फायरफॉक्स क्या है, Firefox kis desh ki company hai

मोजिला फायर फॉक्स दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा वेब ब्राउज़र है, जोकि कंप्यूटर मोबाइल और टेबलेट सभी डिवाइस इसके लिए अवेलेबल है। सभी वेबसाइट मोज़िला फायरफॉक्स कंपैटिबल रहती हैं। मोज़िला फायरफॉक्स ऐड फ्री वेब ब्राउजिंग का एक्सपीरियंस भी प्रोवाइड करता है। जिसके लिए सिर्फ एक एक्सटेंशन इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ती है। और उसके बाद आप किसी भी वेबसाइट पर विजिट करें, आपको विज्ञापन नहीं देखने को मिलेंगे, Firefox kya hai, Firefox kis desh ki company hai.

संस्थापक Dave Hyatt, Joe Hewitt and Blake Ross.
मालिक Netscape Communications Corporation
स्थापना वर्ष 2002
वेबसाइट Mozilla.org
अन्य विकल्प गूगल क्रोम, माइक्रोसॉफ्ट इज

firefox kya hai, Firefox kis desh ki company hai 

Mozilla Firefox kya hai

मोज़िला कंपनी द्वारा चलाए जाने वाला फायर फॉक्स एक वेब ब्राउज़र है। इसका इस्तेमाल आप वेबसाइट को ओपन करने और उनको इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं। मोज़िला फायरफॉक्स बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है।

  • kya hai, ka matlab kya hai
  • kya hai, ka matlab kya hai
  • kya hai, ka matlab kya hai
  • kya hai, ka matlab kya hai
  • kya hai, ka matlab kya hai

मोज़िला फायरफॉक्स के फीचर्स क्या क्या हैं

सर्च bar 

सर्च बॉक्स सभी वेब ब्राउज़र का एक डिफॉल्ट फीचर होता है, जिसपर क्लिक करके कोई भी कंटेंट सर्च किया जा सकता है। या किसी की वेबसाइट का ययूआरएल डालकर उस वेबसाइट को खोला जा सकता है।

Customized होमपेज 

मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर में आपको कई अलग-अलग कार्ड देखने को मिलेंगे। जैसे कि हाल ही में विजिट किए हुए वेब पेज बुकमार्क इत्यादि। आप चाहे तो इन्हें अपने अनुसार कस्टमर कर सकते हैं, किसी भी कार्य को फायरफॉक्स होम पेज से डिसएबल या इनेबल कर सकते हैं।

डिफॉल्ट सर्च इंजन 

जब आप किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करके इंटरनेट पर कुछ सर्च करते हैं, तो वह सर्च एक सर्च इंजन के माध्यम से किया जाता है। और सभी दे ब्राउज़र डिफॉल्ट सर्च इंजन के रूप में गूगल का विकल्प देते हैं। ठीक उसी तरह से मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर में भी आपको गूगल डिफॉल्ट सर्च इंजन मिलेगा। लेकिन यदि आप चाहें तो इसे बदलकर विंग या फिर या हो इत्यादि भी कर सकते हैं।

लॉगिन and पासवर्ड 

यह एक ऐसा विकल्प होता है, जिससे कि जब आप किसी भी वेबसाइट पर अपना लॉगइन क्रेडेंशियल डालकर लॉग इन करने का प्रयास करते हैं। तो ब्राउज़र आपके उस डिटेल को सेव कर लेता है, लेकिन ऐसा आप की परमिशन लेकर ही किया जाता है। और उसके बाद जब आप पुनः उस वेबसाइट पर लॉगइन करना चाहते हैं, तो मोज़िला फायरफॉक्स आपको सेव किया हुआ यूजरनेम और पासवर्ड सजेस्ट करेगा। जिससे कि आपको बार-बार अपना लॉगइन क्रैडेंशियल्स डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Https only

यह फायरफॉक्स का एक सुरक्षा मोड है, जोकि अपने उपयोगकर्ताओं को इंक्रिप्शन मोड वेब पेज को प्रदर्शित करता है। वैसे तो सभी वेबसाइट https का इस्तेमाल करती है। लेकिन यदि दुर्भाग्यवश कोई वेबसाइट https का इस्तेमाल नहीं कर रही होती है, तो फायरफॉक्स ऑटोमेटिक उस पेज पर https लागू कर देता है। जिससे कि वह वेब पेज आपके फायरफॉक्स ब्राउजर में https मोड़ नहीं खुलेगी।

एक्सटेंशन (add ons)

मोज़िला फायरफॉक्स अपने विभिन्न प्रकार के डिवाइस उपयोगकर्ताओं के लिए एक्सटेंशन का विकल्प प्रोवाइड करता है। जिसके जरिए फायरफॉक्स ब्राउजर में ढेरों फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि डिस्ट्रिक्ट ऑफ फायरफोर्स के लिए ज्यादा विकल्प मौजूद रहते हैं। जबकि मोबाइल फायरफॉक्स हमें बहुत ही सीमित एक्सटेंशन होते हैं।

डेस्कटॉप मोड

डेस्कटॉप कंपैटिबल वेबसाइट को इस्तेमाल करने के लिए फायर फॉक्स में डेस्कटॉप मोड का विकल्प दिया गया है। जिससे कि आप उन वेबसाइट्स को भी खोल सकते हैं जोकि सिर्फ डेस्कटॉप मोड में बेहतर परफॉर्म करती हैं। इसके लिए बस उपयोगकर्ता को उस पेज को खोलना होता है, और 3dot पर क्लिक करके 10 के टॉप साइट पर क्लिक करना होता है। और वह पेज डेस्कटॉप वेबसाइट में बदल जाता है।

हिस्ट्री

मोज़िला फायरफॉक्स अपने उपयोगकर्ताओं को हिस्ट्री का विकल्प देता है। जिससे कि आपके द्वारा उपयोग किए गए इंटरनेट के हिस्ट्री आपके ब्राउज़र में मौजूद रहती है। और यदि आप किसी वेबसाइट या पेज को फिर से ओपन करना चाहते हैं। तो डायरेक्ट आप अपने हिस्ट्री में जाकर उसे खोल सकते हैं। इसके लिए आपको पुनः सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

  • kya hai, ka matlab kya hai
  • kya hai, ka matlab kya hai
  • kya hai, ka matlab kya hai
  • kya hai, ka matlab kya hai
  • kya hai, ka matlab kya hai

फायरफॉक्स सिंकिंग

फायर फॉक्स सिंकिंग एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल के फायरफॉक्स को एक कर सकते हैं। फायरफॉक्स सिकिंग एक ऐसा फीचर है, जिसके एक्टिवेट हुआ है। पर आपके कंप्यूटर और मोबाइल का फायरफॉक्स का डाटा एक हो जाता है। उदाहरण के तौर पर यदि आप अपने कंप्यूटर के फायरफॉक्स में कोई डाटा सेव करते हैं, तो वह आपके मोबाइल ब्राउज़र में भी दिखाई देगा। और यदि आप मोबाइल में सेव करते हैं, तो आपके डेस्कटॉप फायरफॉक्स ब्राउजर में भी दिखाई देगा। आपके हिस्ट्री इत्यादि सभी चीजें सिंक हो जाएंगी।

Incognito tab

मुझे फायरफॉक्स अपने उपयोगकर्ताओं को इनकॉग्निटो टाइप का विकल्प देता है। जोकि प्राइवेट ब्राउजिंग की दृष्टि से इस्तेमाल किया जाता है, डिफॉल्टर उसे फायरफॉक्स ब्राउजर आपके हिस्ट्री को सेव करता है। और आपके द्वारा डाली गई जानकारियों को सेव करता है, जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर, डेबिट कार्ड नंबर, पासवर्ड इत्यादि। लेकिन जब आपसे करने की परमिशन देते हैं, तब लेकिन incognito tab के इस्तेमाल करने पर किसी भी प्रकार का ब्राउजिंग डाटा सेव नहीं किया जाएगा। इनकॉग्निटो तब का सबसे ज्यादा फायदा आपको तब मिल सकता है। जब आप ऐसे कांटेक्ट को इंटरनेट पर सर्च करते हैं, जोकि आप अन्य लोगों से छुपाना चाहते हैं।

मोज़िला लाइट और फुल वर्जन

फायरफॉक्स पर ब्राउज़र दो वर्जन में मौजूद है, यदि आपके डिवाइस में ज्यादा स्पेस नहीं है। तो आप लाइट वर्जन का फायरफॉक्स इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे कि आपके मोबाइल पर बहुत कम लोड पड़ेगा, लेकिन यदि आप ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस और फीचर्स चाहते हैं। तो आप फायर फॉक्स फुल वर्जन को इंस्टॉल कर सकते हैं।

Firefox kyun istemal kiya jata hai

फायर फॉक्स का इस्तेमाल इंटरनेट सर्फिंग के लिए किया जाता है, जिस तरह से आप गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। ठीक उसी तरह से फायरफॉक्स का इस्तेमाल करके इंटरनेट पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं, और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। और फायरफॉक्स ब्राउजर में भी डिफ़ॉल्ट रूप से सर्च इंजन गूगल ही दिया जाता है। क्योंकि गूगल दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले सर्च इंजन है, जो कि बेहतर परिणाम प्रोवाइड करता है।

Kya firefox chrome se behtar hai

हां फायरफक्स को गूगल क्रोम ब्राउजर के मुकाबले ज्यादा प्राइवेट और सुरक्षित माना जाता है, लेकिन गूगल क्रोम ब्राउजर में फायर फॉक्स के मुकाबले ज्यादा फीचर मौजूद होते हैं। और ज्यादा फास्ट काम करता है, भले ही फायरफॉक्स कितना भी सुरक्षित हो लेकिन दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला वेब ब्राउजर गूगल क्रोम है।

इस लेख में आपने सीखा Firefox kya hai और Firefox ka matlab kya hota hai in Hindi। हमें उम्मीद है ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा, यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Firefox kis desh ki company hai। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *