टीटी का फुल फॉर्म Travelling Ticket Examiner होता है और Travelling Ticket Examiner को हिंदी में यात्रा टिकट परीक्षक कहते है, और सातवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद इनकी सैलरी लगभग 20,200/-रुपये प्रति माह मिलती है, और साथ ही, 1900 ग्रेड पे भी मिलता है। TT ki salary kitni hoti hai per month 2023.
TT ki salary kitni hoti hai 2022
Travelling Ticket Examiner को शार्ट में ज्यादा तर लोग TT कहते है और जिसे यात्रा टिकट परीक्षक कहते हैं। इसे ज्यादातर टीटी के रूप में जानते हैं। टीटीई को Ticket checker के नाम से भी जाना जाता है। एक टीटीई का काम रेवले में यात्रा करने वाले यात्रियों की जाँच करना और टिकट चेक करना होता है, TT ki salary kitni hoti hai.
- Chaukidar ki Salary kitni hai 2023
- Asha worker Salary monthly detail 2023
- Safai karmi ka Vetan kitna hota hai
- Forest guard ki salary kitni hoti hai Salary
टीटी भारतीय रेलवे में एक कर्मचारी होता है और ये अलग अलग रेलवे स्टेशनों पर या ट्रेन में पदभार संभालते हैं, यदि यात्रा करते समय किसी यात्री के पास उचित यात्रा टिकट नहीं होता है तो टीटी उस यात्री का नया टिकट बनाता है या फिर उस पर जुर्माना लगाता है, एक टीटी काली वर्दी के साथ बैज पहचान पहनता है,और उसके नाम के साथ एक बैज लगाया जाता है. और यह भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा कैडर के नियंत्रण में काम करता है।
आमतौर पर एक TT छोटी दूरी के मामले में पूरी यात्रा के लिए लगभग 5-6 कोचों का प्रभारी होता है, और लंबी दूरी के लिए, एक नया टीटी बहुत सारी अलग अलग स्टेशनों पर पदभार संभालता है. TT की जिम्मेदारि होती है की कोच में मौजूद सभी यात्रियों के टिकटों को सत्यापित करना शामिल होता है जिससे यह मालूम किया जा सके कि कोई यात्री ट्रेन में उपलब्ध है या नहीं, रात के दौरान कोच को अंदर से लॉक करने के लिए, यात्री के मामले में प्राथमिक उपचार देने के लिए मेडिकल इमरजेंसी, वेटिंग लिस्ट में शामिल यात्रियों को सीटों का आवंटन, ऐसे यात्रियों को ठीक पर्ची दें जिनके पास टिकट नहीं है।
बहुत से लोगों का ये भी सवाल होता है की अगर मुझे TT की job चाहिए तो हमारी शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए, तो मै आपको बताना चाहूंगा की टीटीई बनने के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए, और उसमे भी लगभग 50% अंकों से ज्यादा आपका प्राप्तांक होना चाहिए इसके अलावा, Railway TTE पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार ने डिप्लोमा कोर्स, डिग्री की हो।
और साथ ही, टीटी बनने के लिए आवेदन करने वाला भारतीय नागरिक होना चाहिए। यह भी बता दें, की अभ्यर्थी किसी भी राज्य से रेलवे टीटी के लिए आवेदन कर सकता है।
और अगर मै TT बनने के उम्र की बात करूँ तो मै आपको बताना चाहूंगा की भारतीय रेलवे में टीटी बनने के लिए उम्र कम से कम 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और इसके अलावा, OBC वर्ग के लिए 3 वर्ष की छूट मिलती है और SC/ST श्रेणी के उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट दी जाती है, और साथ ही, एक्स सर्विसमैन को भी उम्र में छुट दी जाती है।
भारतीय रेलवे TT को join करने के लिए सबसे पहले आपको Written Exam देना होता है और जब आप Written Exam को पास कर लेते है तो फिर आपका Medical Examination, होता है और जब आप इन दोनों को कम्पलीट कर लेते है तो आप भारतीय रेलवे में TT बन पाते है।
- News reporter ki Salary kitni hoti hai
- Review officer ka Vetan kitna hota hai
- Bharat me sabse jyada Salary kiski hai
मै आपको बताना चाहूंगा की TT की परीक्षा में बहुविकल्पीय टाइप के कुल 120 प्रश्न होते हैं, जिसमे की , सामान्य जागरूकता, सामान्य बुद्धि, अंकगणित, सामान्य विज्ञान, विचार तार्किक, तकनीकी और रेलवे से संबंधित आदि विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं।
इस आर्टिकल में आपने सीखा TT ki salary kitni hoti hai हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी।