नेवी के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए, Navy ke liye Minimum kitni Height chahiye

पुरुष की navy के लिए हाइट कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए जबकि महिला के लिए 152 सेंटीमीटर जरूरी होता है। Navy ke liye kitni height chahiye.

Indian navy weight जब बात नेवी की आती है तो हर वो व्यक्ति जिसकी उम्र 17- 18 के आस पास  मे है वो सभी लोग सोचते है कि मैं नेबी को जॉइन करूँ लेकिन कुछ लोगों को नेबी में जॉइन करने के लिए होने वाले मापदंडों के बारे में नही पता होता है उन्ही मापदंडों में हाइट भी आती है.

Indian Navy भारत में समुद्री सुरक्षा का काम करती है, मतलब हमारे देश में जोभी समुद्र है उनके बॉर्डर की देख रेख करती है, नेवी का मुख्य उद्देश्य ही यही है कि राष्ट्र की समुद्री सीमाओं की रक्षा करना है, और देश के अन्य सैन्य बलों के साथ मिलकर, युद्ध के दौरान भारत के क्षेत्र के लोगों को रक्षा करना।

Navy ke liye kitni height chahiye

अगर आप इंडियन नेवी को ज्वाइन करना चाहते है तो आपकी हाइट का पता होना चहिय क्योंकि जब आपकी हाइट नेवी के योग्य होगी तभी आप नेवी को ज्वाइन कर सकते है, navy में अगर महिला है तो उसके लिए अलग मापदंड होगा और अगर पुरुष है तो इसके लिए अलग मापदंड होगा।

नेवी में महिला के लिए हाइट

अगर आप एक महिला है और अगर आप नेवी को join करना चाहती है तो अगर आपको उम्र 18 वर्ष की है तो आपकी हाइट कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

नेवी में पुरुषों के लिए हाइट

अगर आप पुरुष है और आप navy join करना चाहते है तो अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है तो navy के लिए आपकी हाइट कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए

और अगर आपकी हाइट इतनी नहीं है तो आप navy में job की लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की जब आपकी उम्र 18 वर्ष हो तो आपकी हाइट 157 सेंटीमीटर होनी चाहिये तो बहुत से लोगों का ये भी प्रशन हो सकता है की अगर मेरी 18 से कम या ज्यादा है तो क्या हाइट में भी कोई अंतर होना चाहिये तो मै आपको बताना चाहूंगा की जी हाँ बिल्कुल अंतर होना चाहिए

navy के official website के माध्यम से navy का  हाइट मापदंड एक अलग ही तरह से किया जाता है, navy में हाइट का वजन और उम्र के हिसाब से selection होता है जैसे-

  • अगर आपकी उम्र 15 वर्ष है तो 165 सेंटीमीटर हाइट होनी चाहिए और आपका वजन 48 KG होना चाहिए
  • अगर आपकी उम्र 18 वर्ष है तो आपकी हाइट 180 सेंटीमीटर, और वजन 62KG होना चाहिए
  • अगर आपक उम्र 30 वर्ष है तो आपकी हाइट 175 सेंटीमीटर और वजन 65 KG होना चाहिए
  • अगर आपको उम्र 32 वर्ष है तो आपकी हाइट 175 सेंटीमीटर और वजन 64 KG होना चाहिए

नौसेना (Navy) भारतीय सेना का एक महत्वपूर्ण अंग होता है जो की देश को पानी के मार्गो और समुद्रो में होने वाले आक्रमणों से बचाती है, आये दिन कोई न कोई देश समुद्री मार्गों से भारत पर आक्रमण करते रहते है और हमारी इंडियन नेवी उन आक्रमणों से हमारी और हमारे देश की सुरक्षा प्रदान करती है।

इंडियन नेवी पांचवी सबसे बड़ी नौसेना है, भारतीय नौसेना उम्मीदवारों के लिए बहुत ही आकर्षक करियर के मौके देती है, हमारे युवा इंडियन नेवी को join करके अपने देश की सुरक्षा करते है और साथ ही साथ अपने कॅरिअर को भी बनाते है.

इंडियन नेवी एक लिखित परीक्षा के साथ शारीरिक परीक्षण और साक्षात्कार के जरिये भर्ती करती है, और उनकी क्षमता के अनुसार उन्हें काम देती है।

एक आर्टिकल में आपने सीखा minimum Height for Navy, Navy ke liye kitni height chahiye हमें उम्मीद है ये जानकारी Navy meaning in Hindi आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की NAVY ke liye kitni height chahiye। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।

5 thoughts on “नेवी के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए, Navy ke liye Minimum kitni Height chahiye”

  1. मेरी उम्र २० साल है और हाइट १६५cm है
    अब इंडियन नेवी के लिए मेरा वजन कितना होना चाहिए।

Comments are closed.