इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे डालें, instagram par story kaise dale with song

Story बहुत ही unique feature है, फिर चाहे वो whatsapp हो facebook हो या Instagram। Instagram par photo kaise upload kare, हालाँकि facebook, whatsapp पर हम कोई भी story डालते हैं, तो वो सिर्फ 24 hours के लिए रहता उसके बाद स्वतः delete हो जाता है। Instagram par story kaise dale.

उसी तरह Instagram पर भी हमें story का option मिलता है, लेकिन इसपर 24 hours का restriction नहीं है। Instagram और youtube story algorithm almost same है। Instagram पर डाले गए stories के लिए 24 hours का restriction नहीं है, जोकि बहुत अच्छी बात है।

Instagram par story kaise dale with song

और जहाँ तक बार है Instagram mobile users का तो उनके लिए Instagram story डालना बिलकुल आसान है। लेकिन laptop users के लिए ये थोड़ा hard हो सकता है।

क्यूंकि Instagram पर desktop users के लिए story डालनें का option मौजूद नहीं है। भले ही Instagram नें desktop users के लिए Instagram story post करनें का option ना दिया हो। लेकिन हम कुछ temporary methods का इस्तेमाल करके Instagram story post कर सकते हैं।

मोबाइल से इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे डालें

  1. Instagram Header section में आपको +your story का option मिलेगा उसपर click करें+ Your story par click kare
  2. अब camera open हो जायेगा, फोटो कैप्चर करे या फिर कैप्चर बटन को टच करके होल्ड करे वीडियो बनाएं या फिर गैलरी से फाइल चुनेंPhoto capture kare
  3. photo/video चुनने के बाद effects मिलेंगे, चाहें तो video को edit कर सकते हैं
  4. “Send to” button पर click करेंSend to par click kare
  5. Your story में “Share” button पर click करेंShare button par click kare

आप Instagram story डाल चुके हैं, और यदि आप चाहें तो अपनीं Instagram story को delete भी कर सकते हैं। या फिर चाहें तो कुछ लोगों को अपनीं Instagram story के लिए restrict भी कर सकते हैं। जिससे वो आपकी Instagram story को नहीं देख पाएंगे।

और हाँ अभी कोई भी आपकी Instagram story को share कर सकता है। यदि आप चाहते हैं की कोई भी आपकी Instagram story को ना share कर पाए तो यहाँ से बंद कर सकते हैं।

तो mobile Instagram users सीख चुके हैं की इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे लगाएं हैं। लेकिन dekstop users इन steps को follow करके Instagram story post नहीं कर सकते हैं।

भले ही आप desktop user हों लेकिन android emulator का इस्तेमाल करते हैं। तो आपके लिए भी उपर्युक्त process ही काम करेगी। क्यूंकि android emulator में भी Instagram same उसी तरह काम करता है।

और यदि आप dekstop user हैं। लेकिन emulator का इस्तेमाल नहीं करते हैं। बल्कि आप web browser में Instagram का इस्तेमाल करते हैं, तो इस process को follow करें।

कंप्यूटर से इंस्टाग्राम पर स्टोरी कैसे लगाएं

वैसे तो laptop से Instagram story डालने के कई सारे तरीके हैं। जैसे की inspect करके, या किसी mobile site का इस्तेमाल करके लेकिन ये सभी temporary methods हैं। इनसे आप Instagram को अच्छे से manage नहीं कर पाएंगे, लेकिन मैं आपको जो तरीका बतानें जा रहा हूँ। आप उसके जरिये अपने laptop से ही अपने Instagram account में story post कर पाएंगे। और अपने instargam account को अच्छे से manage भी कर पाएंगे।

Laptop से Instagram पर story डालनें के लिए हम इस्तेमाल करेंगे extension के लिए। definitely आप chrome का इस्तेमाल करते होंगे। क्यूंकि chrome काफी ज्यादा popular browser है।

तो हम laptop से Instagram पर story डालनें के लिए chrome का इस्तेमाल करेंगे। लेकिन यदि आपनें अपने laptop पर chrome install नहीं किया है, तो यहाँ से जानकारी प्राप्त करके अपने laptop में chrome install कर सकते हैं।

और यदि आप अपनें laptop में firefox use करते हैं, तो उसके जरिये भी आप अपनें Instagram account में story डाल सकते हैं। firefox में भी आपको ढेरों extension मिल जायेंगे।

  1. इस url पर जाएँ chrome.google.com
  2. Add to chrome पर click करके “Add extension” पर click करेंAdd to chrome par click kareAdd extension par click kare
  3. इस extension “App phone for Instagram” को pin करेंExtension pin kare
  4. उस extension पर click करें, अपना Instagram credential डालकर log in कर लेंInstagram phone extension par click kare
  5. story post करनें के लिए “+your story” पर click करके अपने computer से कोई photo/video चुनें
  6. Story post करनें के लिए “add to your story” पर click करें Add to your story par click kare

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे देखें

अपनीं Instagram story को देखना बहुत ही आसान है। story post करनें के बाद “Your story” पर click करें आपकी Instagram story दिखाई देगी।

इस लेख में आपने सीखा Instagram par story kaise dale। हमें उम्मीद है ये जानकारी instagram par story kaise dale आपके लिए उपयोगी साबित होगी।