अधिकतर लोग यही गलती करते हैं की समय रहते समय की कीमत नहीं समझते हैं और बाद में कहते हैं की किस्मत ने साथ नहीं दिया, मेरी किस्मत खराब है, और दूसरों पर आरोप लगाते हैं, behtar bhavishya ke liye kya kare.
तो लेकिन सबसे पहले ये समझ लीजिए की किसी दूसरे पर आरोप लगाने से या अपनी किस्मत को दोष देने से कुछ नहीं होगा क्योंकि आप अपनें किस्मत और दूसरों को दोष देकर खुद को संतुष्ट कर लेंगे लेकिन इससे आपका career नहीं बनेगा, बल्कि किसी और को दोष देने के बजाय आपको ये सोचना चाहिए की आपको ऐसा क्या करना चाहिए जिससे की आपको खुद को improve कर सकें, अपना career बना सकें।
- Instagram Kya hai
- Online internet se paise Kaise kamaye
- Map Kya hai, Map ka matlab kya hota hai
- google paise Kaise kamata hai
- Pubg Kya hai, Pubg ka matlab kya hai
Mujhe kya karna chahiye bhavishya ke liye in Hindi
तो हम exactly तो ये नहीं कह सकते हैं की आपको क्या करना चाहिए लेकिन हां कुछ ideas दे सकते हैं जिससे आपको idea मिल जायेगा की आपको क्या करना चाहिए, क्योंकि हर किसी की life का लक्ष्य सफलता होती है और सफलता के बाद सभी जरूरतें पूरी हो जाती हैं तो हम बात करेंगे कुछ ऐसे points पर जोकि आपके career पर focus करेगा आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
तो ऐसे में हमारे पास दो options होते हैं, एक होता है job और दूसरा business, हालांकि इससे पहले study जरूरी होती है, इसलिए यदि अभी आप study कर रहे हैं तो अपना पूरा focus अपनी study पर दीजिए ताकि आप बेहतर knowledge हासिल कर सकें और आगे चलकर ये आपको आपकी job या business में help कर सके, और चाहें तो साथ में कुछ future plan भी कर सकते हैं।
हालांकि ऐसा कहीं नहीं लिखा है की सिर्फ study करने पर ही आप job हासिल कर पायेंगे या फिर business कर पायेंगे लेकिन हां बेहतर result के लिए study जरूरी है इसलिए study से हमेशा connected रहना चाहिए।
तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं की student life में हमें क्या करना चाहिए और फिर उसके बाद हम business/job achievement के बारे में जानेंगे ।
Behtar bhavishya ke liye kya karna chahiye
Student life
आपका सबसे पहला target होना चाहिए study, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है की study के अलावा आप कुछ और न करें बल्कि हम सुझाव देंगे की आप study के साथ साथ future plan, development इत्यादि के बारे में भी plan करें क्योंकि बहुत बड़े बड़े invention या कंपनियों की स्थापना किसी student के द्वारा ही की गई है इसलिए ये कहना उचित नहीं है की आपको student life में कुछ और नहीं करना चाहिए।
लेकिन इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए की उससे आपकी study पर ज्यादा effect ना पड़े, हां लेकिन यदि आपके पास कोई बेहतर plan है कोई business plan है, और आपको उसमें अच्छा result मिल रहा है तो, यदि आपको लगता है की इस कार्य से आप बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं तो आपको उस कार्य को महत्व देना चहिए, क्योंकि बेरोजगारी के समय में कोई भी अवसर गंवाना बिल्कुल भी उचित नहीं है और यदि आप ऐसा करते हैं तो हो सकता है की आगे चलकर आपको इसके लिए पछताना पड़े।
और अक्सर ऐसा देखा जाता है की 70% student, Student life का सदुपयोग नहीं करते हैं बल्कि घूमने और अन्य विभिन्न प्रकार की activities में अपना समय व्यतीत करते हैं और यदि वो अपनें student life का सदुपयोग करें, जैसे की study, और बाकी समय में, job plan, business, development इत्यादि तो शायद आगे चलकर उन्हें बेरोजगारी का सामना न करना पड़े।
तो आप खुद ही तय कर सकते है। की आपको क्या करना चाहिए, क्या आपके लिए बेकार में time व्यतीत करना उचित है कुछ हासिल करना, develop करना इत्यादि, और किस activity से आपको future में क्या मिलेगा।
लेकिन इस बात का भी ख्याल रखें की आपको सभी को manage करना है ना कि किसी के साथ समझौता करना, क्योंकि यदि आप student life में study को पूरी तरफ से छोड़ देते हैं और वो भी बिना कुछ हासिल किए, तो शायद ये आपके लिए थोड risky साबित हो सकता है क्योंकि आपने कुछ achieve भी नहीं किया है और study भी छोड़ देंगे तो ये उचित नहीं होगा।
इसलिए सभी चीजों को manage करना भी सीखना होगा, हालांकि यदि आप multiple task को handle करने का प्रयास करेंगे तो starting में आपको थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि अभी आपको उसकी आदत नहीं है लेकिन धीरे धीरे आप सभी चीजों को manage करना सीख जायेंगें, और बहुत ही आसानी से manage कर पायेंगे।
लेकिन मान लीजिए की यदि आप इस दौरान कुछ achieve नहीं कर पाते हैं तो भी कोई problem नहीं होगी क्योंकि आपने part time में कुछ achieve करने का प्रयास किया था और यदि आप सफल हो जाते हैं तो आप एक मिशाल भी बन जायेंगें की study के साथ साथ आपने बड़ी सफलता हासिल कर ली जोकि हर किसी के लिए मुश्किल होता है।
लेकिन चलिए हम एक situation मान लेते हैं की आप कुछ सफल नहीं हो पाते हैं तो कोई बात नहीं क्योंकि आपकी study तो चल ही रही है और सबसे जरूरी चीज की आपको इससे बहुत बडा experience मिलेगा, और आप अधिक mature हो जायेंगें और maturity आपको आपके अगले प्रयास में आपको सफलता की ओर ले जायेगी।
- Comment Kya hai, Comment ka matlab kya hota hai
- Gaon me kaun sa business kare
- Computer aur laptop me Kya antar hai
- khelkar paise Kaise kamaye
करियर
तो यदि आपकी study complete हो गई है तो आप अपना 100% अपने सपने को पूरा करने के लिए लगा सकते हैं क्योंकी study के बाद हर कोई चाहता है की उसे कोई अच्छी सी job मिले, लेकिन अधिकतार लोग इस task में भी fail हो जाते हैं कोई better job नहीं हासिल कर पाते हैं जिसकी वजह कहीं न कहीं वो खुद होते हैं।
लेकिन हां ये तो सच है कि job हासिल करने में source काफी ज्यादा matter करता है क्योंकि यदि आप किसी ऐसी company में कार्य करना चाहते हैं जिसमें आपका कोई relative job करता है तो आप बहुत ही आसानी से job पा सकते हैं लेकिन यदि आपकी कोई source नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं है की आपको job नहीं मिलेगा, बल्कि यदि आपमें काबिलियत है और जुनून है तो definitely आपको job मिलेगी।
हालांकि कई बार अच्छे खासे पढ़े लिखे लोग भी कोई better Job नहीं हासिल कर पाते हैं क्योंकि आबादी बहुत अधिक बढ़ रही है जिस वजह से competition बहुत अधिक बढ गया है लेकिन सबसे पहले ये बताइए की आप जिस job को हासिल करना चाहते हैं उसके लिए खुद को कितना अधिक prepare किया है।
यदि आप सिर्फ कुछ महीने preparation करके कोई job हासिल करना चाहते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं तो इसका मतलब ये नहीं है की आपको वो job नहीं मिलेगी, बल्कि आपको वो job मिलेगी बस आप अपने आप को उसके लिए prepare कीजिए, अब आप ये भी कह सकते हैं की सब कुछ preapre होने के बाद भी job nahin मिलती तो ये गलत है और चलिए इसको हम एक example से समझते हैं ।
जैसे की army की job
Army में ढेरों student भाग लेते हैं जिसका first test race होता है और एक बार में average 100 – 200 candidates को race के लिए उतारा जाता है लेकिन उसमें से सिर्फ कुछ candidates race में सफल हो पाते हैं, तो race से पहले तो सभी candidates यही कहते हैं की हम race के लिए पूरी तरह से prepared हैं लेकिन आखिर क्या वजह है की सिर्फ कुछ ही लोग race में सफल हो पाते हैं
और race में असफल होने के बाद लोगों को जो करना चाहिए वो नहीं करते हैं बल्कि कुछ ऐसा करते हैं जोकि उनकी असफलता का कारण बनती है और वो वजह है अपनी कमजोरी को छिपाना, सच्चाई का सामना न कर पाना, और हर किसी की ये कहानी होती है की वो race में असफल होने के बाद विभिन्न प्रकार की बातें करता है जबकि हकीकत ये होती है की वो उसके लिए पूरी तरह से ready नहीं था उसकी preparation में कमी थी।
और जब आप race में असफल होते हैं तो अपनी कमी को छुपाने और दूसरे पर आरोप लगाने के बजाय ये सोचिए की आपने क्या गलती की है ताकि आप उसे बेहतर कर सकें और अगले प्रयास में आप सफल हो सकें, ठीक इसी तरह से अन्य jobs के लिए आप example ले सकते हैं, तो हमारा यही कहना है की आप अपनी कमी को छुपाकर शेर मत बनिए बल्कि अपनी कमी पर focus कीजिए और उसमें सुधार कीजिए ताकि आप उस कमी को दूर कर सकें और एक बेहतर candidate बनकर job हासिल कर सकें।
हालांकि private sectors companies के rule govt jobs से अलग होते हैं लेकिन वहां भी आपको knowledge की जरूरत पड़ेगी so बस हम इतना ही कहना चाहेंगे की किसी सबसे पहले खुद की कमियों को fix कीजिए और जब कभी भी आप किसी भी job के लिए apply करें और हिस्सा लें तो असफल होने पर किसी दूसरे पर आरोप लगानें के बजाय इस बात पर focus करें की आपकी preparation में क्या कमी है और उसको बेहतर करने का प्रयास करें।
क्योंकि जब आप अपनी कमियों को छुपाएंगे और बातों के शेर बनेंगे तो आप अंदर से कमजोर ही रह जायेंगें इसलिए खुद को analyze कीजिए अपनी कमियों को दूर कीजिए।
Business के लिए
ये एक काफी बड़ा question है क्योंकि business एक सोचनीय तथ्य है, जोकि small से बड़ी सफलता दिला सकता है, क्योंकि business की कोई limit नहीं होती है आप जितना चाहें अपनें business को बढ़ा सकते हैं लेकिन business strategy सबसे ज्यादा matter करती है क्योंकि business तो बहुत लोग करते हैं लेकिन अधिक आगे वही बढ़ पाता है जोकि एक plan के साथ चलता है और बेहतर strategy बनाता है।
हम job के बजाय business ज्यादा recommend करते हैं क्योंकि business को हम मनचाहे तरीके से चला सकते हैं और कितना चाहें बढ़ा सकते हैं, business को study के साथ भी handle कर सकते हैं, क्योंकि इस time ढेरों online business मौजूद हैं जोकि students के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद हैं क्योंकि student अपनी study के साथ साथ online business को अपना सकते हैं और part time में online jobs के लिए plan बना सकते हैं और कार्य कर सकते हैं ।
जैसे की Blogging, Youtuber, Programming, freelancing, Affiliate market, Stock market, इत्यादि ।
यदि आप एक student हैं तो भी बहुत ही आसानी से अपनी study के साथ साथ इन online businesses को कर सकते हैं, सिर्फ student ही नहीं बल्कि कोई भी इन कार्यों को कर सकता है, हालांकि ये तो बात हो गई online business करनें की लेकिन यदि आप student life cross कर चुके हैं तो आप job या business ढूंढ रहे होंगे लेकिन हो सकता है लेकिन यदि आपकी job नहीं लगती है तो बड़ा question होता है की अब मुझे क्या करना चहिए क्योंकि रोजगार ना मिलना भी एक बड़ी समस्या है।
तो यदि आपके निरंतर प्रयासों के बाद भी आपको कोई job नहीं मिल रही है तो आप कोई business start कर सकते हैं, हैं हो सकता है आपका सपना कोई बड़ी job हासिल करनें का रहा हो और आप वो business करके नहीं हासिल कर सकते हैं लेकिन हां उससे ज्यादा बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं ।
मान लीजिए की यदि आप police की job करना चाहते हैं लेकिन आपको job नहीं मिल रही है तो कोई बात नहीं आप business कीजिए और यदि आपमें काबिलियत होगी तो एक दिन police वाले आपकी protection करेंगे, जी हां शुरुवात भले ही छोटी हो लेकिन यदि आपमेंय talent है तो एक छोटे business को बहुत बडा business बना सकते हैं ।
तो बस हम business के लिए सिर्फ इतना ही कहना चाहते हैं की यदि आपको ऐसा लग रहा है की अब आपके पास कोई रास्ता नहीं है तो गलत है आपके पास रास्ते ही रास्ते हैं बस जरूरत है किसी रास्ते पर चलने की और जब आप रास्ते पर चलने लगेंगे तो खुद ही आपको विभिन्न प्रकार के ideas मिलने लगेंगे, तो बस उस business की शुरुवात कीजिए जिसमें आपकी रुचि हो जोकि आप अन्य कार्यों के मुकाबले अधिक बेहतर तरीके से कर सकते हैं और ये बिल्कुल भी matter नहीं करता है की आप starting कितने amount से करते हैं
- email Kya
- Ghar baithe online paise Kaise kamaye
- Million Kya hai, Million ka matlab kya hota hai
- Google adsense se paise Kaise kamaye
- Password Kya hai, Password ka matlab kya hai
लेकिन मुनाफे के साथ साथ आपको हमेशा एक नए plan और strategy को अपनें business में शामिल करना होगा क्योंकि जिसका लालच खत्म हो जाता है उसका business उस level से ऊपर नहीं बाढ़ पता है इसलिए थोड़ा लालची बनिए (पैसों का लालची नहीं बल्कि सफलता का लालची, कुछ बड़ा करने का लालच, खुद को दुनियाभर में अच्छे rank पर देखने का लालच) और ये लालच आपमें जुनून पैदा करेगा और आपका जुनून आपको कभी भी थकने नहीं देगा।
इस आर्टिकल में आपने सीखा बेहतर कल के लिए (आपको) mujhe kya karna chahiye हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Behtar bhavishya ke liye kya karna chahiye। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।