्र इसका प्रयोग कर सकते है। जैसे हम अगर चाहे तो गूगल से पढाई से related फोटो को डाउनलोड कर उसको अच्छे से समझ सकते है। या हम गूगल से डाउनलोड की गयी map या design की फोटो को किसी को समझा सकते है। हम इन फोटो को personal use कर सकते है। जैसे wallpaper सेट कर सकते है। या इसका प्रयोग हम अपनी किसी भी तरह की profile में फोटो की तरह use कर सकते है। या फ़ोन में status लगा सकते है और भी जगह इसका प्रयोग कर सकते है।
गूगल से फोटो डाउनलोड करने के क्या नुकसान हैं
वैसे तो गूगल से फोटो डाउनलोड करने का कोई खास नुकसान नहीं है, आप जो फोटो चाहे उसको बिना कुछ सोचे डाउनलोड कर सकते है, लेकिन कुछ condition पर इस फोटो का use करने से आपको नुकसान हो सकता है, तो गूगल द्वारा डाउनलोड की गयी फोटो का use करने से कहाँ नुकसान हो सकता है, इसके बारे आपको पता होना चाहिए।
यदि आप उस फोटो का use अपनी किसी revenue platform जैसे Website या अन्य किसी online platform पर करते है, और वह फोटो CopyRight है तो आपको वह फोटो नहीं प्रयोग करना है। आप उस फोटो के owner की अनुमति से प्रयोग कर है। अन्यथा आपको उसके owner की तरफ से गूगल आपको नोटिस भेज सकता है, फोटो हटाने के लिए, इसके अलावा कोई नुकसान नहीं है.
- Wallpaper Kaise download kare
- App Kaise download kare
- Google paise Kaise kamata hai
- Google assistant language Kaise change kare
- Adsense se paise Kaise kamaye
कॉपीराइट
जब आप गूगल से कोई भी फोटो डाउनलोड करते है तो “Image may be subject to CopyRight” कई बार देखा होगा। जो फोटो के नीचे लिखा रहता है यह गूगल द्वारा दी गयी एक चेतवानी है। की जो फोटो आप डाउनलोड कर रहे है वो फोटो Copyright हो सकती है। तो यह चेतवानी आपको ध्यान में रखते हुए गूगल द्वारा डाउनलोड की गयी फोटो का प्रयोग करना है। नहीं तो आपको Copyright claim आ सकता है।
इस लेख में आपने सीखा Google se gallery me Photo kaise download Karte hain। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Google se photo kaise download kare। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।