यदि आपने अपने सभी मोबाइल नंबर को फोन में सेव कर रखा है, तो हम सुझाव देंगे कि अभी अपने मोबाइल नंबर को सिम कार्ड में ट्रांसफर करें।Phone se SIM me number kaise save kare, ताकि यह भी कभी भी आपका मोबाइल नंबर dead हो जाए, या आप अपने फोन को रिसेट करें या कोई भी समस्या हो जाए। तो आप अपने सिम कार्ड को किसी दूसरे फोन में इंसर्ट करके मोबाइल नंबर आसानी से हासिल कर सकें। और यदि हो सके तो आप अपने सभी कांटेक्ट नंबर को अपने जीमेल अकाउंट पर सेव करके रखें। क्योंकि मान लीजिए कि आपने अपने सिम कार्ड में सभी नंबर सेव करके रखे हैं, और यदि फोन खो जाए, तो फिर मोबाइल नंबर आपके फोन में है या सिम में इससे कोई भी मतलब नहीं होता है, आपके सभी कांटेक्ट नंबर खो जाएंगे। लेकिन यदि आपने जीमेल अकाउंट पर अपना मोबाइल नंबर सेव करके रखा है, तो किसी भी कंडीशन में आपके मोबाइल नंबर नहीं खोएंगे। आप किसी भी दूसरे मोबाइल नंबर में अपना जीमेल अकाउंट में डालकर अपने कांटेक्ट नंबर हासिल कर सकते हैं।
- Facebook number Kaise chhupaye
- Instagram ka mobile number Kaise change kare
- Facebook se kisi ka number Kaise nikale
- Ek phone me do whatever Kaise chalaye
Phone se SIM me number kaise move kare
- सबसे पहले अपने फोन के कांटेक्ट में जाएं और सेटिंग पर क्लिक करें
- कॉपी कॉन्टैक्ट्स पर क्लिक करें
- कॉपी फ्रॉम फोन पर क्लिक करें
- मोबाइल नंबर को सेलेक्ट करें जिन्हें आप फोन से सिम कार्ड में ट्रांसफर करना चाहते हैं, और यदि आप चाहे तो सिलेक्ट ऑल कर सकते हैं
- कॉपी पर क्लिक करें
- सिम 1 या सिम 2 पर क्लिक करें जिसमें आप नंबर कॉपी करना चाहते हैं
- ओके पर क्लिक करें
आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए सभी मोबाइल नंबर कॉपी होना स्टार्ट हो जाएंगे। और कुछ ही सेकंड में आपके सिम कार्ड में कॉपी हो जाएंगे। और उसके बाद आपको अपने फोन के सभी मोबाइल नंबर को डिलीट करना होगा। क्योंकि जब आप अपने फोन से सभी मोबाइल नंबर को अपनी सिम कार्ड में कॉपी करेंगे, तो सभी मोबाइल नंबर आपके कांटेक्ट में डबल हो जाएंगे। आपके फोन के जो नंबर होंगे आपको अपने उन्हें डिलीट करना है।
- अपने फोन के कोंटेक्ट में जाएं और सेटिंग पर क्लिक करें
- डिस्प्ले कांटेक्ट पर क्लिक करें
- अपने ईमेल और सिम कार्ड सभी से मार्क हटा दें और सिर्फ फोन पर मार्क रहने दें
- वापस अपने कांटेक्ट में जाकर एडिट पर क्लिक करें
- सेलेक्ट ऑल पर क्लिक करें
- डिलीट पर क्लिक करके डिलीट पर क्लिक करें
अब आपके फोन के सभी कांटेक्ट नंबर डिलीट हो जाएंगे, और आपको अपने कांटेक्ट की सेटिंग में जाकर डिस्प्ले सेटिंग में जाना है। और सभी को मार्क कर देना है, ताकि आपके फोन और सिम कार्ड और साथ ही साथ आपको जीमेल अकाउंट के मोबाइल नंबर भी दिखाए जाएं।
How to transfer contacts from one phone to another
यदि आप अपने पुराने फोन से अपने कांटेक्ट को नए फोन में ट्रांसफर करना चाहते हैं। तो इसके कई तरीके हैं जिनमें से दो तरीके यहां आ गए हैं, आपको जो भी तरीका पसंद आए उसे फॉलो कर सकते हैं ।
आप अपने सभी मोबाइल नंबर को फोन से सिम कार्ड में कॉपी कर लें। और उस सिम कार्ड को अपने मोबाइल से निकाल कर अपने नए मोबाइल में लगाएं। और वह सभी मोबाइल नंबर जो कि आपकी सिम कार्ड में थे, वह आपके नए फोन में दिखाई देने लगेंगे।
यदि आप चाहें तो अपने सभी मोबाइल नंबर को अपने जीमेल अकाउंट पर अपलोड कर सकते हैं। जिससे कि जब आप अपने नए मोबाइल में अपने जीमेल अकाउंट से लॉगिन करेंगे, तो आपके नए मोबाइल में आपके सभी मोबाइल नंबर ऑटोमेटिक आ जाएंगे।
सुझाव
वैसे तो आप अपने फोन के नंबर को किसी भी सिम कार्ड पर मूव कर सकते हैं, लेकिन हम आपको सुझाव देंगे कि आप अपने सभी मोबाइल नंबर को अपने जीमेल अकाउंट पर कॉपी कर ले। क्योंकि किसी भी कंडीशन में आपके जीमेल अकाउंट पर सेव आपका मोबाइल नंबर कभी भी खोएगा। हमेशा आप उसे हासिल कर सकते हैं। फिर आपका फोन आपके पास चाहे हो या ना हो आप कहीं दूर स्थान पर बैठे भी अपने उन सभी मोबाइल नंबर को आसानी से हासिल कर सकते हैं। बस आपके पास आपका जीमेल अकाउंट और पासवर्ड होना चाहिए।
- Phone me lock Kaise lagaye
- Email Kaise check kare
- Online padhai Kaise kare
- Whatsapp Kaise update kare
और एक स्थिति मान लीजिए कि यदि आपका मोबाइल खो जाता है, तो ऐसे में आपके फोन में से व मोबाइल नंबर तो खो जाता ही है। लेकिन यदि आपकी सिम कार्ड में भी नंबर सेव है तो वह भी खो जाता है। क्योंकि आपका सिम कार्ड भी आपके फोन के साथ ही रहता है, तो ऐसे में जब आप उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड चालू करवाते हैं। तो आपको आपके सिम कार्ड पर से भी नंबर नहीं मिलते हैं। लेकिन जब आप जीमेल अकाउंट पर सेव करते हैं, तो आपके मोबाइल नंबर हमेशा आपकी जीमेल अकाउंट पर सेव रहेंगे, फिर चाहे आपका मोबाइल खो जाए आपका सिम कार्ड खो जाए कुछ भी हो जाए। बस आपको अपने उन मोबाइल नंबर को हासिल करने के लिए किसी भी डिवाइस में अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन करना होगा, और आप उन सभी मोबाइल नंबर को हासिल कर पाएंगे।
इस लेख में आपने सीखा Phone ke number sim me kaise copy kare और phone se sim me number kaise copy kare। हमें उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। यदि आपको ये लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वो भी जानकारी हासिल कर सकें की Phone se SIM me mobile number kaise save kare। और यदि आपको इस लेख से रिलेटेड कोई समस्या है तो आप कमेंट में उस बारे में पूंछ सकते हैं, जल्द से जल्द रिप्लाई देने का प्रयास किया जाएगा।