पूरी दुनिया आज smart phone का इस्तेमाल कर रही है, हालांकि हम ये नहीं कह रहे हैं की सिर्फ android का ही इस्तेमाल हो रहा है, App kya hai, App ka full form kya hai, बल्कि विभिन्न प्रकार के phones का इस्तेमाल हो रहा है जिसमें mostly android और iOS (iphone) शामिल हैं क्योंकि इस time mobile industry में यही दो operating system हैं जोकि सबसे top पर हैं और सभी में एक चीज common होती है जोकि है App।
App kya hai, App ka full form kya hai
App का full form Application होता है App का मतलब होता है एक request, या किसी भी process के लिए Application देना, जोकि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में कोड की फाइल के रूप में होते हैं, जैसे की हम generally Applications का इस्तेमाल banks, schools इत्यादि में करते हैं जोकि लिखित में होता है।
- CD Kya hai, CD ka full form kya hai
- CVV Kya hai, CVV ka full form kya hai
- SI Kya hai, SI ka full form kya hai
- AC Kya hai, AC ka full form kya hai
- Blog Kya hai, Blog ka full form kya hai
ठीक उसी तरह से App भी एक Application होता है जबकि बहुत से लोगों को भ्रम रहता है की App एक full word है लेकिन ऐसा नहीं है, आप चाहे जो phone use करते हों उसके लिए सबसे पहली चीज होती है operating system, और सभी operating systems के लिए अलग अलग App बनाना पड़ता है।
क्यूंकि सभी operating system अलग अलग होते हैं अलग तरीके से कार्य करते हैं और उनके कार्य करने की पद्धति पर ही Apps बनाये जाते हैं, App का कार्य किसी विशेष program को device में launch करना होता है, जैसे की मान लीजिये आप नया phone buy करते हैं तो आपको उसमें बहुत से Apps तो पहले से ही installed मिलेंगे लेकिन यदि आप उनके अतिरिक्त कोई अन्य program इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको उस program के App install करना होगा और वो App आपको additional features provide करेगा।
App kaun banata hai
App develop करने पर किसी का copyright नहीं है कोई भी व्यक्ति App develop कर सकता है क्यूंकि App का मतलब ही यही होता है की आप अपने device में जो task करना चाहते हैं उसके लिए Application डालें और आपका device वो task करेगा, हालाँकि कोई भी App बना सकता है लेकिन हर एक user अपने लिए App तो बना नहीं सकता है क्यूंकि App develop करने के लिए additional जानकारी की जरुरत होती है।
तो ऐसे में App कुछ विशेष कंपनियों द्वारा develop किये जाते हैं जैसे की facebook, twitter, इत्यादि यहाँ तक की low level business करने वाली कंपनियां भी अपने services के Apps develop करती और विभिन्न प्रकार के government department द्वारा उनके App develop किये जाते हैं जिससे की उनके बहुत कार्य आसान हो जाते हैं।
वैसे तो ये बात हो गयी उन Apps की जोकि किसी company के उनके services के होते हैं लेकिन बहुत सी companies ऐसी भी हैं जोकि सिर्फ Apps develop करने का ही business करती हैं और फिर वो छोटे या बड़े पैमाने पर भी हो सकता है।
जैसे की आप playstore पर देख सकते हैं की photo editors, different types के browsers, clocks music players इत्यादि सभी तरह के ढेरों Apps आपको मिल जायेंगे, जैसे की आप google playstore पर search करेंगे की music player तो आप विभिन्न प्रकार के music player Apps मिल जायेंगे, शायद ऐसा कोई भी topic नहीं है जिस बारे में playstore पर App न मौजूद हो, और वो सभी Apps सिर्फ किसी एक व्यक्ति द्वारा नहीं बनाये गए होते हों बल्कि ढेरों अलग अलग App developer team द्वारा बनाया गया होता है।
जैसे की आप कोई game ले सकते हैं जैसे की pubg, pubg को develop करने का idea “Brendan Greene” का था और आज tencent जोकि एक बहुत बड़ी App (game) developer company है pubg को handle करती है।
और ऐसा नहीं है की कोई App सिर्फ एक बार develop करने से उसपर पुनः कार्य नहीं करना पड़ता है बल्कि App developer को निरंतर अपने App में सुधार करना होता है नए नए features add करने होते हैं, क्यूंकि intial stage में App में बहुत से bug होते हैं जिन्हें fix करना जरुरी होता है।
इस बात का अनुमान आप खुद ही लगा सकते हैं की जब आप कोई App अपने फ़ोन में install करते हैं तो कुछ समय में उसका update आ जाता है तो क्या आपनें का भी सोचा की आखिर App update क्यों आता है और App को update करना क्यों जरुरी होता है।
- OTP Kya hai, OTP ka full form kya hai
- Internet Kya hai, Internet ka full form kya hai
- PDF Kya hai, PDF ka full form kya hai
- Pubg Kya hai, Pubg ka full form kya hai
App update kya hai
जब भी किसी भी App का update आता है तो इसका मतलब होता है की App developer द्वारा उस App में कुछ changes/improvement किये गए हैं और यदि आप अपने App को update करते हैं तो वो App उस नयी setting/features के साथ चलेगा जोकि उस App में provide किये जायेंगे।
हालाँकि ऐसा जरुरी नहीं है की यदि किसी App का update आता है तो उसमें कोई नया feature आये बल्कि ऐसा भी हो सकता है की उसमें कोई bug fix किया गया हो, जिस वजह से उस App में कोई समस्या थी।
और जब भी किसी भी App का update आये तो निश्चिंत होकर अपने App को update कीजिये क्यूंकि इससे आपके App का मौजूदा change नहीं होगा, आपकी किसी भी setting पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा बस आपका App नए version में update हो जायेगा।
और App को update करने का फायदा ये है की आपको उस App का बेहतर अनुभव मिलेगा क्यूंकि सभी update के साथ company अपने App को improve करती रहती है और bugs को fix करती रहती है।
App kaise banaye
एक ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने software engineering किया हो उसके लिए App develop करना easy हो सकता है लेकिन उन्हें भी थोड़ा बहुत समस्या का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि कोई भी App develop करना बहुत आसान नहीं होता है ।
और यदि आपने software engineering नहीं की है लेकिन App develop करना चाहते हैं तो आपको coding यानि की computer programming language का ज्ञान होना चाहिए, फिर चाहे अपनें computer programming online सीखा हो या coaching से या किसी college से ये नहीं matter करता है।
बस ये matter करता है की आपको programming की कितनी अच्छी knowledge है, और इस कार्य के लिए जरूरी होता है की आपके पास उस App को develop करनें के लिए team हो क्योंकि individually किसी बेहतर App को develop करना और manage करना hard हो सकता है, हालाँकि starting individually कर सकते हैं और कुछ improvement होने पर team बना सकते हैं।
और App को develop करके एक .apk extension के साथ उस App के files को इकठ्ठा कर दिया जाता है और हालाँकि ये यानीं की .apk सिर्फ और सिर्फ android App का extension होता है, हालाँकि हो सकता है की आपनें कभी भी किसी भी android App के साथ apk extension ना देखा हो क्यूंकि जब playstore से App download किया जाता है तो वो directly install हो जाता है और Application package नहीं मिलता है लेकिन यदि आप किसी App को किसी बाहरी website से download करेंगे तो आपको उस App का package मिलेगा जिसे आपको अपने phone में manually install करना होगा।
App को install करने में सावधानी
App जितना useful होता है उतना ही अधिक नुकसानदायक भी साबित हो सकता है जब भी आप अपने phone में कोई App install करते हैं तो वो start होने के लिए additional अनुमति मांगता है जैसे की media access, camera access, contact access इत्यादि इसलिए आपको कोई भी App तभी use करना चाहिए जब आप sure हों की उस App को अनुमति देने पर आपको किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हालाँकि most Apps अनुमति पाने के बाद भी किसी भी user के किसी भी data का दुरूपयोग नहीं करते हैं लेकिन ठीक इन्हीं basis पर hacking/malware App भी होते हैं जोकि आपको easily hack कर सकते हैं।
जैसे की App अनुमति का एक example camera
मान लीजिये की आपनें कोई App install किया और वो App आपसे additional permissions के साथ साथ camera और mic की भी permission मांगता है तो उस App का owner बहुत ही आसानीं से आपके camera के जरिये देख सकता है की आप क्या कर रहे हैं आप कहाँ हैं जिस तरह से video call होती है ठीक उसी तरह से वो आपको जब तक चाहे देख सकता है फिर आप चाहे कहीं भी किसी भी परिस्थिति में हों।
आपकी बातचीत सुन सकता है और वो भी बिना आपकी जानकारी के, हालाँकि ऐसी हरकतें बड़े Apps नहीं करते हैं लेकिन छोटे Apps ऐसा करते हैं या नहीं कहना मुश्किल है, इसलिए कोई भी App install करने से पहले इस बारे में विचार करें और वही App install करें।
Google के Apps
किसी भी device को चलाने के लिए उसका एक operating system होता है और कोई भी ऐसा operating system बहुत अधिक grow नहीं हो सकता है जिसपर limited features हों, जोकि सिर्फ company द्वारा ही provide किया जाये, लेकिन smartphone के operating system ऐसे नहीं हैं बल्कि ये ऐसे operating system हैं जिनपर starting में तो features नहीं थे जिस वजह से इसे इस तरह से तैयार किया गया था की कोई भी व्यक्ति इस operating system के लिए program बना सके।
और android, mobile का सबसे ज्यादा popular operating system है, और android, google का operating system है चूंकि android google का product है जिस वजह से सभी android phones में google के कुछ App पहले से ही installed मिलते हैं फिर चाहे वो जिस भी company का phone हो और वो भी permanently installed होते हैं जिन्हें uninstall नहीं किया जा सकता है।
App banakar paise kaise kamaye
यदि आपको एंड्राइड एप्लीकेशन बना सकते हैं तो आप अपने एंड्रॉयड एप्लीकेशन पर विज्ञापन लगाकर काफी अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।
- Ebook Kya hai, Ebook ka full form kya hai
- Iphone Kya hai, iPhone ka full form kya hai
- IQ Kya hai, IQ ka full form kya hai
- Gmail Kya hai, Gmail ka full form kya hai
- Facebook Kya hai, FB ka full form kya hai
APP ka matlab kya hai
इस लेख में आपने सीखा App kya hai और App ka full form kya hai हमें उम्मीद है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।