जब से 7 वां वेतन आयोग चालू हुआ है तो सभी सरकारी नौकरियों के कर्मचारी की सैलरी में इजाफा हुआ है और 7 वां वेतन आयोग लगने के बाद एक कांस्टेबल का मूल वेतनमान 21700 रूपया है, constable ki salary kitni hoti hai.
वैसे तो सरकारी नौकरी कोई भी हो सब लोग उसकी सैलरी जानने के इच्छा रखते है.
- News reporter ki Salary kitni hoti hai
- Supervisor ka Vetan kitna hai
- Bharat me sabse jyada salary kiski hai
- TT ki Salary kitni hoti hai
वैसे तो आप लोग कांस्टेबल से भली भांति परचित होंगे की ये क्या होता है एक पुलिस कांस्टेबल का काम अपराधियों पर निगरानी रखना , अपने क्षेत्र के स्थानियों नागरिको के विवादों का निरक्षण करना और न्याय दिलाना इसके अलावा भी अपराधी को दंड देना या भेजना भी होता है।
Police constable salary 2022
जब से 7 वां वेतन आयोग चालू हुआ है तो सभी सरकारी नौकरियों के कर्मचारी की सैलरी में इजाफा हुआ है और 7 वां वेतन आयोग लगने के बाद एक कांस्टेबल का मूल वेतनमान 21700 रूपया है
हालंकि इसमें TA, DA, और HRA तथा अन्य भत्तों को शामिल करके एक कांस्टेबल की महीने की सैलरी 25000 रुपये से 40000 रुपये के बीच मिल जाती है यदि हम बात करे की DA कितना प्रतिशत मिलता है तो यह मूल वेतनमान यानिकि 21700 का 17 % मिलता है ऐसी प्रकार से HRA 8% और 16% मिलता है
कांस्टेबल की ट्रेनिंग के दौरान ज्यादा सैलरी नहीं मिलती है उस समय उनको मूल वेतन का लगभग आधा पैसा सैलरी के रूप में मिलता है ट्रेनिंग पूरी होने के बाद इनको पूरी सैलरी मिलने लगती है हर महीने
हालांकि कांस्टेबल की सैलरी सभी राज्यों में अलग अलग हो सकती है क्योंकि यह नौकरी राज्य सरकार के अंतर्गत आती है सभी राज्यों के लिए अपने अपने कांस्टेबल कर्मचारी नियुक्त किये जाते है
कांस्टेबल पद से यदि आपका प्रमोशन होता है तो उस दौरान आपकी सैलरी बढ़ जाएगी.
- Asha ki Salary kitni hoti hai
- Safai karmi ka Vetan kitna hai
- Forest guard ki Salary kitni hai
- Review officer ko kitna vetan milta hai
एक कांस्टेबल के सेवानिवृत होने के बाद कितना सैलरी मिलता है
कांस्टेबल के सेवानिवृत होने के बाद उनको न तो किसी प्रकार की सैलरी मिलती और न ही उनको पेंशन मिलती है हालंकि पहले रिटायर होने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों को पेंशन दिया जाता था लेकिन अब यह सिस्टम बदल गया अब पेंशन नहीं मिलता सेवानिवृत के समय जो कुछ मिलना रहता है उतना मिल जाता है बस।
Constable ki salary per month 2022
एक आर्टिकल में आपने सीखा Police constable salary 2022 हमें उम्मीद है ये जानकारी constable salary in up per month आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।