फेसबुक मैसेज कैसे डिलीट करें, Messenger ke message Kaise delete kare

यदि आप फेसबुक पर बहुत ज्यादा या फिर बहुत पर्सनल बातें करते हैं तो समय समय पर उनको डिलीट कर देना चाहिए। Facebook messages kaise delete kare, ताकि आपकी प्राइवेट चैट्स पूरी तरह से क्लियर रहें, अन्यथा यदि कभी कोई अन्य व्यक्ति आपके फेसबुक आईडी को एक्सेस कर लेता है। या फिर कोई हैकर आपके फेसबुक अकाउंट को हैक कर लेता है, तो शायद आपके चैट्स भी आपके लिए समस्या बन सकते हैं। इसलिए अपने सभी फेसबुक मैसेज समय समय पर डिलीट करते रहें।

Facebook message kaise delete kare

बहुत से लोग ऐसे है जो अपने Computer में ही Facebook चलाते है, Computer में Facebook से Chatting करने में बहुत मजा आता है। क्योंकि इसमें आपको फोन से बड़ी screen मिलती है, और टाइपिंग के लिए keyboard क्या आप भी Computer में अपना Facebook चलाते है। और उसमें दोस्तो के साथ Chatting करते है तो कभी कभी कुछ ऐसी बात होती है। जो उसमे से Delete करना पड़ता है समस्या तब आती है, जब आप Computer में Facebook massages नही Delete कर पा रहे है। Computer में Facebook Messages Delete करने के लिए आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।

Computer se Facebook message kaise delete kare

  1. Facebook open करें
  2. Messenger Option पर Click करेंMessage icon par click kare
  3. अब आपको उस friend के Message box पर Click करना है जिसके Message को आप Delete करना चाहते है
  4. मैसेज के पास three dot पर Click करें और remove Option पर Click करेंThree dot par click karke delete par click kare

Messenger ke message Kaise delete kare

Messenger का प्रयोग Message करने के लिए होता है, यह Facebook application का एक part है। जिसकी सहायता से आप Facebook में अपने दोस्तों के साथ बात कर सकते है, यदि आपने अपने फ़ोन में Facebook install कर रखा है, तो उसमे Message करने के लिए Messenger app की जरूरत पड़ेगी। बिना Messenger के आप Facebook पर अपने दोस्तों को Message नही कर सकते है, यदि आप Messenger से Facebook Messages को Delete करना चाहते है। तो आपको अपना Messenger को Open करना है, उसमे आपको सभी दोस्तों की list मिल जाएगी, जिसमें आपने उनसे Facebook पर Message से बात की है। आप जिस Friends का Message Delete करना चाहते है, उनके Message box पर Click करें। और तब उनका Message खुल जायेगा, अब आपको उसमे से जिन Messages को Delete करना है।

  1. अपने मैसेंजर में जाकर Message पर थोड़ा 2 second touch करके hold करें
  2. Remove पर Click करें

Facebook messenger ke sabhi message kaise delete kare

यदि आप फेसबुक मैसेंजर के किसी व्यक्ति से किए हुए चैट के सिर्फ कुछ मैसेज डिलीट करना चाहते हैं, तो उस मैसेज पर जाकर क्लिक करके उसे डिलीट कर सकते हैं। लेकिन यदि आप किसी व्यक्ति से हुई पूरी चैट को डिलीट करना चाहते हैं, तो उस व्यक्ति के मैसेज सेटिंग में जाकर कर सकते हैं।

  1. फेसबुक मैसेंजर खोलें
  2. उस व्यक्ति के चैट में जाएंगे जिसके सभी मैसेज डिलीट करना चाहते हैं
  3. राइट साइड में Info पर क्लिक करें Info button par click kare
  4. थ्री डॉट पर क्लिक करके delete conversation पर क्लिक करें Delete conversation par click kare
  5. Delete पर क्लिक करें Delete par click kare

आपके द्वारा चुने गए व्यक्ति और आपके बीच हुए कन्वर्सेशन पूरी तरह से डिलीट हो जाएंगे, लेकिन याद रहे कि ऐसा सिर्फ आपकी तरफ हुआ है। यानी कि आपके मैसेंजर के सभी मैसेज डिलीट हुए हैं, जबकि दूसरे व्यक्ति के तरफ सभी मैसेज बाकी होंगे। और यह इस बात पर निर्भर करता है, कि प्राप्त करता नहीं उस मैसेज को डिलीट किया है या नहीं।

Bina messenger ke Facebook message kaise delete kare

ज्यादातर लोग फेसबुक चैटिंग के लिए फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन फेसबुक मैसेंजर कोई एक पूरी तरह से अलग एप्लीकेशन नहीं है। बल्कि फेसबुक का ही एक हिस्सा है, जोकि मुख्य रूप से फेसबुक चैटिंग का विकल्प है। जिसके लिए एक एडिशनल एप्लीकेशन बना दिया गया है, और यदि आप चाहे तो फेसबुक मैसेंजर से चैटिंग कर सकते हैं। और उन सभी मैसेज को डिलीट नहीं कर सकते हैं, लेकिन यदि आप चाहें तो बिना मैसेंजर के भी मैसेज कर सकते हैं। और उन मैसेजेस को डिलीट भी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको facebook.com वेबसाइट पर जाना होगा। और अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा, और मैसेज पर क्लिक करके उस व्यक्ति के चैट पर क्लिक करना होगा। जिसमें मैसेज आप डिलीट करना चाहते हैं, और फिर आप मैसेज डिलीट कर पाएंगे।

Facebook message ko dono taraf se kaise delete kare

जब आप गलती से किसी भी व्यक्ति को कोई भी मैसेज भेज देते हैं, तो जितनी जल्दी हो सके उसे डिलीट कर दें। क्योंकि एक निश्चित समय के बाद दोनों तरफ से मैसेज डिलीट करने का विकल्प गायब हो जाता है।

  1. फेसबुक मैसेंजर खोलें और उस व्यक्ति के सेट में जाएं, जिसके मैसेज आप दोनों तरफ से डिलीट करना चाहते हैं
  2. उस मैसेज को टच करके होल्ड करें और more पर क्लिक करें
  3. Remove पर क्लिक करके unsend पर क्लिक करें

अब वह मैसेज दोनों तरफ से डिलीट हो जाएगा, लेकिन याद रहे कि यदि आपने उस व्यक्ति को कोई स्पैमिंग मैसेज भेजा है। या फिर कुछ भी ऐसा गलत भेजा है, जोकि फेसबुक की नीतियों का पालन नहीं करता है। और उस व्यक्ति को किसी प्रकार से नुकसान पहुंचा सकता है, और उस व्यक्ति ने आपको रिपोर्ट कर दिया है। तो भले ही आप मैसेज डिलीट कर दो लेकिन वह मैसेज रिपोर्ट के दौरान फेसबुक को फॉरवर्ड हो जाता है। और आप वहां से डिलीट नहीं कर सकते हैं, और यदि आपने फेसबुक की नीतियों का उल्लंघन किया था। तो हो सकता है कि फेसबुक आपके फेसबुक अकाउंट पर कुछ प्रतिबंध लागू कर दे या हो सकता है, कि आपके फेसबुक अकाउंट को डिलीट ही कर दे।

इस लेख में आपने सीखा Facebook messages kaise delete kare। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Facebook messages kaise delete kare। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।